APPLY CSC
नया जन सेवा केंद्र कैसे खोल सकते !!
सबसे पहले बात करते हैं कि आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए और आपके पास क्या क्या रिक्वायरमेंट होनी चाहिए सीएससी सेंटर खोलने के लिए और आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ता है
क्या योग्यताएं होनी चाहिए :-
आपको सीएससी CSC सेवा केंद्र लेने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है और इसके साथ आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना जरूरी है और आपको बेसिक इंग्लिश भी आना जरूरी हैI
कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं:-
यह सेवा पोर्टल पूरी तरह से निशुल्क है आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना हैI हो सकता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद थोड़ा वक्त लगे आपको आईडी पासवर्ड मिलने में लेकिन यह पूरी तरह निशुल्क हैI आपके पास में कुछ उपकरण होना आवश्यक है
CSC में उपयोग होने वाले उपकरण:-
अगर आप सीएससी CSC सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास एक दुकान होनी चाहिए और आपके पास एक लैपटॉप एक कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, कैमरा ,फिंगरप्रिंट स्केनर, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि डिवाइस होनी चाहिएI
सीएससी को लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया :-
आपको यह सीएससी पोर्टल लेने के लिए इस
वेबसाइट का उपयोग करना हैhttps://register.csc.gov.in/register
जहां पर जाकर के आपको आपका आधार नंबर
डालकर केवाईसी कराना है I
केवाईसी कराने के लिए आप अपने आधार पर
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं या तो फिंगरप्रिंट डिवाइस का भी उपयोग
कर सकते हैंI
उसके बाद में आपको एक फार्म दिखाई देगा उस फॉर्म को सही-सही भर कर
अपने शॉप
के अंदर और बाहर का फोटो और कैंसिल
चेक अपलोड करना है साथ ही साथ बैंक इनफार्मेशन भरनी है उसके साथ साथ आपको latitude and longitude को भी भरना हैI लेकिन ये क्या होता है उसके लिए मैंने एक अलग से ब्लॉक बनाया हैI नीचे लिंक पर जाकर देख सकते हैं फिर
फॉर्म सबमिट करना हैI
सबमिट करने के बाद आपको इंतजार करना
है आपकी ईमेल आईडी में आपका आईडी पासवर्ड भेज दिया जाएगा
आपको सीएससी
सेंटर लेने के लिए इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी
·
आपके पास में 100 से अधिक स्क्वेयर फ़ीट की एक दुकान होना चाहिएI
·
दूसरा आपके पास कम से कम दो कंप्यूटर होना अनिवार्य है
·
आपके पास पावर बैकअप लाइट बैकअप इनवर्टर होना अनिवार्य हैI
·
आपके पास दो प्रिंटर होना
अनिवार्य है
·
आपके पास अच्छी क्वालिटी का कंप्यूटर होना अनिवार्य है जिसकी रैम
कम से कम 1
जीबी से अधिक हो और हार्ड डिस्क 200 gb से अधिक हो
·
आपके पास में फिंगरप्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य है फिंगर प्रिंट
डिवाइस क्या होता है उसके लिए मैं नीचे बता दूंगा इस लिंक पर जाकर से खरीद सकते
हैं
- आपके पास में एक वेब कैमरा होना अनिवार्य
है अगर यदि नहीं है तो नीचे लिंक पर जाकर खरीद सकते हैंI
- आपके पास में अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट
होना अनिवार्य हैI
वस्तुएँ जिन्हें आप यहाँ से अच्छे दाम में खरीद सकते हैं
इन्हे भी देखें:
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦
और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.