zip फाइल क्या होती है ll जिप फाइल कैसे ओपन करते हैं ll winrar download free - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 8 नवंबर 2021

zip फाइल क्या होती है ll जिप फाइल कैसे ओपन करते हैं ll winrar download free


आज इस पोस्ट में हम इन टॉपिक पर बात करेंगे








👉Zip फाइल क्या होती है 

👉Zip फाइल का इस्तेमाल क्यों करते हैं

👉Zip फाइल कैसे बनाते हैं और इसे कैसे ओपन करते हैं

👉Winrar download free


Zip फाइल क्या होती है 

जिप फाइल कंप्यूटर का एक ऐसा प्रोग्राम है एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जोकि किसी भी फाइल फोल्डर वीडियोस को अपने अंदर आसानी से स्टोर करने की क्षमता रखती है और यह काफी सुरक्षित भी होती हैं जो कि आपके फाइल डाटा को सुरक्षित रखती है

Zip फाइल का इस्तेमाल क्यों करते हैं

फाइल में आप किसी भी सॉफ्टवेयर या मूवी को या  किसी भी बड़े डाक्यूमेंट्स को आप एक ही जगह कंप्रेस करके रख सकते हैं l आपने देखा होगा जो बड़ी मूवी होती हैं या बड़ी फाइल्स होती हैं वह अधिक स्पेस लेती हैं जिसके कारण उसे अपलोड करना और डाउनलोड करना दोनों में ही दिक्कत आती है  अगर यदि आपका मोबाइल डाटा बीच में बंद हो जाता है तो यह पुनः शुरू से डाउनलोड होना स्टार्ट करती हैं इसलिए फाइल का इस्तेमाल किया जाता है  l


                                       

Zip फाइल कैसे बनाते हैं और इसे कैसे ओपन करते हैं 

जिप फाइल के लिए आज मार्केट में काफी सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं l लेकिन मैं आज जिस सॉफ्टवेयर की बात करने वाला हूं वह  बहुत ही शानदार सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से जिसकी मदद से आप अपने कोई भी ऐसे डॉक्यूमेंट जैसे कि आप मेल करना चाहते हैं या उसे कहीं अपलोड करना चाहते हैं तो आप उसकी सिर्फ Zip फाइल बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं या फिर भी मेल कर सकते हैं 


Ex.

आपके पास में 10 गानों की लिस्ट है और आप उसे किसी को Mail करना चाह रहे हैं तो आपको एक-एक गाने अपलोड ना करके (आपको दसों गानों को एक ही फाइल में बना लेना है ) दसों गानों को एक फोल्डर में डालकर l उस फोल्डर को आपको Zip फाइल में कन्वर्ट कर लेना है जिससे कि आपको Mail  करने में अपलोड करने में आसानी होगी 

                                     


जो भी व्यक्ति उसे डाउनलोड करेगा तो तो वह इसे एक्सट्रैक्ट करके उस फोल्डर के अंदर के सभी गाने फाइल आसानी से निकाल सकता है l तो आप Winrar सॉफ्टवेयर की मदद से अपने फाइल को Zip में कन्वर्ट कर सकते हैं और  किसी भी जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट करके उसे आसानी से ओपन कर सकते हैं 

ज्यादातर इसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर बड़ी मूवीस या गानों को डाउनलोड करने में ही किया जाता है l


Winrar download free





यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा. उम्मीद करता हु की आपको ZIP File से संबधित सारी जानकारी मिल गई होगी. फिर भी अगर कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ कृपया इसे Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


ZIP File क्या है और कैसे बनाये?,ज़िप फाइल क्या है (What Is ZIP File in Hindi),ज़िप फाइल कैसे काम करती है, #Softwar #Zip File Kaise Banaye 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages