संबल कार्ड कैसे बनाएं - संबल कार्ड कितने दिन में बनता है - संबल कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं - संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करें - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

संबल कार्ड कैसे बनाएं - संबल कार्ड कितने दिन में बनता है - संबल कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं - संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करें

 संबल कार्ड कैसे बनाएं - संबल कार्ड कितने दिन में बनता है - संबल कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं - संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करें 



संबल कार्ड क्या है?

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 2018 में चालू की गई इस योजना का मतलब यह है कि मध्यप्रदेश के जितने भी मजदूर हैं उन्हें आर्थिक सहायता किसी भी दुर्घटना या फिर उनकी मृत्यु होने पर दी जाए यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है


संबल कार्ड में कितना पैसा मिलता है?

मजदूर के उपचार के लिए ₹5000 और सामान्य मृत्यु में 2,00,000 (दो लाख ) और दुर्घटना मृत्यु में ₹4,00,000 ( चार लाख ) इस योजना के अंतर्गत मजदूर के परिवार को दिए जाएंगे
संबल कार्ड किसका बनता है?

असंगठित मजदूर जोकि किसी भी कारखाने या फिर किसी भी अन्य दुकानों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं या फिर गरीबी रेखा से नीचे आते हैं वह सभी संबल कार्ड के लिए पात्र होंगे

संबल कार्ड बनाने में कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी 
  • मोबाइल नंबर
 इसके साथ कुछ अन्य जानकारी है जो कि आपको फॉर्म भरते वक्त आवश्यक रूप से देनी होगी



संबल कार्ड कैसे बनाते हैं ?

सबसे पहले नीचे 👇 लिंक पर क्लिक करके आपको इसकी वेबसाइट पर आ जाना है

   यहां क्लिक करें संबल कार्ड


1) आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं 👇

     यहां ऊपर आपको पंजीयन हेतु आवेदन करें पर क्लिक करना है





2) सदस्य समग्र आईडी नंबर और परिवार आईडी नंबर दर्ज करके नीचे कैप्चर कोर्ट को फील करके खोजें पर क्लिक करेंगे👇


3) अब पहले से ही अगर ekyc कंपलीट है तो आपके सामने आवेदक की सारी डिटेल्स Show हो जाएगी और उसका नाम ,एड्रेस, पता ,फोटो के साथ आपको यहां नजर आएगा आपको नीचे की और आना है 




4) आवेदक  के प्रकार :- में आवेदक किस कैटेगरी के अंतर्गत आ रहा है उसका चयन करना है असंगठित श्रमिक है तो हम यहां पर असंगठित श्रमिक का चयन करेंगे l अगर आवेदक कहीं काम करता है लेबर , श्रमिक में तो हम यहां पर असंगठित श्रमिक का चयन करेंगे l

नियोजन व्यवसाय :- में नीचे आपको काफी सारी कैटेगरी नजर आ जाएगी कि आवेदक क्या करता है तो वह किस कैटेगरी के अंतर्गत आ रहा है उसका चयन करेंगे 

आयकर दाता :- आवेदक आयकर दाता है या नहीं उसका चयन करेंगे 

भूमि की जानकारी :- पति-पत्नी में से किसी भी एक के पास 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि है या नहीं उसका चयन करेंगे 

सरकारी नौकरी की जानकारी :- पति-पत्नी में से कोई भी सरकारी नौकरी में है या नहीं उसका चयन करेंगे और मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे l

नीचे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी नाम समग्र आईडी जन्मतिथि के साथ आ रही है


5) तीनों ही बॉक्स को चेक मार्क ☑ करके आवेदन संरक्षित करें पर क्लिक करेंगे 👇


6) अब आपके यहां पर आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे👇





7) आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप दोबारा से होम पेज पर आएंगे और आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे👇




8) अब सदस्य समग्र आईडी नंबर और एप्लीकेशन नंबर जो आपको प्राप्त हुआ था उसे दर्ज करके सर्च पर क्लिक करेंगे👇




9) आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं कि अभी कहां तक वेरिफिकेशन हुआ है और कहां पेंडिंग में है👇



10) अगर आपका संभल कार्ड अप्रूव हो जाता है बन जाता है तो डाउनलोड करने के लिए आप होम पेज पर आएंगे हितग्राही पर क्लिक करेंगे नीचे सदस्य समग्र आईडी नंबर दर्ज करेंगे विवरण देखें पर क्लिक करेंगे👇



11) इसके बाद संबल कार्ड प्रिंट करें पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका संबल कार्ड नजर आ जाएगा इससे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं l





इस प्रकार से आप अपना संबल कार्ड बना सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं




अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l



और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages