Samagra Ekyc MP Online - एमपी ऑनलाइन से समग्र ekyc कैसे करें कितना कमीशन मिलेगा सारी जानकारी - समग्र ekyc कैसे करें? - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 16 अप्रैल 2023

Samagra Ekyc MP Online - एमपी ऑनलाइन से समग्र ekyc कैसे करें कितना कमीशन मिलेगा सारी जानकारी - समग्र ekyc कैसे करें?

 Samagra Ekyc MP Online - एमपी ऑनलाइन से समग्र ekyc कैसे करें कितना कमीशन मिलेगा सारी जानकारी - समग्र ekyc कैसे करें?




दोस्तों आपके मन में भी जरूर सवाल आता होगा कि फ्री समग्र ekyc करके भी पैसा कमाया जा सकता है ?  तो जी हां अगर यदि आप के पास में MO Online पोर्टल है तो आप MO Online पोर्टल के माध्यम से अच्छा खासा पैसा फ्री ekyc करके भी कमा सकते हैं l चलिए इसकी पूरी डिटेल से जानते हैं l


समग्र ekyc है क्या?

अगर यदि आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो आप ने अपने परिवार का समग्र आईडी जरूर बनवाया होगा और समग्र आईडी बनवाते वक्त या फिर समग्र आईडी बनवाने में आपने समग्र आईडी में लिस्टेड परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के अनुसार नाम और उम्र सारी जानकारी भी दी होगी l 

और जब आपकी या समग्र आईडी बनकर रेडी होगी तो आपके समग्र आईडी में नाम ,पता, वार्ड सभी आधार के अनुसार ही आया होगा और उसमें आधार उपलब्ध है या फिर आधार उपलब्ध नहीं है भी प्रत्येक सदस्य के नाम के आगे इसकी जानकारी भी दी होगी l


तो यही आधार उपलब्ध है और आधार उपलब्ध नहीं है इससे ही पता चलता है कि परिवार समग्र आईडी में किस सदस्य की ईकेवाईसी है या फिर नहीं है l अगर समग्र आईडी में सदस्य के नाम के आगे आधार उपलब्ध नहीं है लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि वह सदस्य की ekyc नहीं है और अगर यदि आधार उपलब्ध है लिखा आ रहा है तो इसका मतलब उसे सदस्य की ekyc है l


ekyc का मतलब होता है के किसी भी व्यक्ति की पूर्ण जानकारी जो कि एक यूनिक आईडी में मौजूद हो जिससे उस व्यक्ति की पूर्ण पहचान हो सके l जैसे कि भारत में लगभग हर एक व्यक्ति की यूनिक आईडी आधार कार्ड है जिसमें उसके फिंगरप्रिंट , आंखों की जानकारी , उस व्यक्ति का फोटो , उसका ऐड्रेस , पिन कोड सभी जानकारी उस आधार कार्ड में मौजूद होती है यानी कि वह कार्ड उसका यूनिक आईडी कार्ड कहलाता है l जो कि उस व्यक्ति का आइडेंटिटी दर्शाता है l


अब ऐसी यूनिक आईडी आईडेंटिटी कार्ड को आप अपनी पहचान के लिए या अपने बारे में डिटेल्स देने के लिए लगा सकते हैं जिसमें की आपकी सभी जानकारी पहले से ही मौजूद है l


अब अगर यदि आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में उस योजना के तहत आपको यानी कि आवेदक को अपनी संपूर्ण जानकारी उस योजना में देनी होती है l तो सबसे आसान तरीका होता है इसी यूनिक आईडी आपके इस योजना के तहत डॉक्यूमेंट से जोड़ दिया जाए जिससे कि आपके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके जो कि इस यूनिक आईडी में मौजूद है l 

2023 के पहले जो भी समग्र आईडी बनाई गई थी तो उनमें आधार कार्ड लिंक किए गए थे जिसके कारण समग्र आईडी में आधार उपलब्ध है दिखाया जा रहा था लेकिन किन्ही कारणों से अब सभी की समग्र आईडी से आधार कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं l अब ऐसे में हर एक व्यक्ति को स्वयं ही या फिर MP Online या फिर CSC सेंटर में जाकर समग्र आईडी ekyc करवाना अनिवार्य है l तभी वह किसी भी योजना का लाभ उठा सकेगा l


समग्र आईडी ekyc करवाना जरूरी क्यों है?

2023 के पहले जितनी भी समग्र आईडी में बनाई गई थी उसमें जिनके भी आधार कार्ड लिंक किए गए थे अब उन सभी के आधार कार्ड की जानकारी निरस्त कर दी गई है जिसके कारण उनकी समग्र आईडी में से प्रत्येक सदस्यों के आधार कार्ड की जानकारी मौजूद नहीं है तो इस कंडीशन में अब हर एक व्यक्ति को अपनी समग्र आईडी से अपना आधार कार्ड भी लिंक करवाना आवश्यक है और जब उनकी समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक हो जाता है तो वह यह ekyc कंपलीट मानी जाती है l ekyc कंप्लीट हो जाने की स्थिति में उस व्यक्ति के समग्र आईडी में नाम के आगे आधार उपलब्ध है  लिखा दिखाई देता है l


इसके अलावा उसे सदस्य की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिसके कारण वह सरकार की उस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है या नहीं वह भी पता लगाया जा सकता है और पात्र होने पर वह उस योजना का पूरी तरह से लाभ उठा सकता है l


आप तीन प्रकार से सामग्री केवाईसी कर सकते हैं


1) MP Online पोर्टल के माध्यम से 

2) CSC पोर्टल के माध्यम से 

3) या फिर स्वयं ही घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल से


MP Online या फिर CSC Portal के माध्यम से समग्र ekyc करते हैं तो आपको यहां पर कमीशन मिलता है और अगर यदि आप सिटीजन से करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं मिलता है l कमीशन प्राप्त करने के लिए आपके पास में MP Online या फिर CSC Portal होना अनिवार्य है l


समग्र ekyc का कितना कमीशन मिलता है?

काफी लोगों के मन में सवाल आता है कि फ्री में समग्र ekyc करके भी पैसे कमाए जा सकता है तो जी हां अगर यदि आप MP Online पोर्टल या CSC पोर्टल के माध्यम से समग्र ekyc करते हैं तो यहां पर आपको कमीशन मिलता है l

कमीशन की बात करें तो MP Online Portal में ₹18 प्रति समग्र ekyc का मिलता है और CSC पोर्टल में ₹15 प्रति समग्र ekyc  का मिलता है l लेकिन यह कमीशन आपको तुरंत नहीं दिया जाता है लाडली बहना योजना के तहत अभी किसी को भी कमीशन नहीं दिया गया है l ऐसा बताया जा रहा है कि यह कमीशन महीने के एंड में या फिर 3 से 6 महीने के बाद दिया जाएगा l लेकिन कमीशन जरूर दिया जाएगा जो कि आपके पोर्टल वॉलेट में दिया जाएगा जिस पोर्टल से भी आपने समग्र ekyc की है l सक्सेसफुल समग्र ekyc होने पर ही कमीशन दिया जाएगा l


(1+2) MP Online & Csc पोर्टल के माध्यम से 

MP Online & Csc पोर्टल के माध्यम से  ekyc करने के लिए आप नीचे वीडियो को देखकर समग्र ekyc कर सकते हैं l

👇👇 समग्र  ekyc  MP Online पोर्टल 👇👇




3) या फिर स्वयं ही घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल से

स्वयं ही घर बैठे ekyc करने के लिए आप नीचे वीडियो को देखकर समग्र ekyc कर सकते हैं l


समग्र ekyc करने के लिए सभी के शॉर्ट लिंक नीचे 👇 दिए गए हैं जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट ही उस पेज तक पहुंच सकते हैं l


👉 समग्र ekyc MP Online 

👉 समग्र ekyc CSC

👉 समग्र ekyc Citizen



दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l



और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages