अगर यदि आप अपने कंप्यूटर की स्लो स्पीड से काफी परेशान हैं और आपका कंप्यूटर बीच में रुक कर वर्क करता है या हैंग करता हैI तो उसके लिए आपको क्या करना चाहिए? आज हम उसका समाधान लेकर आए हैंI
जो प्रोसेस मैं आपको बताने जा रहा हूं यह डिपेंड करता है कि आप कौन सा सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैंI
जैसे- (windows xp,windows 7, windows 8, windows 10 )या उसके उपर का वर्ज़न सभी के लिए प्रोसेस एक जैस ही है करना है I सिर्फ और सिर्फ RUN ऑप्शन को खोजने का तरीका अलग है बाकी सब की प्रोसेस एक जैस ही है I चलिए हम जानते हैं
Difragment या Analyze करने से क्या होता है ? :-
कई बार हम अपने कंप्यूटर पर DATA रखते हैं और डिलीट करते हैं I ऐसा करने से डिलीट डाटा के बीच में स्पेस रह जाता है जिसकी वजह से सिस्टम स्लो हो जाता है I और Difragment या Analyze करने से स्पेस खत्म हो जाता है I जिसके वजह से आपका Computer काफी फास्ट हो जाता है
अगर यदि आप विंडोज windows xp या windows7 यूज करते हैं तो उसमें RUN बॉक्स में जाने का तरीका एक जैसा ही है I आप को स्टार्ट मैन्यू पर क्लिक करना है वहां पर RUN का बॉक्स इस प्रकार का दिखाई दे जाएगा उसे ओपन कर लेना है
Start → Run
दोस्तों आप सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Start मैन्यू के विकल्प में RUN बॉक्स मिल जाएगा I अगर यदि शॉर्टकट की बात करें तो आप सर्च करके जल्द ही उसे खोज सकते हैं I
अब अगर यदि आप windows 8, windows 10 वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आप Search ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से RUN बॉक्स ढूंढ सकते हैं I और जैसे ही आपको Run बॉक्स मिल जाता है Iअब आगे की प्रक्रिया सभी में एक जैसी ही है I
windows 8 Search🔻
windows 10 Search🔻
दोस्तों आप लोगों को यह 3 Trick जो ना बताने जा रहा हूं यह कर लेंगे तो आपका सिस्टम पहले से काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगा जब कभी भी आपको लगे कि आपका सिस्टम स्लो चल रहा है तो आप बीच-बीच में इस Trick का इस्तेमाल करके अपने काउंटर को फास्ट कर सकते हैं
1.
(A)→ सबसे पहले आपको RUN बॉक्स कर लेना है I उसके बाद आपको टाइप करना है TEMP फिर आप OK पर क्लिक करें अब आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें जो भी डाटा दिखाई दे रहा है उस सभी को Ctrl+A की सहायता से सिलेक्ट करके डिलीट कर दें I और जो भी फाइल डिलीट नहीं हो रही है उसे Skip कर दें या Try , continue क्लिक करके दोबारा कोशिश करें I अगर फिर भी डिलीट नहीं होती है तो उसे छोड़ देंI
अब इसी प्रकार (B) और (C) की प्रक्रिया भी करना है
(B)→ RUN बॉक्स में टाइप करना है %TEMP% फिर आप OK पर क्लिक करें I Ctrl+A की सहायता से सिलेक्ट करके सभी डिलीट कर दें I
फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करके करें
(C)→ RUN बॉक्स में टाइप करना है prefetch फिर आप OK पर क्लिक करें I Ctrl+A की सहायता से सिलेक्ट करके सभी डिलीट कर दें I
2 . अगर windows 8, windows 10 वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो नीचे अप्लिकेशन Icon पर राइट क्लिक करके चेक कर लेना है कोई भी फाइल बैकग्राउंड ओपन है या नहीं I अगर है तो उसपर राइट क्लिक करके उसे Remove Frome this list करें ऐसा करने से आपके जो भी बैकग्राउंड चल रहे कार्य हैं वह सभी बंद हो जाएंगे और कंप्यूटर काफी फास्ट हो जाएगा I आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं 🔻
3. अब आखिरी विकल्प जो आपको करना है Disk Difragment या Analyze
- आपको My Computer पर चले जाना है
- किसी भी एक ड्राइवर (C,D,E,F) पर राइट क्लिक करके Properties पर जाना है
अब मैं आपको (windows xp,windows 7, windows 8, windows 10 ) सभी के बारे में बताऊंगा यह
⇒windows xp , windows 7 के लिए
- उपर की विधि पूरी करने बाद यहां पर Tools का ऑप्शन दिखाई देगा उसे चयन करें Defragment Now मे क्लिक करें
- कोई भी डिस्क को सेलेक्ट करके Difragment या Analyze मे क्लिक करें I🔻🔻
⇒ windows 8, windows 10 My Computer → Disk Properties →Tools →Optimize →Analyze
- My Computer → Disk Properties के बाद
- यहां पर Tools का ऑप्शन दिखाई देगा उसे चयन करें फिर Optimize पर क्लिक करें I
- कोई भी Disk Drive को सेलेक्ट करें और Analyze पर क्लिक कर दें I
अब आप देखेंगे कि यहां पर Difragment या Analyze होने लगेगी I इसी प्रकार से सभी Drive को Difragment या Analyze कर लेना हैI
इस ट्रिक को करने के बाद आपका कंप्यूटर पहले से काफ़ी फास्ट हो जएगा I आप इसे रोज़ करें इससे आपका कंप्यूटर काफ़ी मेनटेन रहेगा I
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
computer ko fast kaise kare in hindi,windows 10 ko fast
kaise kare,computer ko fast
kaise kare windows 7,computer speed fast trick in
hindi,how to speed up
windows 10 in hindi,how to increase computer speed in
hindi,windows 10 ki
speed kaise badhaye,laptop slow chal
raha hai,computer ki
speed kitni hoti hai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.