सबसे पहले कुछ ऐसी जानकारी जो आपके लिए जानना बेहद आवश्यक है जिसकी मदद से आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन पाएंगे इसलिए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें.
दोस्त अगर यदि आप इस पोस्ट पर आए हैं तो जाहिर सी बात है कि आप सबसे ज्यादा पैसा 💰 कमाना चाहते हैं जो कि अब यह आपका सपना 💭 सच होने वाला है क्योंकि मैं आपको कुछ ऐसे छिपे राज इस पोस्ट पर बताने वाला हूं जो कि हर कोई नहीं जानता और जो भी से जानता है तो वह लाखों 💸 करोड़ों कमा रहा है और मैं यह बात अपने तक सीमित नहीं रखना चाहता हूं इसलिए मैं आपके सामने सभी सीक्रेट खोलना चाहता हूं पोस्ट बहुत इंपॉर्टेंट है एक-एक लाइन इसकी बहुत ही बारीकी से समझ कर पढ़ें तभी आप इसका लाभ ले पाएंगे l
दोस्तों आज इंटरनेट की दुनिया में सभी के पास में मोबाइल 📱 जरूर है और हर मोबाइल में लोग इंटरनेट इस्तेमाल जरूर कर रहे हैं कुछ लोग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और कुछ लोग उसे पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं l अब आप इन दोनों में से किस लिए इस्तेमाल कर रहे हैं यह आप बेहतर समझ सकते हैं l लेकिन अगर आपका मकसद इस से पैसा 💰 कमाना है तो आप किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए मैंने एक पोस्ट लिखा है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को अवश्य पढ़ें कि बिना पैसे लगाए 10 ऐसे कौन से काम है जो आप कर सकते हैं और लाखों करोड़ों कमा सकते हैं l
बिना पैसे लगाए लाखों 💰 कैसे कमाए
और इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके आपने Youtube चैनल बनाना तो सीख लिए हैं वह भी दूसरों को देख कर के कि वह इससे पैसे कमा रहा है तो मैं भी कमा सकता हूं l लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपने जिसे देख कर अपना YouTube चैनल बनाया है आपने सिर्फ उसका Youtube चैनल और उसकी कमाई देखी है लेकिन उसके क्या राज़ है कैसे वह इतनी ज्यादा कमाई कर रहा है किन-किन तरीकों से कर रहा है यह आप नहीं जानते तो कुल मिलाकर वह छुपे हुए राज़ आपको इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूं जो कि वह जानता है और लाखों करोड़ों कमा रहा है लेकिन आप अभी ₹1 भी नहीं कमा पा रहे हैं या कमा रहे हैं तो बहुत ही कम कमा रहे हैं l
दोस्तों में जब Youtube चैनल पर नया था तो मैं कोई भी वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर देता था मुझे ना ही उसका कोई तरीका पता था कि
- Youtube में वीडियो के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
- वीडियो कैसे बनाई जाती है
- वीडियो में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ ना जाए
- और साथ ही हमें दर्शकों को किस टाइप की वीडियोस देनी है
- और सबसे इंपोर्टेंट किस कैटेगरी के अंदर की वीडियोस हमें बनाना चाहिए
लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है और ना ही अब आप वीडियो बनाना रुक पाएंगे और ना ही आपका कोई चैनल अब डिलीट होगा अब मैं आपको एक टेक्निक बताने जा रहा हूं उसे जरूर फॉलो करें
आप अगर YouTube पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अंदर देखना होगा कि आप किस चीज में माहिर हैं किसी भी Youtuber को देख कर उसके जैसा चैनल बनाने की कोशिश कभी ना करें क्योंकि ऐसा करने पर आप हमेशा निराशा ही पाएंगे l क्योंकि सामने वाला अपने अंदर के टैलेंट को Youtube पर वीडियो बनाकर दिखा रहा है और आप उस के टैलेंट को कॉपी कर रहे हैं तो आप उससे बेहतर नहीं कर पाएंगे
अगर आप बेहतर Youtuber पर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को देखिए कि आपके अंदर वह कौन सी खूबी है जो कि आपको दूसरों से अलग बनाती है और उस खूबी को लोग देखना पसंद करेंगे क्योंकि एक ही प्रकार की कॉमेडी अगर यदि कोई शख्स करता है तो लोग कॉमेडी देखना बंद कर देते हैं l ठीक इसी प्रकार से अलग अलग तरह से वीडियो में बताने का तरीका दर्शकों को पसंद आता है दर्शक हमेशा कुछ नया देखना चाहता है वही पुराना घिसा-पिटा नहीं l
तो आपको अपने अंदर के टैलेंट को देखना है कि आप किस फील्ड में बेहतर है आप कॉमेडी में बेहतर है
- आप बिजनेस में बेहतर है
- आप टीचिंग में बेहतर है
- आप खेलने में बेहतर हैं
- आप एजुकेशन में बेहतर है
- आप बुक रीडर में बेहतर है
- आप हेल्थ के मामले में बेहतर हैं
- आप आर्ट के मामले में बेहतर है
- आप को घूमना पसंद हो सकता है
- आपको अच्छा गाना गाते आता होगा
- आपको गाना सुनना पसंद है
- आपको लिखना पसंद है
- आपको मूवी देखना पसंद है
- आपको गेम खेलना पसंद है
- आपको हंसी मजाक पसंद है ना जाने कितने प्रकार के छिपे टैलेंट आपके अंदर हो सकते हैं इनमें से ही किसी एक को पकड़कर आप उस पर वीडियो बना मारिए मैं यकीन दिलाता हूं आप उस चीज पर माहिर है तो आप उसमें सफल भी बहुत जल्दी होंगे और दर्शक आपको बहुत प्यार और सहयोग देंगे l
- किस हिसाब से वीडियो बना रहे हैं जैसे आप हर रोज वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे या हफ्ते में कुछ वीडियो अपलोड करेंगे या महीने में कुछ वीडियो अपलोड करेंगे
- लेकिन एक चीज का विशेष रूप से याद रहे आप जो भी वीडियो जिस दिन अपलोड करते हैं उसका टाइम हर रोज एक जैसा ही होना चाहिए ऐसा ना हो कि आप हर वीडियो का पब्लिश टाइम अलग अलग रखें क्योंकि जब आपका एक फिक्स दिन और एक फिक्स टाइम पर वीडियो पब्लिश होता है तो यूट्यूब का एल्गोरिदम उस चीज को कैच कर लेता है और उसी के अनुसार यूट्यूब पर जो भी ऑडियंस आती है तो उसी टाइम पर आने वाली ऑडियंस को वह आपके द्वारा दिए गए टाइम पर वीडियो सबसे पहले दिखाता है
- आपकी किस कैटेगरी की वीडियोस है उस कैटेगरी के दर्शक यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कब आते हैं इस चीज की जानकारी अगर आपको हो गई तो दर्शक जैसे ही Youtube ओपन करेगा तो सामने सबसे पहले आपकी वीडियो उसे नजर आएगी और वह आपकी वीडियो पर ही क्लिक करके उसे देखना पसंद करेगा इस तरह से आप अपने दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे Views और सब्सक्राइब भी
- आपको नेक्स्ट वीडियोस भी डालनी होगी और सबसे इंपॉर्टेंट टाइम का ख्याल रखना है कि किस टाइम पर आपको वीडियोस पब्लिश करना है
बेहद जरूरी याद रखने योग्य बातें :
- आप वीडियो एडिट करते हैं तो आप कोई भी फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि उस पर वाटर मार्क आने की वजह से आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं जिससे कि आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाएगा
- कोई भी म्यूजिक फोटो या वीडियो जो आप यूज कर रहे हैं वह पूरी तरह से फ्री होना चाहिए यानी NCR (नोन कॉपीराइट) होना चाहिए अगर आप किसी भी प्रकार का कॉपीराइट फोटो,वीडियो या म्यूजिक इस्तेमाल करते हैं तब भी आपको कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकता है और साथ में आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाएगा और आप इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपका चैनल भी डिलीट सस्पेंड कर दिया जाएगा l इन चीजों का विशेष रूप से याद रखना है जो कि ज्यादातर यूट्यूबर इसे भूल जाते हैं और काफी मेहनत करने के बाद उनका चैनल डिलीट कर दिया जाता है l
- Science and technology
- Comedy
- Film and animation
- Education
- Howto & style
- People and blogs
- Music
- Travel and events
- Gaming
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.