2022-23 में पैसे कमाने में आपकी मदद करने के लिए 10 passive income ideas - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

2022-23 में पैसे कमाने में आपकी मदद करने के लिए 10 passive income ideas

 




Passive income किसे कहते हैं ? What is Passive income

एक ऐसी इनकम या आय का एक ऐसा स्रोत जहां पर आप बिना काम किए इनकम जनरेट कर सकते हैं आपको शुरुआत में इस पर मेहनत करनी होती है फिर उसके बाद आप इसमें काम करें या ना करें लेकिन यह आपको हर रोज इनकम जनरेट करके देती रहती है इसे ही कहते हैं Passive income जहां पर आपको काम करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपके पास में पैसा आता रहता है ऐसे बहुत से Passive income के स्त्रोत हैं जिनके माध्यम से आप Passive income कर सकते हैं नीचे उनके बारे में एक-एक करके जानेंगे l

Passive income आप को एक्स्ट्रा इनकम करने में मददगार साबित होती है l एक तरफ लोग हर महीने थोड़ी-थोड़ी कमाई करने की कोशिश करते हैं और कुछ लोग हर रोज थोड़ी-थोड़ी कमाई करने की कोशिश करते हैं और जब अर्थव्यवस्था फैलती है तब उनकी वह थोड़ी-थोड़ी आए काम नहीं आती उस वक्त काम आती है यह passive income अगर आप अचानक बेरोजगार हो जाते हैं या फिर आप के ऊपर कोई ऐसी समस्या आ जाती है जब आप काम नहीं कर सकते तब यही passive income आपके लिए लगातार काम करती रहती है जिसकी मदद से आप अपनी हर जरूरतों को पूरा कर पाते हैं


इस पोस्ट में मैं आपको बिना पैसे की लागत और पैसे की लागत लगाकर काम करना इन दोनों के बारे में ही बताने वाला हूं l सबसे पहले हम बात करते हैं बिना पैसे लागत लगाएं कौन सा काम किया जा सकता है l

Passive income स्त्रोत:-


बिना पैसे लगाए किए जाने वाले कार्य


1. एक कोर्स बनाएं

आप कोई भी कार्य करते हैं या फिर आप स्टूडेंट हैं आपके अंदर कोई ना कोई एक ऐसी कला जरूर होगी जो आपको दूसरों से अलग बनाती है बस उस कला को जानकर आप एक कोर्स बनाइए और उसके बारे में संक्षिप्त से समझाइए क्योंकि आपके पास में जो कला है वह दुनिया में काफी लोग सीखना चाहते हैं और उन लोगों तक आप की कला किताबों के जरिए या तो ऑडियो बुक के जरिए उन तक पहुंचाने की कोशिश कीजिए और वहां से इनकम जनरेट कीजिए आपको एक ही बार बुक लिखनी है या ऑडियो बुक रिकॉर्ड करनी है लेकिन यह आपको हमेशा इनकम जनरेट करके देती रहेगी l

उदाहरण के तौर पर मैं अपनी बात करता हूं l मैं बुक लिखना चाहता हूं लेकिन मुझे कोई भी इसके बारे में जानकारी नहीं है l तो मुझे एक ऐसी बुक की जरूरत पड़ेगी जिस पर यह अच्छे से समझाया गया हो कि बुक लिखने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है और कैसे बुक लिखी जा सकती है l तो किसी ने इस पर पहले ही एक बुक लिख चुकी है कि बुक लिखने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है तो मैं उस बुक को खरीद लूंगा या फिर उसकी ऑडियोबुक सुन लूंगा l अब उस बुक में सभी जानकारी दी हुई है जिन्हें पढ़कर जानकर में एक अच्छा लेखक बन सकता हूं 

एक और उदाहरण देता हूं 
मैं बिना पैसे लगाए कमाई करना चाहता हूं लेकिन कैसे मुझे नहीं पता इसकी जानकारी हासिल करने के लिए मुझे इससे रिलेटेड कोई बुक की जरूरत होगी तो मैं ऐसे ही किसी बुक को खरीद लूंगा जहां से मुझे बिना पैसे लगाए कमाई करने के स्त्रोतों का पता चल जाएगा उन्हें पढ़कर आप कमाई का जरिया जान सकते हैं लेकिन उस बुक को किसी ने लिखा है और आपने इस बुक को खरीदा है l तो उस बुक को लिखने वाला एक ही बार मेहनत करके अब उस बुक के जरिए लाइफ टाइम इनकम कर रहा है इस प्रकार से आप भी अपना कोई एक कोर्स बनाकर उसे मार्केट में सेल कर सकते हैं l सेलिंग नहीं आती है तो उसके ऊपर आप कोई भी एक सेलिंग बुक खरीद सकते हैं कि सेल कैसे किया जाता है l

यह एक प्रकार की चेन है यहां पर आपको कुछ सीखने के लिए किसी दूसरे की आवश्यकता होगी और किसी दुसरे सख्स को कुछ सीखने के लिए आप की आवश्यकता होगी तो ऐसे यह चेंज चलती जाती है और आप भी इस चैन में शामिल होकर अच्छी कमाई कर सकते हैं l


2. ई-बुक लिखें

जैसा कि आज डिजिटल का जमाना है लोगों के हाथ में मोबाइल -टेबल -लैपटॉप भी होते हैं अब अगर किसी को किताब पढ़ने का समय नहीं हो तो वह अपने किसी भी स्थान पर अपने टाइम के मुताबिक उस किताब को अपने लैपटॉप / मोबाइल / टेबलेट पर पढ़ सकते हैं उसी बुक को जो आपके द्वारा लिखी गई है उसे पढ़ने के लिए वह आपसे ई-बुक खरीद सकते हैं और pdf के माध्यम से वह अपने लैपटॉप / मोबाइल / टेबलेट पर आसानी से पढ़ सकते हैं l

ई-बुक में आपको कम लागत में कम मेहनत में अधिक कमाई कर सकते हैं ऊपर पहले पॉइंट पर जो हमने बात की है वह किताब लिखकर उसे प्रिंट करके सेल करने की की है लेकिन ई-बुक में आपको एक बार लिखकर उसका PDF बनाकर उसे अलग-अलग प्लेटफार्म में सेल कर सकते हैं l तो यह ई-बुक कहलाती है यहां पर कम मेहनत में अधिक सेल जनरेट कर सकते हैं Selling के आज अलग-अलग माध्यम है 

उदाहरण के तौर पर

कई इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जैसे कि Amazon / Flipkart और भी अन्य प्लेटफार्म जहां पर इनकी अच्छी डिमांड देखी जा सकती है ऐसी जगह आप इसे सेल करके इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं 



3. Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) तो आज बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है यहां पर तो आप एक बार किसी भी कंपनी या फिर किसी प्रोडक्ट की लिंक जनरेट करके लाइफ टाइम बैठे-बैठे इनकम कर सकते हैं आज लगभग ज्यादातर युटयुबर्स और ब्लॉगर इसका उपयोग जरूर करते हैं उनमें से मैं भी एक हूं मैं भी affiliate marketing के जरिए अच्छा खासा पैसा जनरेट कर लेता हूं affiliate marketing क्या है पहले इसे जान लेते हैं l

अगर आप किसी भी कंपनी का कोई भी सामान सेल करवाते हैं या उसकी बिक्री करवाते हैं तो उस पर होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको भी दिया जाता है यानी कि कंपनी को जो भी फायदा हुआ है वह आप के जरिए हुआ है क्योंकि आपने उनका प्रोडक्ट सेल करवाया है तो कंपनी अपने प्रॉफिट में से आपको भी कुछ हिस्सा दे देती है इसे ही affiliate marketing कहा जाता है l 

एफिलिएट मार्केटिंग के ऊपर कई सारी किताबें और कई सारे फ्री वीडियोस कई सारे ब्लॉक्स लिखे जा चुके हैं मैंने भी अपने Imran Guru यूट्यूब चैनल पर इसकी बहुत सारी वीडियोस बनाई हुई है कि आप affiliate marketing कैसे कर सकते हैं l 

affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी कंपनी का जो कि affiliate प्रोग्राम देती है उसे ज्वाइन कर लेना है और उस कंपनी का जो भी प्रोडक्ट है उसकी लिंक बनाकर आप किसी भी सोशल मीडिया नेटवर्क या अपने फ्रेंड सर्कल में उसे शेयर कर सकते हैं अब कोई भी व्यक्ति अगर यदि आप की दी हुई लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उससे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको भी दे दिया जाता है और आज लगभग ना जाने कितनी सारी कंपनियां affiliate प्रोवाइड करा रही हैं तो आप अपने पसंदीदा कंपनियों के साथ जुड़कर affiliate अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट सेल करवा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं l
इसके लिए मेरे Imran Guru यूट्यूब चैनल पर जाकर विस्तार से वीडियो जरूर देखें लिंक आपको नीचे मिल जाएगा l






4. Sponsored posts on social media

आज लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री हैं बस आपको अपने हुनर के अनुसार वहां पर अपना टैलेंट दिखाना है और जनता को अपनी और आकर्षित करना है जितनी ज्यादा जनता आप की ओर आकर्षित होगी तब बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको Paid प्रमोशन के लिए अपने विज्ञापन देना स्टार्ट कर देंगे और अगर यदि आप अपने वीडियो / पोस्ट डाल कर उस कंपनी का प्रचार करते हैं तो कंपनी आपको मोटी रकम देती है तो आप यहां पर सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाए सकते हैं l सोशल मीडिया बेस्ट प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर आप इंस्टाग्राम / टिक टॉक / स्नैपचैट और भी अन्य प्लेटफार्म जहां से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं l 


5. ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाएं

सबसे ज्यादा आज लोग Blog और Youtube से पैसा कमा रहे हैं उनमें से मैं भी एक हूं और आप यह जो पोस्ट पढ़ रहे हैं यह ब्लॉग के माध्यम से पढ़ रहे हैं और मैं इसे अपनी वीडियो के माध्यम से भी Youtube पर शेयर करता हूं और वहां से भी अच्छा खासा पैसा कमाता हूं l तो यहां पर मेरे दो इनकम सोर्स हो जाते हैं एक ब्लोगर और दूसरा यूट्यूब तो आप Blog लिखकर दूसरों की मदद कर सकते हैं उन्हें जानकारी दे सकते हैं अपने ब्लॉग के माध्यम से और वहां पर दिखाए जा रहे विज्ञापन के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं l

ठीक इसी प्रकार से Youtube चैनल बनाकर वहां पर लोगों की कैसे मदद की जा सकती है उस पर वीडियो बनाकर वहां से भी Ads के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं l इंइन दोनों प्लेटफार्म में सिर्फ Ads के माध्यम से ही नहीं बल्कि अलग-अलग माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं l

जैसे- Sponsorship and affiliate marketing इनके जरिए भी आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं और यह दो आपकी एक्स्ट्रा इनकम होती हैं Sponsorship and affiliate marketing जो कि आपको इन्हीं प्लेटफार्म पर एक्स्ट्रा इनकम करके देती है l

ब्लॉग क्या है ब्लॉक कैसे लिखते हैं ब्लॉक अकाउंट कैसे बनाते हैं ? और साथ ही साथ Youtube क्या है Youtube अकाउंट कैसे बनाते हैं? मैंने अपने Imran Guru Youtube चैनल पर इसका विस्तार से पूरी जानकारी दी है अगर यदि आपको कुछ भी नहीं आता तो आप मेरे Imran Guru यूट्यूब चैनल पर जाकर सीख सकते हैं उसका लिंक मैं आपको नीचे दिए देता हूं l उस लिंक पर क्लिक करके आप इन दोनों के बारे में जान सकते हैं और सीख सकते हैं l



6. Online Products बेचें ( Sell Online Products )

अब तो जैसा कि आप लोग देख ही रहे होंगे आज हर कोई ऑफर में सामान खरीदना चाहता है और उस पर डिस्काउंट कूपन भी चाहता है और साथ ही साथ घर बैठे उसे प्राप्त करना चाहता है ऐसे में एक अच्छा स्त्रोत है ऑनलाइन सेलिंग का अब आप अपने प्रोडक्ट को सामने वाले की जरूरत के हिसाब से उसे घर बैठे ही उस तक पहुंचा सकते हैं l
आप यह काम अपने घर पर या फिर ऑफिस या गोदाम लेकर या शॉप से ही कर सकते हैं आप किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी कैटेगरी को पकड़ कर उस पर प्रोडक्ट लिस्ट करके अपना प्रॉफिट मार्जिन ऐड करके प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l 
मैं भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा लेता हूं अब आप सोचेंगे कि इसके लिए क्या करना होगा ? देखिए यहां दो प्रकार से आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं 
(1.) अपना खुद का वेबसाइट बनाकर या फिर (2.) पहले से ही जो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हैं वहां पर अपने प्रोडक्ट          लिस्ट करके l अगर आप अपना खुद का वेबसाइट बनाते हैं तो यहां पर आपको काफी खर्चा करना पड़ सकता है पहला तो वेबसाइट बनाने के लिए फिर उसे पब्लिसिटी करने के लिए क्योंकि जब तक आप की वेबसाइट को कोई पहचाने का नहीं तो ट्रस्ट कैसे करेगा और आप प्रोडक्ट कैसे Sell कर पाएंगे 
तो इसके लिए दूसरा विकल्प काफी काफी अच्छा है कि आप जो फेमस इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जैसे अमेजॉन /  फ्लिपकार्ट / मीशो इसी प्रकार के और भी अन्य प्लेटफार्म है जिस पर कस्टमर ट्रस्ट करते हैं उन पर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके उस पर आप अपना प्रोडक्ट कैटेगरी के अनुसार List कर सकते हैं और अपना प्रॉफिट मार्जिन ऐड करके पैसा कमा सकते हैं l
इसके बारे में पूरी डिटेल के लिए कई सारी फ्री वीडियोस और ब्लॉक लिखे जा चुके हैं मैंने भी अपने यूट्यूब चैनल Ecom Talk पर विस्तार से बताया है कि मैं कैसे प्रोडक्ट सेल करता हूं कैसे अकाउंट क्रिएट करना होता है और क्या क्या सावधानी बरतनी होती है l नीचे मेरे युटुब चैनल का लिंक भी आपको मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप मेरे युटुब चैनल Ecom Talk पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं l

7. Sell photography online

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा के फोटो भी सेल की जा सकती है क्या ? जी हां यहां पर आप फोटो और वीडियोस दोनों ही सेल कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम फोटो की बात कर रहे हैं अगर यदि आप एक फोटोग्राफर हैं आपको दिलचस्पी है फोटो क्लिक करने में तो आप यूनिक फोटो क्लिक कर सकते हैं जिस पर आपकी क्रिएटिविटी नजर आए और किस एंगल से किस तरह से कितनी सुंदर फोटो आप ले सकते हैं आप उस फोटो को क्लिक करके सुंदर बनाकर आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन फोटो सेल कर सकते हैं ठीक इसी तरह से आप वीडियो भी शूट करके Sell कर सकते हैं कुछ प्लेटफार्म की लिंक में नीचे दे रहा हूं जहां से आप फोटो Sell कर पाएंगे l

  1. Adobe Stock
  2. Canva
  3. Crestock
  4. Depositphotos
  5. Dreamstime
  6. Fotolia
  7. Freepik
  8. Getty Images
  9. Image Vortex
  10. iStock
  11. PhotosIndia
  12. Picxy
  13. Shutterstock
  14. Snapwire
  15. Stocksy
  16. Thinkstock
  17. Unsplash
  18. Vecteezy
  19. 123RF
  20.  500px


पैसे लगाकर किए जाने वाले कार्य



 8. Create an app

जैसा कि आज लोगों के हाथ में मोबाइल है और टाइम पास के लिए वह अपने मोबाइल पर गेम जरूर इंस्टॉल करते हैं तो आपको गेम से रिलेटेड या फिर कोई ऐसा एप्लीकेशन तैयार करना है जो लोग पसंद करें जैसे शॉर्ट वीडियोस या फिर गेमिंग इस टाइप के एप्लीकेशन बनाकर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l 

वह भी लाइफ टाइम दो प्रकार से इसमें पैसा कमाया जा सकता है एक तो फ्री देकर और दूसरा सेल करके  अगर यदि आप फ्री मैं ही इस ऐप को इस्तेमाल करने की परमिशन देते हैं तो आप इस पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं और आप किसी को सेल करते हैं यानी कि प्रीमियम सर्विस देते हैं तो आप बेचे जाने पर होने वाली कमाई के जरिए इसका फायदा उठा पाएंगे l

App से कमाई के लिए आपको एक App तैयार करना होगा फिर उसे आप प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं वहां से कोई भी इसे डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकता है और जब आपके डाउनलोड्स ज्यादा हो जाते हैं तब आप मोनेटाइजेशन के लिए अपील कर सकते हैं और जब आपका App मोनेटाइज हो जाता है तब आपको इस पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे और विज्ञापन से होने वाली कमाई आपकी स्वयं की कमाई होगी l

9. किराये की इनकम

अगर आपके पास में किसी भी प्रकार की एक्स्ट्रा प्रॉपर्टी है जैसे की जमीन या मकान या दुकान या फ्लैट तो आप उसे किराए पर देकर अच्छा खासा महीने का बैठे-बिठाए इनकम जनरेट कर सकते हैं आज काफी सारे लोगों के पास में खुद की प्रॉपर्टी नहीं है वह रेंट पर ही रहना पसंद करते हैं ऐसे में आप उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से रहे रेंट पर प्रॉपर्टी देकर उनकी मदद भी कर सकते हैं और अपना कमाई का जरिया भी बना सकते हैं l अगर जमीन दूर हो जहां रहवासी नहीं हो तो वहां पर आप गोदाम या वेयरहाउस बनाकर किसी को दे सकते हैं क्योंकि अक्सर आउट जमीनों में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है अगर रहवासी एरिया पर आपकी कोई प्रॉपर्टी है तो आप वहां पर मकान बनाकर किसी फैमिली को किराए से दे सकते हैं वहां से इनकम जनरेट कर सकते हैं दुकान है l दुकान को किराए से देखकर वहां से इनकम जनरेट कर सकते हैं l खेती किसानी की जमीन है तो उसे किराए से देखकर वहां से भी इनकम जनरेट कर सकते हैं या तो आज बड़ी-बड़ी कंपनियों को वेयरहाउस की जरूरत होती है जैसे Amazon / Flipkart और भी अन्य ऐसी बड़ी कंपनी है जो कि किराए की जमीनों पर अपना वेयरहाउस बनाती हैं और काफी ज्यादा किराया वह देती हैं तो वहां से आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं l

10. एक पार्किंग स्थान किराए पर लें


मैं जब कभी भी किसी मेट्रो सिटी पर जाता हूं तो वहां पर सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की होती है मेट्रो सिटी के अलावा अगर यदि मैं अपने शहर में भी बाजार के लिए जाता हूं तो वहां पर भी सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की होती है अब ऐसे में आपको कोई ऐसी जगह का चयन करके वहां की जमीन ले लेना है जहां पर पार्किंग आसानी से की जा सके l

अब आप चाहे तो टू व्हीलर यानी कि छोटे वाहनों के लिए पार्किंग कर सकते हैं या फिर बड़े वाहनों के लिए पार्किंग कर सकते हैं l मेट्रो सिटी की बात करें तो वहां पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग मैं काफी कमी देखी जा सकती है क्योंकि वाहन अधिक होते हैं पार्किंग कम होती है अब ऐसे में जिनके पास में पार्किंग की व्यवस्था है तो वह वहां पर अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो आपको आपके आसपास ऐसी जमीन देखनी है जहां पर लोग अपनी गाड़ी पार्किंग करने की जगह तलाश रहे हो l 

मैं अपनी एक बात बताता हूं मैं दिल्ली गया हुआ था वहां पर मुझे अपनी कार पार्क करने के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा था वहां पर मैंने कार पार्किंग ढूंढ कर कार पार्क करने के लिए एक पर्ची कटवाई और उसे जो अमाउंट मैंने पे किया वह ₹300 प्रतिदिन के हिसाब से था l अब आप सोच सकते हैं ₹300 पर डे के हिसाब से उसने लगभग 60 से 70 कार अपने पार्किंग में की हुई थी उसके दिन की इनकम कितनी हो सकती है l 
हां अगर यदि मंथली पास कोई व्यक्ति बनवा लेता है तो उसे रेंट कम देना पड़ता है लेकिन यह पास वहां के लोकल निवासियों के लिए होता है जिनके पास में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती है लेकिन अगर यदि कोई दुसरे शहर से आता है तो वह Per Day के हिसाब से कार पार्किंग का चार्ज देता है l तो कार पार्किंग की के जरिए आप महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं l






अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें




2022-23 में पैसे कमाने में आपकी मदद करने के लिए 10 passive income ideas,work at home, how to earn money sitting at home,how to start a business without investing money, how to earn money without investing money,घर बैठे पैसे कैसे कमाए?,बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे स्टार्ट करें,बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए,

फायदे की बात करूं तो सबसे बड़ा फायदा इसका यह है कि आपको कस्टमर का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है प्लेटफार्म खुद इतना एडवर्टाइज करता है कि कस्टमर आपके प्रोडक्ट तक दौड़े चले आते हैं और आपको अच्छी खासी इनकम प्लेटफार्म के जरिए हो जाती है आप इस काम को घर बैठे भी कर सकते हैं अगर आपके पास में शॉप नहीं है तो भी चलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages