क्या क्रेडिट कार्ड लेना सही है? ll कौन सा कार्ड है सबसे बहतर ll which is best credit card in india ll - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

क्या क्रेडिट कार्ड लेना सही है? ll कौन सा कार्ड है सबसे बहतर ll which is best credit card in india ll

 




क्रेडिट कार्ड क्या है?


Credit Card (क्रेडिट कार्ड) किसी भी प्रकार की शॉपिंग खरीदारी करने के लिए फंड उधार के तौर पर देता है l अब यह कितना पैसा उधार देता है यह आप किस कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं उस पर डिपेंड करता है कोई भी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपका फाइनेंशियल सिबिल स्कोर देखने के बाद ही यह तय करती है कि आपको Credit Card (क्रेडिट कार्ड) देना चाहिए भी या नहीं और अगर यदि हां तो इतने लिमिट तय की जानी है वह सभी Credit Card (क्रेडिट कार्ड) कंपनी ही तय करती है 


अगर यूजेस Credit Card (क्रेडिट कार्ड) के लिए अप्लाई करता है और उसका Credit Card (क्रेडिट कार्ड) बनकर जाता है तो वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकता है Iकहने का मतलब है कि वह ऑनलाइन खरीदारी भी इस Credit Card (क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से कर सकता है और उसे उधार ली गई राशि का भुगतान करने का समय सीमा तय करना होगा जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की पेनाल्टी चार्जेस ना लग सके आपको Credit Card (क्रेडिट कार्ड) की उधार ली गई राशि आपको तय किए गए समय सीमा में उसे पेमेंट करना होगा जिससे कि आपका आने चल फाइनेंशियल सिबिल स्कोर रिकॉर्ड मजबूत होगा और आपको दी गई राशि लिमिट भी बढ़ा दी जाएगी और आप अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण किसी के साथ भी शेयर ना करें I


सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का उपयोग करें :-

अगर यदि आपके पास किसी भी प्रकार का Credit Card (क्रेडिट कार्ड) है तो आप भारत में कैसे उपयोग कर सकते हैं इसके बारे में जाने 

अगर यदि आप फ्यूल खरीदते हैं और उसमें क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं आप फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ लेने के अलावा रिकॉर्ड पॉइंट ही पा सकते हैं l इसके अलावा फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, अपने ट्रैवल Credit Card (क्रेडिट कार्ड) का उपयोग करें l  गलत उपयोग करने से आपके रिवर्ट पॉइंट पर भी इसका असर पड़ सकता है l 


इमरजेंसी के दौरान पर्सनल लोन का विकल्प चुने:-

अगर कभी भी आपको इमरजेंसी मैं फाइनेंशियल प्रॉब्लम होती है तो आप बिना ब्याज के 90 दिनों तक पैसा उधार के तौर पर ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं l 


अपनी खरीदारी को EMI में बदलें :- 

अगर यदि आपके पास में Credit Card (क्रेडिट कार्ड) है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग EMI के थ्रू कर सकते हैं l इसमें आपकी EMI भी कम होगी और साथ ही साथ आपको Credit Card (क्रेडिट कार्ड) से कोई भी वस्तु खरीदने पर काफी सारे ऑफर के लाभ भी देखने को मिल सकते हैं l 

अगर यदि आप चाहते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट रिवॉर्ड पॉइंट लेने का सुनहरा मौका तो आपको ऑनलाइन खरीदारी Credit Card (क्रेडिट कार्ड) से ही करनी होगी l क्योंकि इस पर दुगना रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है और अपने रिवॉर्ड पॉइंट को आप रिडीम भी कर सकते हैं l जैसे की फ्लाइट टिकट, होटल टिकट बुकिंग, आदि पर छूट प्राप्त करें l पॉइंट को रिडीम भी कर सकते हैं शॉपिंग वाउचर, रिचार्ज वाउचर, यहां तक कि कैशबैक भी ले सकते हैं l


क्रेडिट कार्ड लेना सही है या नहीं :- 

अगर यदि आपको क्रेडिट कार्ड से खेलना आता है तो वह आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड 90 दिनों के लिए आपको राशि उधार के रूप में  दे देता है l और साथ ही साथ काफी सारे ऑफिस भी उस पर मिलते हैं l अगर यदि आपका काम ऐसा है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ अधिक (Travelयात्रा करना पसंद है l या फिर होटल बुकिंग या किसी भी प्रकार की शॉपिंग आप अधिक करते हैं l तो आपके लिए यह Credit Card (क्रेडिट कार्ड)  काफी लाभदायक साबित हो सकता है l तब ऐसी कंडीशन में आप इसे ले सकते हैं l

      अगर आप इन तीनों में से किसी भी कैटेगरी में नहीं आते जैसे कि आप ट्रेवल नहीं करते किसी भी प्रकार की ज्यादा होटल बुकिंग, ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते तब आपको यह बिल्कुल भी नहीं लेना है l क्योंकि इसका सालाना फीस (annual Charge) होता है l अगर यदि आप सभी सर्विसेस लेते हैं तो आपको सालाना फीस (annual Charge) देने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी l क्योंकि आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं lअगर यदि आप कोई भी सर्विस इसका लाभ नहीं ले रहे हैं और आप बेवजह उसका साल का खर्चा दे रहे हैं यह आपके लिए घाटे का सौदा होगा l  तब ऐसी कंडीशन में आपको Credit Card (क्रेडिट कार्ड) बिल्कुल भी नहीं लेना है l


कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना  बेहतर है :-

अगर यदि आप  Credit Card (क्रेडिट कार्ड) लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह ध्यान पर रखना जरूरी है कि आप जहां भी शॉपिंग करते हैं या कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उस जगह पर कौन-कौन से  Credit Card (क्रेडिट कार्ड) एक्सेप्ट होते हैं l और किन कार्ड में सबसे ज्यादा ऑफर्स मिलते हैं l तब आप अधिक लाभ वाले  Credit Card (क्रेडिट कार्ड) का ही चयन कीजिएl

 उदाहरण के तौर पर अगर यदि आप amazon, Flipkart  पर  Credit Card (क्रेडिट कार्ड) से कोई भी सामान खरीदते हैं तब आपको वहां पर गिने-चुने  Credit Card (क्रेडिट कार्ड) ही (Show) दिखाई देते हैं l और उनमें ही अच्छे ऑफर्स दिए जाते हैं l आप इसके लिए ऑनलाइन साइट जैसे amazon, Flipkart इसमें जाकर अभी प्रोडक्ट सिलेक्ट करकेCredit Card (क्रेडिट कार्ड) के ऑफर देख सकते हैं l और अपना पसंदीदा Credit Card (क्रेडिट कार्ड) अप्लाई कर सकते हैं l


👉क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यहाँ क्लिक करें l


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻



उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


    techguru4you,techguruforyou,best,review,HindiTechReviews,hindi,Reviews,creditcard information,credit card review,best credit cards 2021,bajaj credit card online apply,bajaj credit card,bajaj finserv credit card kaise banaye,bajaj ka credit card kaise banaye,online shopping credi,online shopping credit card emi,online shopping credit card,online shopping credit card payment,flipkart axis bank credit card apply,amazon shopping credit card

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages