photo बेचकर पैसे कमाओ - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

photo बेचकर पैसे कमाओ

 


दोस्तों अगर आप फोटोग्राफर है या फिर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है l तो आपके लिए यह  गुड न्यूज़ है अगर यदि आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो मैं आज आपको एक ऐसा प्लेटफार्म के बारे में बताने  जा रहा हूं आप ना सिर्फ अपनी खींची हुई फोटो फोटो लोगों को दिखा सकते हैं बल्कि उन फोटो से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं lअब आपकी कमाई आपके एक क्लिप पर है चलिए देरी न  करते हुए शुरू करते हैं l




मैं जिस प्लेटफार्म  के बारे में बात कर रहा हूं वह है shutterstock और आप इस प्लेटफार्म की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l सिर्फ फोटो ही नहीं अगर यदि आपको वीडियो ग्राफी में भी अच्छी पकड़ है आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से वीडियो बनाकर shutterstock पर अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l


क्या-क्या करना होगा :- 

सबसे पहले आपको shutterstock पर sing up करके अपना अकाउंट बना लेना है l अकाउंट बनाने के लिए आपका 

  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी 
 के द्वारा वेरिफिकेशन करवा लेना है वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको आपकी प्रोफाइल तैयार करनी है प्रोफाइल तैयार हो जाने के बाद आपको फोटो या वीडियो जो भी आप अपलोड करना चाहते हैं उसे पहले से ही रेडी करके रख लेना है और अपलोड करके आपको अप्रूवल का इंतजार करना है जब आप का वीडियो या फोटोअप्रूव्ड हो जाएगा  तब वहां आपका अकाउंट स्टेटस Show करने लगेगा l चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं लाइन बाय लाइन


1) नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आपको मर्चेंट अकाउंट पर आ जाना है


  • sign up या Get Started  पर क्लिक करें . 👇नीचे दिखाया गया है





2) अब आपको Join the community and start selling in seconds. फार्म को भरना है

  • आपका पूरा नाम 
  • जो  नाम आप अपने कस्टमर को दिखाना चाहते हैं 
  • Email ID
  •  पासवर्ड 
  • नीचे एग्री टर्म एंड कंडीशन बॉक्स पर चेक मार्क  करके Next पर क्लिक करें l👇नीचे दिखाया गया है



3) अब आपको ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त हुआ होगा उस पर क्लिक करके             वेरीफाई करें 👇नीचे दिखाया गया है




4) अब आपको कंट्री एवं परफेक्ट ऐड्रेस अच्छी तरह से भर देना है और नीचे बॉक्स पर चैकमार्क             करके Next पर क्लिक करना है  👇नीचे दिखाया गया है




5) अब आप सबसे पहले Go to your dashboard पर जाकर प्रोफाइल कंप्लीट करें l👇नीचे दिखाया गया है



6) प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है




7) अपनी सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से भरें 
  • अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करें 
  • अपनी वेबसाइट का URL चेक करें 
  • अपना टैगलाइन और अन्य जानकारियां भरें 
  • अपना सोशल मीडिया नेटवर्क पेज एवं वेबसाइट यूआरएल डालें 
  • एवं अपनी बायोग्राफी 2000 वर्ल्ड  के अंदर अपने अनुसार लिख सकते हैं save changes पर क्लिक करें  l 👇नीचे दिखाया गया है



8) Upload Content  पर क्लिक करें 👇नीचे दिखाया गया है



9)  आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली फोटो एवं वीडियो के साइज की जानकारी साझा करें
      Got it पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है







10)  Select multiple files पर क्लिक करके आपके द्वारा बनाई गई फोटो एवं वीडियो का चयन करें         और Next पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है





11) अब आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज या वीडियोस सबमिट कर दी गई है lbऔर यह अप्रूव के      लिए भेजी जा चुकी है lआपको इंतजार करना है इसके अप्रूव होने का अगर यदि आप की फोटो          और वीडियो का कंटेंट अच्छा होता है तो इसे अप्रूव्ड कर दिया जाएगा l और Live कर दिया 
    जाएगा आप इसे अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं l  





 अगर यदि कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस  के लिए आपकी इमेज या वीडियो को  डाउनलोड करता       है खरीदता है तो उसकी रकम आपको दी जाती है l आप इसकी पूरी जानकारी अपने डैशबोर्ड पर        देख सकते हैं और इस रकम को अपने बैंक खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं

उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


    Photo se paise kaise kamate hai, online image sale kaise kare, online photo sale karne ka tareeka, shutterstock ki poori jankari, how to sale my pictures online, how to sale photo, image sale,








    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages