Blogger के किसी भी Template से footer Credit remove करना सीखे
footer Credit remove करना सीखे
अगर आप ब्लॉग मे रेडीमेट फ्री Template का इस्तेमाल करते हैं I तो आपको सबसे नीचे Footer मे उस Credit website की लिंक और नाम मौजूद होता है जहाँ से आपने Template download की है I
अगर यदि आप उसे अलग करके अपनी website लिंक और अपना नाम देना चाहते हैं I तो उसके लिए मैं आज आपको कुछ आसान सा तरीका बताने जा रहा हूँ I उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगा
आपको पहले नीचे Download पर क्लिक करके स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लेनी है
imran
1) अब आप अपने website के footer पर जाएँ और Credit का कोई भी word कॉपी करलें
2) अब आप अपने blogger के theme मे जाएँ Edit Theme में जाएँ
👇
3) अब Ctrl+F दबाएँ
- और search बॉक्स मे Ctrl+V दबाएँ
- अब आपको footer दिखाई देगा
- अगर न दिखाई दे तो अप Search Box मे https: सर्च करते रहें आपको footer मिल जाएगा I
4) Footer मिलने के बाद आपको यहाँ उपर की ओर इस टाइप का text दिखाई दे रहा होगा आपको इसके नीचे 2 बार Enter करना है और नीचे आकर मेरे Text को paste कर देना है
5) आपको मेरी https://www.techguru4you.in/ की जगह अपना Web URL डाल देना है. और techguru4you नाम की जगह अपना वेब नाम डाल देना हैI
- अगर आप इसे Save करेंगे तो ये अभी Save नहीं होगा जब तक आप इसे Close नहीं करेंगे.
- Close करने के लिए आपको नीचे </div> के बाद Enter करना है और </div> लिखना है
- अब Save करने पर Save हो जाएगा
- अब आप अपना Website Refresh करें और नीचे देखें footer चेंज हो चुका होगा
👉 अपने ब्लॉग के लिए Privacy policy - terms & conditions - disclaimer पेज बनाना सीखें
👉 अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Domain कैसे खरीदते हैं सीखें
👉आप सभी को मिलेगा Adsense approval कैसे देखिए
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
how to remove footer credit,remove footer credit,footer credit,how to remove footer credit link from blogger,remove footer credit any blogger template,कीसी भी blogger template का credit remove करे,blogger template,footercredit,footer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.