कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 मई 2020

कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश

कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश, ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया






नवीनतम जानकारी :-  दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आप मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ लेना चाहते हैंIतो आपके घर में  शौचालय होना जरूरी है अगर घर में शौचालय नहीं है तो आप इस योजना का आवेदन नहीं कर सकते I सरकार ने यह नियम लागू कर दिया है अगर यदि आप  आवेदन करते हैं तो आपको शौचालय का फोटो और शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा और इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो मैंने नीचे आपको बताया है I
दोस्तों कन्या विवाह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही बेहतर योजना हैI  इस योजना के अंदर नए जोड़े को राशि और साथ में उपहार आइटम प्रदान किए जाते हैं इस योजना में विधवा और तलाकशुदा लोगों को भी लाभ दिया जाता है

नोट:- अभी इस योजना को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से जाना जाता है लेकिन पहले इस योजना को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम से जाना जाता था।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश

उद्देश्य :- दोस्तों इस योजना के तहत बेटियों की शादी जो में रुकावट आने वाली समस्या को दूर करने के लिए किया गया है जून के गरीबी में गुजारा करने वाले पीड़ित परिवार शादी नहीं करवा सकते थे Iलेकिन इस योजना के तहत अब सरकार इनकी शादी का खर्चा उठा रही है और साथ ही उन्हें पैसा भी मुहैया करा रही है इस योजना का मतलब समाज में सभी वर्ग चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम या किसी अन्य समाज के जोड़ों की शादी को सफल बनाना है।



इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं जैसे
योजना के लिए पात्रता: – 


  1.  आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए 
  2.  लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लड़के की उम्र उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 
  3. कन्या और कन्या के माता-पिता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हो या उसके लिए जरूरतमंद हो I
  4.  समग्र पोर्टल पर परिवार के साथ साथ लड़की का पंजीयन होना अनिवार्य है।

 कन्या विवाह योजना का लाभ:- इस योजना के तहत कई सारे लाभ दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं I
  1. कन्या के जीवन की खुशहाली के लिए एवं गृहस्ती की शुरुआत करने के लिए ₹17000 की राशि उसके अकाउंट मे चेक के माध्यम से कन्या को दी जाती है।
  2. विवाह में आने वाली आवश्यक सामग्री( कपड़े, बिछिया ,पायजेब {चांदी के}, और बर्तन के लिए ₹5000 दिए जाते हैं।
  3. और विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण निकाय को ₹3000 की सहायता राशि दी जाती है।
  4. योजना के तहत कन्या को एक मोबाइल फोन या फिर उसकी रकम जो कि ₹3000 है वह चेक के द्वारा दी जाएगी और कन्या को उसका सत्यापन करना होगा

योजना (MukhyaMantri Kanya Vivah Yojana) के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

कन्या योजना का लाभ लेने के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं Iऑनलाइन या ऑफलाइन अगर यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत जनपद में फॉर्म प्राप्त करके और उसे भरकर वहां जमा कर देना हैI अगर यदि आप शहरवासी हैं तो आपको नगर निगम नगर पालिका से फॉर्म लेकर उसे सही-सही भर कर आवश्यक दस्तावेज के साथ में जमा कर देना हैI अधिकारी से बात भी कर लेना Iअगर यदि आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो आप नजदीकी एमपी ऑनलाइन(MP Online) जा कर भी इस फॉर्म को भर सकते हैं I अधिकारियों की जानकारी नीचे दी गई है


  • ग्रामीण क्षेत्र :- मुखय कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत
  • शहरी क्षेत्र :- आयुक्त, नगर निगम मुखय नगर पालिका अधिकारी









मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया

  1. इस लिंक (http://vivah.samagra.gov.in/Default.html) से समग्र विवाह पोर्टल पर जाए।







  •  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पर क्लिक करें।
  • आपके सामने विवाह योजना का  फॉर्म खुल जाएगा।
  • सभी जाकरी को अच्छे से भरें।
  • फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सफलता पूर्वक भरने के बाद आपके मोबाइल मे मेसेज भेज दिया जाएगा।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
  • समग्र कोड । श्रमिक वर्ग के अंतर्गत पंजीयन का कार्ड।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राही हेतु बी.पी.एल.(B.P.L.)का कार्ड (केवल कन्या आवेदक के लिए)
  1. विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तलाक़ शुदा होने की स्थिति में न्यायालयीन आदेश एवं आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का वॉटर आई डी कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. इन्कम सर्टिफिकेट


उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी Iऔर अगर यदि आपका इससे संबंधित कोई सुझाव यह समस्या है तो कमेंट में जरूर बताइए मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा ।


अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


marriage scheme in mp,mp govt scheme for girl marriage,girl marriage scheme in india,government scheme for girl marriage,indian girl marriage grant scheme,welfare schemes of mp govt,m.p. gov in login,haryana govt schemes for girl child,mukhyamantri kanyadan yojna mp online registration 2020,mukhyamantri kanyadan yojna mp in hindi pdf,kanyadan yojna ki jankari,vivah.samagra.gov.in mp,mukhyamantri kanyadan yojna documents,pradhanmantri kanyadan yojna 2019,kanya vivah yojana bihar online form 2020,pradhanmantri kanyadan yojna online,Page navigation,MukhyaMantri Kanya Vivah Yojana, Madhya Pradesh 2018- 19 CM Kanyadan Yojana Form, Download आवेदन पत्र Application Form मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना, Document list MP Mukhya Mantri Kanya Vivah Nikah Yojana  2019, मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना मध्य प्रदेश,MukhyaMantri Kanya Vivah Yojana









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages