गूगल ऐडसेंस क्या होता है
दोस्तों गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति जिसने कि ब्लॉक , यूट्यूब या वेबसाइट अपनी बनाई हुई है और उसमे किसी भी कंपनी का विज्ञापन लगाकर प्रचार-प्रसार करके उससे पैसा कमाना चाहता है तो वह काम में ऐडसेंस के थ्रू ही कर सकता है
ऐडसेंस अकाउंट के लिए क्या करना होगा :-
दोस्तों ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आप लोगों के पास सबसे पहले ईमेल आईडी होना अनिवार्य है और उसी ईमेल आईडी से आपको डिसाइड करना है कि आप गूगल ऐडसेंस किस प्लेटफार्म के लिए बनाना चाहते हैं आप अपनी वेबसाइट के लिए बनाना चाहते हैं या तो फिर आप एक ब्लॉगर हैं ब्लॉग में लगाना चाहते हैं या तो फिर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं जिसे कि हम युटयुबर के नाम से जानते हैं आप उसमे google ads विज्ञापन लगाना चाहते हैं अगर आप तीनों में ही विज्ञापन लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले तीनों प्लेटफार्म में आपको अच्छा खासा ट्रैफिक लेकर आना होगा उसके बाद आपको ऐडसेंस लिए अप्रूवल करना होगा
ऐडसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें :-
गूगल ऐडसेंस की अप्लाई करना काफी आसान है जैसे कि आपको मैंने बताया आपके पास में एक ईमेल आईडी होनी चाहिए उसी ईमेल आईडी से आपको गूगल ऐडसेंस की वेबसाइट में जाना है और वहां से आपको आपकी वेबसाइट का यूआरएल और वहां पर पूछे जा रहे कुछ विकल्पों को भरकर आप अपना ऐडसेंस आईडी बना सकते हैं और फिर वहां पर आपको कोड दिया जाएगा उसको उसको आपको अपने प्लेटफार्म से लिंक करना है अर्थात जोड़ना अनिवार्य है जिससे कि google ads उसे पहचान सके उससे इस प्लेटफार्म में अपने एडवर्टाइज देने हैं और जैसे-जैसे आपके प्लेटफार्म में वेबसाइट मैं एडवर्टाइजमेंट चलते जाएंगे तो आप उससे टर्निंग करते जाएंगे
पैसे कैसे कमाते हैं
सबसे पहले कोई भी विज्ञापनदाता को अपना प्रसार प्रचार करने के लिए वह पब्लिक इसे की ऑडियंस कहा जाता है वह उस तक अपने प्रोडक्ट को पहुचने के लिए किसी बड़े प्लेटफार्म की मदद लेता है जो कि आज गूगल सबसे बड़ा प्लेटफार्म है तो गूगल के पास सभी कंपनी एडवर्ड के द्वारा जाकर अपने विज्ञापन वहां पर ऐड करती हैं और किस जगह पर किस रेट से चलाना है वह कंपनी डिसाइड करती है फिर उसके बाद कोई भी एडवर्टाइज जिस किसी के भी प्लेटफार्म पर google ads शो करता है और वह इस ऐड को देखते हैं या फिर उस पर क्लिक करते हैं या उस ऐड के थ्रू कुछ भी खरीदारी करते हैं तो उसका कुछ हिस्सा गूगल ऐडसेंस रखता है और उसका कुछ हिस्सा आपको कमीशन के तौर पर देता है इस प्रकार से आप एडवर्टाइजमेंट लगाकर अच्छी खासी अर्निंग करते हैं
इसे भी देखें
Gmail अकाउंट ,Youtube अकाउंट , Adsense अकाउंट कैसे बनाते है देखिए
दोस्तों मैंने आप लोगों को नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से अच्छे से समझाने की कोशिश की है कि आप लोग किस प्रकार से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं अगर यदि कहीं भी आपको कोई समस्या परेशानी होती है तो आप लोग मुझे कमेंट में बता सकते हैं ताकि मैं आपकी हेल्प कर सकूं तो नीचे वीडियो में जरूर देखें
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.