How to open union bank account
अगर यदि आप घर बैठे अपना यूनियन बैंक ख़ाता (Union Bank Account Open) करना चाहते हैं तो यूनियन बैंक ख़ाता (Union Bank Account ) काफी आसानी से आप ऑनलाइन घर बैठे बैंक ख़ाता खोल कर सकते हैंI आपको यदि समस्या आ राही है तो आप अपने नज़दीक ऑनलाइन सेंटर मे भी जाकर ख़ाता खुलवा सकते हैंI जिसके लिए आपको 50 से 100 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता हैI यूनियन बैंक अकाउंट घर बैठे कैसे ओपन किया जाता हैं आज हम उसके बारे में बात करेंगे I
बैंक में मिलने वाली सर्विस:-
Union Bank Of India इस बैंक में जो सर्वे से आपको दी जाएंगी
- Internet banking
- ATM debit card
- mobile banking
- SMS banking
- cheque book
- passbook
ATM debit card , Cheque book आप इससे बैंक से प्राप्त कर सकते हैं या
अपने घर पर भी प्राप्त कर सकते हैंI
मेंटेन ख़ाता रकम कितनी होगा?
इसमें मेंटिन रकम जो है वह ₹1000 है आपको अपने खाते पर ₹1000 रखना अनिवार्य हैI और यह ₹1000 आपको आपका (Union Bank Account Open) करते वक्त ही देना होगा I ₹1000 बैंक मे ही खाते पर जमा करना होगा KYC होने के बाद तभी आप की पासबुक आपको जनरेट होकर मिलेगी I
how to open union bank account खाता कैसे खोलें ?
- यूनियन बैंक अकाउंट ओपन ऑनलाइन (Union Bank Account Open) खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/ पर क्लिक करके वेबसाइट पर चले जाना है 🔻
2. यहां पर आप Union Bank of india का कौनसा ख़ाता खोलना चाहते हैं (Saving Account ,Union Digital Saving Account, Pension Account) उसे चयन कीजिए I यहाँ सेविंग अकाउंट (Saving Account open) करना चाहते हैं तो यहां सेविंग अकाउंट Saving Account में क्लिक कीजिए अब ख़ाता धारक चयन कीजिए (Mr./Ms./Mrs./Miss)
अब आपको आवेदक के पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, कोई एक आईडी प्रूफ चयन कर देना है I साथ ही साथ आपका स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, बैंक ब्रांच जहां आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैंI
उसके बाद Continue करदेना है I आपको मोबाइल और ईमेल में OTP प्राप्त होगा दोनो OTP को भरकर I कंटिन्यू में क्लिक करेंI🔻
3. आपको एड्रेस प्रूफ चयन कर लेना है और दाईं ओर उसका नंबर टाइप कर देना हैI
आवेदक का कम्युनिकेशन एड्रेस दर्ज करना हैI अगर परमानेंट और कम्युनिकेशन हो तो आप इस बॉक्स को चेक मार्क करदें अगर यदि परमानेंट एड्रेस अलग है तो नीचे आपको परमानेंट एड्रेस टाइप कर देना हैI

- Occupation आवेदक का व्यवसाय क्या है
- आवेदक का धर्म कौन सा है
- किस कास्ट में आता है
- साल की एनुअल इनकम क्या है
- इनकम सोर्स क्या है कमाने का जरिया क्या है
- नेटवर्थ यानी कुल संपत्ति कितनी है
- जन्म का स्थान किस जगह जा है
- (कंट्री सिलेक्ट) अपना देश चयन कर लेना है
- Import and Export का चयन सकते हैं
- (मैरिटल स्टेटस) वैवाहिक स्तिथि का चयन करें I शादीशुदा हैं या सिंगल है .उसके बाद Continue करदेना है I🔻
4. nominee required -
अब नॉमिनी की जानकरी पूछा जा रहा हैI आप जानकारी देना चाहते हैं या नहीं Yes या No पर क्लिक करें I अच्छा होगा कि आप Yes का चयन कर नॉमिनी का पूरा नाम सही भरेंI और नॉमिनी का आवेदक से क्या संबंध है उसका चयन करेंI
nominee address -
नॉमिनी का पता भरें अगर आवेदक का पता और नॉमिनी का पता एक समान हो तो बॉक्स को टिक मार्क करेंI
other facilities -
इनमे से जो भी सर्विस आप लेना चाहते हैं उसे टिक मार्क करें और Submit Application पर क्लिक करें🔻
5. आपको Download Application Form दिखाई देगा उस पर क्लिकI फॉर्म डाउनलोड करलेंI डाउनलोड फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड होगाI और साथ ही Email Id एवं मोबाइल नंबर पर एक
Reference नंबर प्राप्त होगा I
Form PDF🔻
Reference नंबर🔻
6. आवेदक को Download Application Form बैंक में जाकर KYC करा लेना हैI बैंक में आधार कार्ड जो भी डॉक्युमेंट को आवेदक ने चयन किया है वो वह डॉक्युमेंट ओरिजनल बैंक ले जाना हैI साथ ही एक एक फोटो कॉपी I
7. यदि आपको Application Form प्राप्त नहीं हुआ है तो दोबारा से कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
आप Email Id और मोबाइल नंबर पर प्राप्त Reference नंबर के माध्यम से पुनः फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं
- आपको पुनः होम पेज में जाना हैI
- track saved/submitted application दिखाई दे रहा है यहां पर क्लिक कर देना हैI 🔻
3.यहां आपको Reference नंबर टाइप कर देना और डेट ऑफ बर्थ या पेन कार्ड नंबर आपको भर देना है
4. Submit पर क्लिक कर देना है I 🔻
4. Submit पर क्लिक कर देना है I 🔻
अधिक जानकारी और आसान तरीका समझने के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को follow ,Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
वस्तुएँ जिन्हें आप यहाँ से अच्छे दाम में खरीद सकते हैं
UBI MAIN Account opening kerne ki age limit kya hai,, 11 साल की बच्ची का Account ओपन हो sakta है? individual या joint account with mother.. Open ho sakta hai?
जवाब देंहटाएंonline agar aap A/C open kar rahe hai to 18+ ka hi hoga. 18+ walo ka A/c. open hone ke baad wo apne A/C. me bachhe ko link kar sakte hai chahe koi bhe relation ho . mother-father ya use alawa bhi.
जवाब देंहटाएं