Youtube चेनल के लिए Costume URL कैसे सेट करते हैं जाने - How to create custom url - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 18 जुलाई 2020

Youtube चेनल के लिए Costume URL कैसे सेट करते हैं जाने - How to create custom url

How to create a custom URL




Custom URL क्या होता है ?

सबसे पहले हम भी जान लेते हैं कि यह Custom URL  क्या कहलाता हैI दोस्तों  Custom URL हर यूट्यूबर  के लिए सपना होता है कि वह भी अपना Custom URL जल्द से जल्द सेट कर सके Custom URL एक short लिंक के तौर पर कार्य करता है जिसमें कि आपके चैनल का नाम उस शॉर्टलिंक में मेंशन होता हैI जो कि दिखने में काफी अच्छा दिखता है क्योंकि इसमें आपके चैनल का नाम होता हैI और वह एक छोटी सी लिंक बन जाती हैI



Custom URL के फायदे

             दोस्तों Custom URL के बहुत से फायदे हैं जैसे-


  • आप उसे किसी के प्लेटफार्म में शेयर कर सकते हैं 
  • कोई भी व्यक्ति  इस  नाम  सर्च करके  आपके चैनल पर आसानी से पहुंच सकता है 
  • दोस्तों आप Custom URL अपने वीडियो के नीचे हेडलाइंस में  देकर चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं




आप इस Custom URL को  कैसे जनरेट कर सकते हैं ? 

       गूगल ने इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन रखी हुई है जो कि इस प्रकार हैं

       अगर यदि आप Custom URL बनाना चाहते हैं


  1.  आपके पास में 100 से अधिक सब्सक्राइब होने चाहिए 
  2. आपका चैनल कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए 
  3. आपके चैनल फोटो अपलोड होनी चाहिए जिसे आप LOGO बोल सकते हैं
  4.  आपके चैनल पर आर्ट (art)  पिक्चर अपलोड होनी चाहिए 

और आर्ट (art)  पिक्चर क्या होता है? यह मैंने बताया है आप मेरे ब्लॉग में सर्च करके जान सकते हैं


अगर आपके पास में यह चारों चीजें मौजूद हैं आप गूगल की टर्म एंड कंडीशन पर खरे उतरते हैं तो आप कैसे और किस प्रकार से Custom URL जनरेट कर सकते हैं Custom URL  स्टेप बाय स्टेप जानते हैं


  1. आपको अपना यूट्यूब अकाउंट साइन इन करना है
  2.  आपको Settings में जाकर  Advanced account settings मैं क्लिक करना है Iआप कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा 






3. अब आपको You're eligible for a custom URL पर क्लिक करना है  आपको इस प्रकार का विंडो           दिखाई देगा 



जहां पर आपको आपके Custom URL चैनल का नाम दिखाई देगा अगर यदि आप उस नाम से संतुष्ट हैं तो नाम को सेलेक्ट करके CHANGE URL पर क्लिक कर दीजिएI 
       अगर यदि आप नाम मे कुछ चेंज करना चाहते है  तो नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और फिर उसके बाद अपने पसंदीदा नाम डालकर उसे CHANGE URL पर क्लिक कर सकते हैंI जिससे कि आपके पसंदीदा Custom URL चैनल क्रिएट हो जाएगा I




4.  अब इसके बाद यहां पर आपका Custom URL शो करने लगेगा आपको CONFIRM CHOICE पर क्लिक कर देना है I 


अब यूट्यूब आपके चैनल अकाउंट को से वेरीफाई करेगा और कुछ ही समय बाद आपका यह Custom URL एक्टिवेट हो जाएगा फिर आप इसे अपने डिस्ट्रक्शन किसी भी सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं 

जब यूट्यूब आपका अकाउंट वेरीफाई कर देगा तो आपका चैनल नेम उसी विंडो में इस प्रकार से  दिखाई देने लगेगा 












उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


techguru4you,tech guru 4 you,best,custom url,youtube custom url kaise lete hain,how to make custom url for youtube,custom url kaise banaye,youtube custom url hindi,how to claim custom youtube url,youtube channel ka link kaise banaye,how to set custom url for youtube channel,youtube custom url,change youtube custom url,how to enable custom url on youtube,youtube channel custom url kaise set kare,how to get a custom url on youtube,how to



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages