Google Adsense का अकाउंट बनाने से पहले हमे ये जानना ज़रूरी है
अगर यदि आप youtube और blog मे रूचि रखते हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए की आप इनके मध्यम से पैसे भी कमा सकते है l लेकिन कैसे चलिए जानते हैं
youtube और Blog के मध्यम से पैसे कमाने के लिए कुछ नियम वा शर्तें है.
जैसे-
Youtube :-
youtube वीडियो मे google ads की सहयता से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपके पास मे 4000 घंटे का वॉच टाइम एवं 1000 सबस्क्राइबर्स होना अनिवार्य है. तभी आपका adsense yutube के लिए Activate होगा l
Blog :-
Blog के मध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दी गई सभी चीज़ों का पालन करना अनिवार्य हैl तभी आप को adsence का approvel मिलेगा और आप पैसे कमा पाएँगे
जैसे-
Blog की पूरी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें
आप सभी को मिलेगा Adsense approval कैसे देखिए
Google Adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं सीखिए, how to create an Adsense account?
1) उम्र 18 या अधिक होनी चाहिए
2) आपको google Adsense की वेबसाइट open करना है और SighnUp पर क्लिककरना है
3) अपनी वेबसाइट का URL past करना है और नीचे Gmail Id डालना है
4) नीचे No. करके save and continue कर दें
5) आपको अपनी पूरी कॉन्टेक्ट इन्फर्मेशन भर देना है
यह भी पढ़ें:
अगर यदि आप उपर लिखे सभी विकल्पों को सही से को Follow करते हैं I तो 100% आपको Google adsense Approval मात्र दो-तीन दिन के अंदर ही मिल जाएगा I
👉 अपने ब्लॉग के लिए Privacy policy - terms & conditions - disclaimer पेज बनाना सीखें
👉 अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Domain कैसे खरीदते हैं सीखें
google adsense,adsense account for youtube,adsense account,adsense account kaise banaye,how to create google adsense account,how to open an adsense account,google adsense 2020,google adsense account create in hindi,create google adsense for youtube channel,google adsense how to make money with adsense in hindi,adsense,create adsense account,Google adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं सीखिए, how to create an Adsense account?,How to make a Google Adsense Account in 2020,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.