आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे क्या आप IRCTC से टिकट किए हैं और कैंसिल कर दिए हैं लेकिन कैंसिलेशन आईडी आपको नहीं मिल रहा है का कैसे कैंसिलेशन आईडी ले सकते हैं या निकाल सकते हैं
सबसे पहले आप तो आपका IRCTC पोर्टल लॉगइन कर लेना है
आपको My Account में जाना है उसके बाद My Transactions में जाना है उसके बाद Ticket Cancellation History पर आपको क्लिक करना है l
अब जितनी भी टिकट आपने कैंसिल की है उन सभी क्या जानकारी नीचे आपको दिखाई दे देगी अब आपकी कौन सी टिकट है उसे आप सर्च कर सकते हैं l आप मैनुअली सर्च कर सकते हैं या तो आप कंट्रोल "F" की मदद लेकर दिन तारीख या फिर PNR की मदद से डायरेक्ट टिकट तक पहुंच सकते हैं l टिकट मिल जाने पर आप उस पर क्लिक करेंगे l
अब आपके सामने उस टिकट की पूरी जानकारी आ जाएगी जिस टिकट को आपने कैंसिल किया था l टिकट की जानकारी के साथ-साथ आपको नीचे की ओर टिकट कैंसिलेशन आईडी (Cancellation Id) भी नजर आ जाएगी यहां से आप उस टिकट कैंसिलेशन आईडी को ले सकते हैं l
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
railway ticket cancellation id kaise dekhte hain,railway ticket cancellation id kaise nikalte hain,railway ticket cancellation id kahan se dekhen,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.