पीएम विश्वकर्मा योजना Online आवेदन करें - How To Apply For PM Vishwakarma Yojna - PM Vishwakarma Yojna Documents and benefits - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 जनवरी 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना Online आवेदन करें - How To Apply For PM Vishwakarma Yojna - PM Vishwakarma Yojna Documents and benefits

 पीएम विश्वकर्मा योजना Online आवेदन करें - How To Apply For PM Vishwakarma Yojna - PM Vishwakarma Yojna Documents and benefits 





पीएम विश्वकर्मा  योजना क्या है

भारत सरकार द्वारा छोटे स्तर के मजदूर कारीगर एवं हस्त कलाकार शिल्पकार आदि लोगों को व्यापार स्टार्ट करने के लिए पहले उन्हें व्यापार की ट्रेनिंग देना और उसके बाद सर्टिफिकेट देकर उन्हें 15000/- का टूल किट प्रोवाइड करना एवं उन्हें ₹200000 तक का लोन की सुविधा देना इस योजना का मकसद है l जिससे कि देश के सभी छोटे पैमाने के कारीगर अपना खुद का व्यापार स्टार्ट कर सकें l


पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है


पीएम विश्वकर्मा आवेदन लिंक 


आवेदन करने का पूरा तरीका नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया गया है आप इसे देखकर और पढ़कर आवेदन कर सकते हैं


अब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां पर आपको Login पर क्लिक करना है और CSC Login पर क्लिक करना है इसके बाद CSC - Register Artisans पर क्लिक करना है  👇



अब आपको CSC पोर्टल Login नजर आएगा यहां पर आपको CSC यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर और कैप्चर कोड फिल करके Sign in पर क्लिक करना है l 👇






अब आपके सामने Register Now का विकल्प नजर आएगा यहां पर आपसे पूछा जा रहा है क्या आवेदक की फैमिली में कोई सरकारी नौकरी करता है या नहीं ? आपको Yes / No का चयन करना है l

अगर Yes पर क्लिक करेंगे तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं रहेंगे अगर सरकारी नौकरी नहीं है तो NO का चयन करेंगे 

सेकंड विकल्प में आपसे पूछा जा रहा है क्या आपने किक्रेडिट कार्ड ले रखा है या फिर कोई भी सरकारी लोन या प्राइवेट लोन ले रखा है जिसकी किस्त अभी चल रही है तो Yes या No पर क्लिक करेंगे उसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे l 👇






आवेदक का रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है उसे पहले बॉक्स में दर्ज करना है और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है नीचे बॉक्स में कैप्चर कोड Fill करके i agree  के बॉक्स को टिक मार्क ✅ करना है और Continue पर क्लिक करना है l 👇




आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp पहुंचाया जाएगा Otp को बॉक्स में दर्ज करना है और Continue पर क्लिक करना है l 👇


छोटा बॉक्स को टिक ✅ करके Verify Biometric पर क्लिक करना है अब आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस की ऑन हो जाएगी आवेदक का फिंगर डिवाइस पर लगाकर बायोमेट्रिक सक्सेसफुल कर लेना l 👇




अब आवेदक की पर्सनल डिटेल्स आपके यहां पर फुल कर देनी है l 👇





आवेदक के बिजनेस की जानकारी दे देनी है आवेदक बिजनेस कर रहा है इस स्टेट और जिला में तो Yes का चयन करना है अगर किसी भी प्रकार का बिजनेस तो इसे No ही रहने देना है l माइनॉरिटीका चयन करना है l


अगर पैन कार्ड है तो नंबर दर्ज करना है अन्यथा छोड़ देना है यह ऑप्शनल है l 👇




फैमिली डिटेल्स अपने ही आप ले लेगा अगर यदि नहीं लेता है तो आप Add Row पर क्लिक करके फैमिली डिटेल्स रजिस्टर कर सकते हैं या आप इसे छोड़ भी सकते हैं l लेकिन आवेदक का यहां पर नाम Add होना जरूरी है अगर अभी तक का नाम ऐड नहीं है तो Add Row पर क्लिक करके आवेदक के आधार के अनुसार उसका नाम Add कर लेना है जिसेका आप फॉर्म भर रहे हैं l 👇



एड्रेस की जानकारी दे देनी है आधार एड्रेस पर रह रहे हैं या फिर अन्य एड्रेस पर उस पर क्लिक करना है

प्रोफेशन डिटेल दर्ज करनी है जिस काम के लिए फॉर्म का आवेदन करना चाह रहे हैं उसका चयन कर लेना है अगर उसके अंदर कोई सब कैटिगरी है तो उसका भी चयन कर लेना है l व्यापार का एड्रेस का चयन कर लेना है आधार के एड्रेस पर या फिर दूसरे एड्रेस पर जहां पर व्यापार करना चाह रहे हैं या कर रहे हैं l Save पर क्लिक करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे l 👇


बैंक की डिटेल दर्ज करना है बैंक का नाम , आईएफएससी कोड,  ब्रांच और अकाउंट नंबर 👇




सरकार द्वारा लोन की सुविधा लेना चाहते हैं तो आप यस पर क्लिक कर देंगे अन्यथा मैं भी May be Later पर ही क्लिक रहने देंगे l

लोन के बारे में जानकारी :- आप अगर व्यापार स्टार्ट करने लिए लोन की आवश्यकता चाहते हैं तो आपको ₹100000/-  5% प्रतिशत सालाना 18 माह के लिए दिए जाएंगे और उसके बाद ₹200000/- 5% सालाना 30 माह के लिए दिए जाएंगे l

अगर आप लोन नहीं लेना चाहते तो May be Later पर ही रहने दें l 👇




आपने जो बैंक डिटेल दी है अगर उसे बैंक में आप डिजिटल एक्टिव है तो Yes पर क्लिक करके आप अपना UPI No. दर्ज करेंगे अन्यथा आप इसे No पर ही क्लिक रहने दें l इसके बाद Save पर क्लिक करके Next पर क्लिक करेंगे l
👇




यहां पर बताया जा रहा है आपको आपके चयन किए गए काम के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी l ट्रेनिंग यहां 5 दिन की आपको दी जाएगी और एडवांस ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो 15 दिन की आप यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं l 

ट्रेनिंग में आपको ₹500 पर दिन और नाश्ता दिया जाएगा l ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा और टूल किट के लिए ₹15000 आपको ट्रेनिंग के बाद दिए जाएंगे l 👇




अगर आप किसी भी प्रकार का मार्केटिंग सपोर्ट चाहते हैं तो किस प्रकार का सपोर्ट चाहते हैं नीचे उस पर टिक कर देना है l

जैसे:- आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का चयन करेंगे अगर किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं चाहते तो इसे ऐसे ही छोड़ देंगे और Next पर क्लिक करेंगे l 👇


डिक्लेरेशन का पेज में आपको नीचे दिए गए बॉक्स को टिक  करना है l इसका मतलब यह है कि आपने जो भी जानकारी दी है वह सभी सही है और फिर Submit पर क्लिक करना है l 👇



आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है l आपको आपका एप्लीकेशन नंबर नजर आएगा आप इसे नोट कर सकते हैं l Done पर क्लिक करेंगे l 👇



अब आपके सामने स्टेटस शो हो जाएगा कि अभी आपका एप्लीकेशन अंडर प्रोसेस मैं है और जैसे ही यह अप्रूव हो जाता है तो आपको आपके नजदीक ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी मिल जाएगी l आप वहां जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं l नीचे आपको PDF एप्लीकेशन मिलेगा PDF को डाउनलोड कर लेना और इसका प्रिंटआउट ले लेना है l





इस प्रकार से आप अपना पीएम विश्वकर्म योजनाका फॉर्मऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

इन्हें भी पढ़ें 👇

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? पूरी जानकारी


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , Instagram सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages