अगर आप भी एक प्रोफेशनल और वायरल वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो आप Apple Mac डिवाइस Use करके अपनी वीडियो एडिटिंग को काफी हद तक फास्ट और जोरदार बना सकते हैं l क्योंकि Apple Macbook ज्यादातर क्रिएटर कोडिंग्स और वीडियो एडिटिंग के लिए ही Use करते हैं l
इसके पीछे इसका सबसे बड़ा राज है इसकी स्पीड पर फॉर्मेंस एवं Mac में उपयोग किए जाने वाले इसका सॉफ्टवेयर l
Apple MacBook खुद का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करता है जिसका नाम है Final Cut Pro अभी लेटेस्ट वर्जन Final Cut Pro 11 लॉन्च हो चुका है जिसमें बिल्कुल नए फीचर्स AI के साथ में दिए गए हैं l जिसके ऊपर मैंने प्रॉपर एक Tutorial वीडियो भी बनाया हुआ है Final Cut Pro 11 के ऊपर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप उस वीडियो को देख सकते हैं l
वीडियो Tutorial देखने के लिए यहां क्लिक करें
Final Cut Pro 11 का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को Viral कर सकते हैं क्योंकि Final Cut Pro 11 मे बहुत ही अद्भुत Tools मौजूद है और यह AI बेस्ड है l अब अगर यदि आप Final Cut Pro 11 खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत लगभग ₹28000 से₹ 30000 इंडियन रूपीस के बीच में आती है l लेकिन आप इसे फ्री में कैसे डाउनलोड करेंगे इसके बारे में जान लेते हैं l
Final Cut Pro 11 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.