आपका आधार जनरेट या अपडेट है तो कैसे चेक करें - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 मई 2020

आपका आधार जनरेट या अपडेट है तो कैसे चेक करें




आधार आज भारत में रहने वाले हर निवासी के लिए बहुत ही अहम हो गया है इसमें आपके नाम, पता, जन्म तिथि,  होती हैं यदि आपने अपने आधार के लिए अप्लाई किया है और आप यह जानना चाहते हैं कि वह जनरेट हुआ है या नहीं उस स्थिति में आपको अपने आधार की स्थिति की जाँच करने के लिए। ईआईडी आपके नामांकन की ज़रूरत होती है

कैसे चेक कर सकते हैं

जब आपने अपने आधार कार्ड  के लिए अप्लाई किया होगा आपको एक पावती के रूप में वहां पर कागज प्राप्त हुआ होगा जिसमें कि उसमें आपके 14 अंकों का नामांकन संख्या  (1234/12345/12345) और 14 अंकों की तारीख और समय (dd / mm / yyyy hh: mm / ss) होता है। समय और तारीख इन्हें मिलाकर 28 अंक मिलकर आपकी एनरोलमेंट आईडी (EID) बनती हैं।
यदि आपने ईआईडी खो दिया है तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ईआईडी ढूँढ सकते हैं या भूल गए हैं।

STEP BY STEP GUIDE: UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) के अनुसार आधार स्थिति जांचें।




1 - https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर लॉग ऑन करें

2 - आपको 14 अंकों का एंड रोल नंबर दर्ज करना है (ईआईडी 14 अंक ईएनओ (1234/12345-123/) दर्ज करें)

3 - तारीख एवं समय सही-सही दर्ज करना

4 - अब कैप्चा कोड सत्यापन करना है

5- फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करें

आधार को अब CSC में अपडेट किया जा सकता है

अब आपको वहां पर आपके आधार का स्टेटस बता दिया जाएगा अगर  जनरेट हो चुका है तो उससे आपको डाउनलोड कर लेना

अगर यदि आपका आधार स्टेटस पेंडिंग  है तो आपको कुछ समय इंतजार करना है और अगर यदि रिजेक्ट हो जाता है ऐसी कंडीशन में आपको आधार सेंटर में जाकर पुनः आधार के लिए अप्लाई करना है

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages