आधार आज भारत में रहने वाले हर निवासी के लिए बहुत ही अहम हो गया है इसमें आपके नाम, पता, जन्म तिथि, होती हैं यदि आपने अपने आधार के लिए अप्लाई किया है और आप यह जानना चाहते हैं कि वह जनरेट हुआ है या नहीं उस स्थिति में आपको अपने आधार की स्थिति की जाँच करने के लिए। ईआईडी आपके नामांकन की ज़रूरत होती है
कैसे चेक कर सकते हैं
जब आपने अपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा आपको एक पावती के रूप में वहां पर कागज प्राप्त हुआ होगा जिसमें कि उसमें आपके 14 अंकों का नामांकन संख्या (1234/12345/12345) और 14 अंकों की तारीख और समय (dd / mm / yyyy hh: mm / ss) होता है। समय और तारीख इन्हें मिलाकर 28 अंक मिलकर आपकी एनरोलमेंट आईडी (EID) बनती हैं।
कैसे चेक कर सकते हैं
जब आपने अपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा आपको एक पावती के रूप में वहां पर कागज प्राप्त हुआ होगा जिसमें कि उसमें आपके 14 अंकों का नामांकन संख्या (1234/12345/12345) और 14 अंकों की तारीख और समय (dd / mm / yyyy hh: mm / ss) होता है। समय और तारीख इन्हें मिलाकर 28 अंक मिलकर आपकी एनरोलमेंट आईडी (EID) बनती हैं।
यदि आपने ईआईडी खो दिया है तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ईआईडी ढूँढ सकते हैं या भूल गए हैं।
STEP BY STEP GUIDE: UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) के अनुसार आधार स्थिति जांचें।
1 - https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर लॉग ऑन करें
2 - आपको 14 अंकों का एंड रोल नंबर दर्ज करना है (ईआईडी 14 अंक ईएनओ (1234/12345-123/) दर्ज करें)
3 - तारीख एवं समय सही-सही दर्ज करना
4 - अब कैप्चा कोड सत्यापन करना है
अब आपको वहां पर आपके आधार का स्टेटस बता दिया जाएगा अगर जनरेट हो चुका है तो उससे आपको डाउनलोड कर लेना
अगर यदि आपका आधार स्टेटस पेंडिंग है तो आपको कुछ समय इंतजार करना है और अगर यदि रिजेक्ट हो जाता है ऐसी कंडीशन में आपको आधार सेंटर में जाकर पुनः आधार के लिए अप्लाई करना है
अगर यदि आपका आधार स्टेटस पेंडिंग है तो आपको कुछ समय इंतजार करना है और अगर यदि रिजेक्ट हो जाता है ऐसी कंडीशन में आपको आधार सेंटर में जाकर पुनः आधार के लिए अप्लाई करना है
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.