आधार को अब CSC में अपडेट किया जा सकता है
जैसे कि भारत सरकार ने आधार कार्ड का महत्व बहुत ही ज्यादा कर दिया है और कई सारे आधार सेंटर बंद हो चुके हैं लेकिन (UIDAI) के जो भी आधार सेंटर थे वह पुनः से चालू किए जाएंगे और जो भी CSC सीएससी सेंटर चालू है वे सेंटर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं (UIDAI)आधार सर्विस केंद्र ने सिर्फ सरकारी जगह पर ही अपना केंद्र खोलने का निर्णय लिया है या तो फिर ऐसी जगह जहां पर वह देना चाहती है केंद्र जैसे कि सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक या डाकघर आदि
आधार कार्ड में दिए हुए 12 अंक जिससे भारत में आप कहीं पर भी आधार सेंटर में जाकर अपनी उंगलियों के निशान ,आंखों का स्केन ,चेहरे की तस्वीर, जन्मतिथि, (नाम ,लिंग, पता) आदि चीजें अपडेट करवा सकते हैं वह आपका ही आधार कार्ड पहचान का वैध प्रमाण पत्र
यूआईडीएआई वेबसाइट में आधार कार्ड से संबंधित सभी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) की एक व्यापक सूची शामिल है, जिसे यहां एक्सेस किया जा सकता है।
MP Bhulekh मध्य प्रदेश खसरा, खतौनी, भू नक्शा ऑनलाइन नकल विवरण के लिए क्लिक करें।
कुछ किए गए प्रश्न और उसके उत्तर नीचे दिए गए हैं:
आधार कार्ड की आवश्यकता क्यों है?
आधार कार्ड आज हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है चाहे वह बैंक हो या फिर आपको आपकी आयकर रिटर्न फाइल करनी हो या फिर आपको पैन कार्ड बनवाना हो या कोई भी सरकारी सेवाएं लेना हो उस पर आधार कार्ड अनिवार्य है
क्या कोई आधार कार्ड के लिए दो बार आवेदन कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति एक से अधिक बार कार्ड के लिए आवेदन या नामांकन कर सकता है लेकिन उसका जो 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर होता है वह केवल एक ही बार जनरेट होता है अगर यदि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है और आप दोबारा से उसका नामांकन करते हैं तो ऐसी कंडीशन में आपका वहां पर बताया जाएगा कि आपका एक आधार कार्ड बना हुआ है जिसका 12 अंकों का आधार नंबर यह है (XXXX)आप उस 12 अंकों के आधार नंबर से अपने आधार को डाउनलोड कर सकते हैं कहने का मतलब यह है कि एक व्यक्ति एक से दो बार आवेदन कर सकता है लेकिन उसके आधार नंबर दो बार अलग-अलग Generate नहीं होते
आधार कार्ड की वैधता समय क्या है?
जब कभी भी अगर आपको यह महसूस होता है कि आपके आधार कार्ड मैं आपको अपडेट कराना चाहिए जैसे कि आप की तस्वीर बदल चुकी है या आपके आँख स्कैनिंग नहीं ले रहे हैं या आपके बायोमेट्रिक मैं प्रॉब्लम हो रही है ऐसी कंडीशन में आपको आपका आधार कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए वैसे समय सीमा तो 5 साल रखी गई है लेकिन उसके बाद भी यह काम करता है अगर यदि सही तरह से आपका बायोमेट्रिक स्कैन होता है
क्या आधार कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाले जा सकते हैं?
आज एक एटीएम (ATM)के रूप में आधार कार्ड सामने आया है जिससे कि हर व्यक्ति अपने खाते से लिंक करके सीधे अपने आधार के थ्रू किसी भी ऑनलाइन शॉप में जाकर फिंगरप्रिंट के थ्रू अपने खाते में जमा राशि निकाल सकता है उसकी लिमिट 24 घंटे में मात्र 10,000 रखी गई है उससे ज्यादा की रकम वह नहीं निकाल सकता
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.