बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म, मध्य प्रदेश - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 मई 2020

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म, मध्य प्रदेश

Ration Card Online Form 2019 एमपी बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म,मध्य प्रदेश












मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन फॉर्म 2019एमपी बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन | बीपीएल परिवार पंजीयन मध्यप्रदेश

MP Ration Card Online Form 2019 | Download New BPL Card Form

राज्य सरकार द्वारा भारत में राशन कार्ड जारी किया गया हैI जो कि गरीब परिवारों को उन तक अनाज पहुंचाना और सरकार के किसी भी प्रकार की सब्सिडी को उन तक पहुंचाने का एक जरिया हैI ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी और प्रक्रिया को आप राशन कार्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैंI ऑनलाइन राशन कार्ड का पंजीयन की प्रक्रिया कैसे पूरी कर सकते हैं इसके बारे में हम जानेंगे




M.P. BPL Ration Card Online Form Apply मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड आवेदन

नोट:- आप यहाँ दी गई जानकारी को फॉलो करने आसानी से M.P. Online Ration Card BPL के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।










  1. सबसे पहले आप पोर्टल http://bpl.samagra.gov.in/default.aspx पर जाएँ।
  2. अब आपको समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
  1. अब जो बॉक्स ओपन होगा उसमें आपका आपके समग्र आईडी परिवार आईडी भरनी होगी जैसे कि नीचे मैंने बताया है केपचा  कोड  को डालने के बाद GO पर क्लिक कर दें।
  1. अब उस पेज के नीचे एक ओर पेज Open जिसमे आपके जिला का नाम, आपका क्षेत्र, गॉव / मुहल्ला, व मुखिया का नाम  होगा।

  1. इसके बाद नीचे {दिये गये क्या आप बी पी एल(BPL) के लिए आवेदन करना चाहते है}के सामने दिये गये बॉक्स पर क्लिक करे।
  1. उसके बाद ऊपर बताए गए अनुसार फार्म खुलेगा आप सभी जानकारी भरकर नीचे दिये गये ऑप्शन बी.पी.एल. आवेदन करें पर क्लिक करे।


MP BPL Ration Card Form Download / Print


नोट:- आप यहाँ दी गई जानकारी को फॉलो करने आसानी से M.P. BPL Ration Card Form के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

  1. आप पोर्टल http://mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx पर जाएँ।
  1. दी गयी उपलब्ध सेवाओं मे से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पर जाए।
  2. नीचे दिये गये विकल्प लिंक नवीन मध्य प्रदेश बी.पी.एल. राशन कार्ड पर क्लिक करे।
  1. ऐसा करने पर एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आप  Click to Download the Form पर क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने MP New/ Duplicate BPL Ration Card का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी  जानकारी भरनी होगी।
  1. सभी जानकारी सही करने के बाद आपको ऊपर दाएं की ओर प्रिंट फॉर्मल डाउनलोड वर्ड फाइल पर क्लिक करके आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट ले लेना है।
  2. अब आपको MP Ration Card Form 2018 संबन्धित जिला आपूर्ति नियंत्रक /जिला आपूर्ति अधिकारी /अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय मे जमा करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया मे 30 दिन का समय लग सकता है।
  1. निवास का प्रमाण। मतदाता परिचय पत्र जिसमें उसका नाम हो
  2. बिजली का बिल/फ़ोन का बिल / बैंक पासबुकमकान की रजिस्ट्री/जमीन की रजिस्ट्री/संपत्ति कर की रसीद/पेन/टेन कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस
  3. शासकीय आवास आवंटन/ परिचय पत्र/गैस कंपनियों द्वारा जारी किए गए एलपीजी (गैस) कनेक्शन पत्रों में से एक की छायाप्रति अन्य कोई ऐसा प्रमाण जिसमें आवेदक का निवासरत होना साबित होता हो
  4. पूर्व के निवास स्थान के राशनकार्ड का समर्पण प्रमाण पत्र अथवा समर्पण प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में स्वयं के नाम पूर्व से राशनकार्ड न होने का शपथ पत्र
  5. 3 पासपोर्ट साईज फोटो
  6. प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा आवेदक के नाम जारी बीपीएल (BPL Family) का प्रमाण पत्र
जरूरी सूचना :- पंजीयन करने के उपरांत एमपी ऑनलाइन से राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद आवेदन का प्रिंट अवश्य प्राप्त करें।
दोस्त उम्मीद करता हूं आपको यह हमारा पोस्ट पसंद आया होगा Iअगर यदि आपका इससे संबंधित कोई भी सुझाव या समस्या है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपकी बिल्कुल मदद करूंगा।
अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages