(SBI) एसबीआई ATM पिन कैसे जेनरेट करें? - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 मई 2020

(SBI) एसबीआई ATM पिन कैसे जेनरेट करें?

(SBI) एसबीआई  ATM पिन जेनरेट करना सीखें


दोस्तों आज देश भर में सबसे ज्यादा ग्राहक किसी बैंक के हैं वह स्टेट बैंक के हैं जिसे हम एसबीआई (SBI) के नाम से जानते हैं और यह बैंक के ग्राहक जितने ज्यादा हैं उतने ही ज्यादा इसके एटीएम (ATM)भी हैं इसलिए एटीएम(ATM) कार्ड धारकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है अब ऐसे में अगर यदि आपके पास में एटीएम (ATM)कार्ड है और आपको अपना गोपनीय 4 डिजिट का नंबर पासवर्ड जनरेट करना है तो कैसे कर सकते हैं इसके कुछ उपाय हैं जैसे कि आप एटीएम मशीन, SMS ,एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग से भी जनरेट कर सकते हैं 




SBI नए खाताधारकों को कुछ ही मिनटों में SBI ATM पिन जेनरेट करने की सुविधा देता है।



एसबीआई (SBI) बैंक ने अपने सभी कस्टमर के लिए ग्रीन पिन सुविधा की शुरुआत की है जिससे कि एटीएम (ATM)पिन बनाना काफी आसान और सरल है आप एसबीआई(SBI) ग्रीन कार्ड की सहायता से जितने भी खाताधारक हैं आप स्वयं ही एसबीआई एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं

आप एसबीआई खाता धारक हैं तो इस प्रकार से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं-
स्टेप 1: आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम ( SBI ATM )मैं  
स्टेप 2: आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर पिन जनरेशन के विकल्प को चुनना है
1 - How to SBI ATM PIN Generate process
स्टेप 3: आपको अपना 11 अंकों का एसबीआई (SBI) अकाउंट नंबर दर्ज करना है 
2 -How to SBI ATM PIN Generate process
स्टेप 4:  रजिस्टर नंबर डालकर कंफर्म पर क्लिक करना है
3 -How to SBI ATM PIN Generate process
स्टेप 5: इसके बाद स्क्रीन पर, खाताधारक की सरहाना करते हुए SBI एक ग्रीन संकेत देगा
4 - How to SBI ATM PIN Generate process-1

स्टेप 6: स्क्रीन पर एक पिन कन्फ्रमेंशन मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका SBI ATM पिन जेनरेट हो गया है
5 -How to SBI ATM PIN Generate process-1

स्टेप 7: अब इसके बाद अकाउंट होल्डर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जो कुछ समय तक वैलिड रहेगा 
6 - ATM PIN Generation SMS
स्टेप 8: खाताधारक 2 दिन के अंदर अपने उस पिन कोड चेंज कर सकता है जो कि सेम प्रोसेस है एटीएम में जाकर एटीएम पिन चेंज पिन  कर सकता है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी (OTP) के थ्रू



SMS द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?


SBI ATM PIN generate by SMS
स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, पिन<XXXX> <YYYY> लिखकर 567676 पर SMS भेजें
स्टेप 2: यह XXXX SBI ATM कार्ड के अंतिम चार अंक होते है जबकि YYYY SBI अकाउंट नंबरके अंतिम चार अंक होते है
स्टेप 3: SMS भेजने के बाद, खाताधारक को एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, इसके बाद खाताधारक को 2 दिन में नजदीकी SBI ATM में जाकर पिन जेनरेट करना पड़ता है

कॉल द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?

स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से नीचे दिए नंबंर पर कॉल करें-

18004253800

1800112211

080-26599990

स्टेप 2: पसंदीदा भाषा को चुनें
स्टेप 3: ATM और प्रीपेड कार्ड चुनकर ‘2 दबाएं
स्टेप 4: SBI ATM पिन जेनरेट करने के लिए, ‘1 दबाएं’
स्टेप 5: SBI ATM कार्ड नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ ATM कार्ड नंबर की कन्फ्रर्म करें
स्टेप 6: 11 अंकों का SBI अकाउंट नंबर दर्ज करें और ‘1 दबाकर‘ कन्फ्रर्म करें
स्टेप 7: इसके बाद खाताधारक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जोकि 2 दिन तक के लिए वैलिड होगा
स्टेप 8: इसके बाद आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर पिन चेंज के विकल्प को सुनें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें और अपना नया एटीएम पिन  डालने



नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?

नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए खाता धारक का मोबाइल नंबर उसके बैंक से रजिस्टर्ड होना चाहिए क्योंकि रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही OTP की भेजा जाता है
अगर यदि आप एसबीआई (SBI) खाता धारक हैं तो आपको ऑनलाइन एसबीआई www.onlinesbi.comपर लॉगिन करके एटीएम पिन (ATM PIN) जनरेशन के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और वहां पर पूछे जा रहे विकल्पों को भरकर आप अपना पिन जनरेट आसानी से कर सकते हैं
नेट बैंकिंग द्वारा SBI ATM पिन जेनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए, यहां क्लिक करें।



सुरक्षा के साथ एसबीआई (SBI) ATM पिन का उपयोग करने की सलाह

एटीएम पिन आप के  लेनदेन की सुरक्षा करता है इसलिए यह पिन जरूरी होता है चार अंको का यूनिक कोड आपको कुछ इस प्रकार रखना है:
  • किसी भी कागज या किसी भी मोबाइल पर अपना एटीएम ना लिखें 
  • आप किसी के भी साथ ई-मेल या एसएमएस(SMS) के द्वारा इस एटीएम पिन को शेयर ना करें 
  •  एटीएम पिन को अपने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर न रखे 
  • आप अपना पिन कोड मोबाइल नंबर के आगे पीछे के नंबर या फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ  कभी ना रखें 
किसी भी ATM मशीन में SBI ATM पिन दर्ज करते समय, ध्यान रखें कि कोई आपको पिन दर्ज करते समय देख तो नहीं रहा।

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं. 



re generate sbi atm pin,what is sbi atm pin,can sbi atm pin be changed online,how can sbi atm pin generate,can we generate sbi atm pin online,make sbi atm pin,how can sbi atm pin change,get sbi atm pin through sms,get sbi atm pin online,get sbi atm pin number,how sbi atm pin generate,how sbi atm pin change,how reset sbi atm pin,how generate sbi atm pin online,how to sbi atm pin forgot,how to sbi atm pin generate in telugu,how recover sbi atm pin,how sbi atm card pin generate,what if forgot sbi atm pin,who to generate sbi atm pin,why sbi atm card is not working,why sbi atm is not working,why sbi atm card blocked

1 टिप्पणी:

  1. Techguruji Aapne step wise and all methods kitne acche se bataya hai ,Bahot badhia ,maine iss blog ko bookmarked kia hai taki aapse help mil sake thank you so much for this helpful article keep writing

    जवाब देंहटाएं

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages