CSC Electricity Bill Commission Compare | कौन ज्यादा कमीशन देता है? - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 10 जून 2023

CSC Electricity Bill Commission Compare | कौन ज्यादा कमीशन देता है?

   

CSC Electricity Bill Commission Compare | कौन ज्यादा कमीशन देता है?


अगर यदि आप CSC VLE है और आप इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास है .


जैसे -जैसे सारी चीजें डिजिटल होती जा रही है ठीक वैसे-वैसे ही हमारा इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने का तरीका भी डिजिटल हो गया हैI अब जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी बिल को ही ले लीजिए Iअब हमें घंटों कतारों में लगने की जरूरत नहीं है अब हम किसी भी एप्लीकेशन या शॉप में जाकर के आसानी से ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैंI


लेकिन हम आज यहां पर बात करेंगे स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल और CSC Portal के बारे में 

दोस्तों अगर यदि आप एक CSC VLE हैं और आप CSC से बिजली बिल जमा करते हैं  तो आपको थोड़ा सा सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि CSC में कमीशन काफी कम मिलता है या तो यूं कह लीजिए मिलता ही नहीं है इससे बेहतर है कि आप अपना स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल से ही बिजली बिल जमा करेंI वहां पर आपको अच्छा कमीशन देखने के लिए मिल सकता हैI वह कैसे इसके बारे में हम आगे बात करते हैं I

स्टेट पोर्टल क्या कहलाता है ?

स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल का मतलब यह है कि आप किसी भी स्टेट से बिलॉन्ग करते हो तो वहां स्टेट पोर्टल अलग होता हैI जो कि अपने स्टेट की सारी सर्विसेस प्रोवाइड करता हैI (जैसे - महाराष्ट्र पोर्टल,यू पी पोर्टल ,एमपी पोर्टल,) आदि आप उन पोर्टिलो का रजिस्ट्रेशन कर के वहां से आप अपने स्टेट की सभी सर्विस  का लाभ दे सकते हैं Iऔर अच्छा कमीशन भी पा सकते हैं I

        वही बात की जाए CSC Portal की तो CSC में इंडिया लेवल की सर्विसेस आ जाती हैं जो कि एक स्टेट पोर्टल में नहीं आती तो CSC में यह फायदा देखने के लिए आपको मिल जाता है 


CSC में एक बिल पर कितना कमीशन मिलता है?

 कमीशन की बात करें तो कमीशन के मामले में CSC काफी कम कमीशन आपको प्रोवाइड करता है 

इलेक्ट्रिसिटी बिल में कितना कमीशन है

दोस्तों  मैं मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं I  और मैं अपने Mponline.com पोर्टल से जितने भी बिल जमा करता हूं मुझे हर बिल पर ₹4/- का कमीशन या फिर कैशबैक कह सकते हैं I वह मुझे मिलता ही है 

 लेकिन वही हम CSC की बात करते हैं तो CSC में आप कितना भी बिल जमा कीजिए उसमें आपको कन्वेंस Fees ऐड हो करके आती है I  वही कन्वेंस Fees आपका कमीशन कहलाता हैइसमें आपको CSC की तरफ से कोई कमीशन या कैशबैक नहीं मिलता I सिर्फ कन्वेंस Fees आप का चार्ज या यूं कह लीजिए कमीशन कहलाता है 

 वहीं अगर दूसरी और बात करते हैं हम अपने Mponline पोर्टल की जो कि स्टेट पोर्टल है तो वहां पर कन्वेंस नहीं Show करती लेकिन आपके कस्टमर के बिल पर जो भी अमाउंट है हर बिल पर आपको ₹4/- का कमीशन फिक्स दिया जाता है आप उसके ऊपर कोई भी चार्ज ले सकते हो वह आपका एक्स्ट्रा प्रॉफिट होगा जैसे कि CSC अपना एक्स्ट्रा चार्ज कन्वेंस Fees के तौर पर लेता है और आपको देता है


CSC कमीशन कन्वेंस Fees के रूप में

👉   यहां जो बिल की राशि है ₹813 है लेकिन कन्वेंस फीस ₹10 जोड़कर टोटल बिल ₹813 का बना है जिसमें कि           ₹10 आपका कमीशन है



अब बात करते हैं एमपी Mponline पोर्टल कमीशन की 




👉  यहां पर  ₹363  का है बिल पर प्रिंट रेट है Iऔर हर बिल पर मुझे ₹4 का कैशबैक मिला हुआ हैI लेकिन CSC 
       में मुझे कैशबैक नहीं मिल रहा था Iऔर अब मैं कस्टमर से जो भी ऊपरी चार्ज लेता हूं कन्वेंस Fees के तौर पर         तो वह मेरा एक्स्ट्रा प्रॉफिट कहलाएगा I



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
  

फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करके करें


                                                

यह भी पढ़ें: 

उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages