CSC Electricity Bill Commission Compare | कौन ज्यादा कमीशन देता है?
अगर यदि आप CSC VLE है I और आप इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते हैं I तो यह पोस्ट आपके लिए खास है .
जैसे -जैसे सारी चीजें डिजिटल होती जा रही है ठीक वैसे-वैसे ही हमारा इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने का तरीका भी डिजिटल हो गया हैI अब जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी बिल को ही ले लीजिए Iअब हमें घंटों कतारों में लगने की जरूरत नहीं है I अब हम किसी भी एप्लीकेशन या शॉप में जाकर के आसानी से ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैंI
लेकिन हम आज यहां पर बात करेंगे स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल और CSC Portal के बारे में
दोस्तों अगर यदि आप एक CSC VLE हैं और आप CSC से बिजली बिल जमा करते हैं I तो आपको थोड़ा सा सतर्क होने की जरूरत है I क्योंकि CSC में कमीशन काफी कम मिलता है या तो यूं कह लीजिए मिलता ही नहीं है I इससे बेहतर है कि आप अपना स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल से ही बिजली बिल जमा करेंI वहां पर आपको अच्छा कमीशन देखने के लिए मिल सकता हैI वह कैसे इसके बारे में हम आगे बात करते हैं I
स्टेट पोर्टल क्या कहलाता है ?
स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल का मतलब यह है कि आप किसी भी स्टेट से बिलॉन्ग करते हो तो वहां स्टेट पोर्टल अलग होता हैI जो कि अपने स्टेट की सारी सर्विसेस प्रोवाइड करता हैI (जैसे - महाराष्ट्र पोर्टल,यू पी पोर्टल ,एमपी पोर्टल,) आदि आप उन पोर्टिलो का रजिस्ट्रेशन कर के वहां से आप अपने स्टेट की सभी सर्विस का लाभ दे सकते हैं Iऔर अच्छा कमीशन भी पा सकते हैं I
वही बात की जाए CSC Portal की तो CSC में इंडिया लेवल की सर्विसेस आ जाती हैं जो कि एक स्टेट पोर्टल में नहीं आती I तो CSC में यह फायदा देखने के लिए आपको मिल जाता है I
CSC में एक बिल पर कितना कमीशन मिलता है?
कमीशन की बात करें तो कमीशन के मामले में CSC काफी कम कमीशन आपको प्रोवाइड करता है I
इलेक्ट्रिसिटी बिल में कितना कमीशन है
दोस्तों मैं मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं I और मैं अपने Mponline.com पोर्टल से जितने भी बिल जमा करता हूं I मुझे हर बिल पर ₹4/- का कमीशन या फिर कैशबैक कह सकते हैं I वह मुझे मिलता ही है
लेकिन वही हम CSC की बात करते हैं तो CSC में आप कितना भी बिल जमा कीजिए उसमें आपको कन्वेंस Fees ऐड हो करके आती है I वही कन्वेंस Fees आपका कमीशन कहलाता हैI इसमें आपको CSC की तरफ से कोई कमीशन या कैशबैक नहीं मिलता I सिर्फ कन्वेंस Fees आप का चार्ज या यूं कह लीजिए कमीशन कहलाता है I
वहीं अगर दूसरी और बात करते हैं हम अपने Mponline पोर्टल की जो कि स्टेट पोर्टल है I तो वहां पर कन्वेंस नहीं Show करती लेकिन आपके कस्टमर के बिल पर जो भी अमाउंट है हर बिल पर आपको ₹4/- का कमीशन फिक्स दिया जाता है I आप उसके ऊपर कोई भी चार्ज ले सकते हो वह आपका एक्स्ट्रा प्रॉफिट होगा I जैसे कि CSC अपना एक्स्ट्रा चार्ज कन्वेंस Fees के तौर पर लेता है और आपको देता है
CSC कमीशन कन्वेंस Fees के रूप में
यह भी पढ़ें:
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
csc commission structure,csc commission on electricity bill payment,csc commission list 2020 pdf download,csc commission for mobile recharge,csc recharge commission list 2020,csc commission chart 2020 pdf,csc login,csc registration
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.