CSC IRCTC Agent पोर्टल से कैसे टिकट बुक करेंगे आज की इस Blog पर हम जानेंगे
CSC IRCTC New Portal se ticket book karta seekhen ll Tarin booking csc cloud ll Csc irctc Agent id se ticket book kaise karte hain
जैसा कि आप जान चुके होंगे कि CSC IRCTC के जो भी एजेंट ID थी जिसके माध्यम से हम IRCTC के पोर्टल पर जाकर Login करके टिकट बुक किया करते थे l लेकिन अब CSC ने खुद अपना ट्रेन बुकिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है अब आप पुराने पोर्टल पर किसी भी प्रकार की टिकट बुक नहीं कर पाएंगे अब आप अगर यदि CSC VLE हैं तो आप CSC के अपने खुद के पोर्टल पर ही टिकट बुक कर पाएंगे l
टिकट कैसे बुक करेंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताई गई है l
1) सबसे पहले आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके CSC IRCTC टिकट बुकिंग पोर्टल पर चले जाना है
2) अब आपको दाएं और ऊपर Login का विकल्प नजर आ रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है
3) बॉक्स को चेक मत कर के Proceed to login पर क्लिक करना है
4) अब आप को जरनी की जानकारी का चयन करना है कहां से कहां तक तारीख ,क्लास ,कोटा, चयन करके करके सर्च पर क्लिक करना है
5) अब आपके सामने सभी ट्रेन सो जाएंगी जिस ट्रेन पर भी आप टिकट बुक करना चाहते हैं इस ट्रेन के क्लास को चयन करना है l क्लास चयन करते ही नीचे तारीख के साथ सीट एबिलिटी भी शो हो जाएगी उस पर क्लिक करना है जिस तारीख का टिकट बुक करना चाहते हैं l
6) पैसेंजर की सारी जानकारी देने के बाद नीचे Add Passenger पर क्लिक करना है l पैसेंजर और भी जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दोबारा से पैसेंजर की जानकारी करकेAdd Passenger पर क्लिक कर सकते हैं l जितने भी पैसेंजर आपने ऐड किए हैं उपर उसकी जानकारी आपको Show होगी कि आपने कितने पैसेंजर जुड़े हैं l पैसेंजर की जानकारी गलत होने पर आप उससे ऊपर सिलेक्ट किए गए पैसेंजर के दाएं और क्रॉस ❌ के बटन को क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते हैं और दोबारा से ऐड कर सकते हैं
7) अगर बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें याद रखें कि आप मात्र एक ही बार बोर्डिंग प्वाइंट चेंज कर सकते हैं l इसे फ्यूचर में इसका इस्तेमाल करें अभी से No पर क्लिक कर दें l
8) पैसेंजर जिस शहर यह सिटी जा रहा है वहां का शॉर्ट में नाम और पिन कोड आपको दे देना है बाकी की जानकारी अपने ही आप ले लेगा l आप चाहे तो पैसेंजर के आधार कार्ड के अनुसार भी जानकारी दे सकते हैं l
9) Other Preference में आपको टिकट वेटिंग होने की स्थिति में Consider for Auto Upgration का चयन करना है l और अगर यदि टिकट कंफर्म है यानी कि सीट एबिलिटी शो हो रही है तो Book Only if confirm bearth are allotted पर क्लिक कर देना है l
नीचे आपको Book Only if Bearth Olloted in same choch पर क्लिक करना है जिससे कि एक से अधिक टिकट होने पर आपको Same Choch पर भी टिकट प्रोवाइड की जाएगी l अगर यदि टिकट अवेलेबल होगी तो
अन्यथा आपको लास्ट में मैसेज तो हो जाएगा कि आपको Same Choch में टिकट मिल रही है या नहीं तो आप Yes या No पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं l
आप अपना पसंदीदा coach चाहते हैं तो उस coach कर नंबर डाल सकते हैं अगर उस coach पर टिकट सीट एबिलिटी होती है तो आपको पहले वही दी जाएगी l
इंश्योरेंस लेना चाहते हैं Yes या फिर No पर क्लिक करें l कंटिन्यू पर क्लिक करें
10) आपके सामने पैसेंजर के नेम जानकारी भी Show होगी साथ ही आपको फाइनल पेमेंट भी Show हो जाएगी जो कि आपके सीएससी वॉलेट से काटी जानी है l याद रखें कि जो भी पेमेंट आपके वॉलेट से काटी जानी है उस पेमेंट से एक्स्ट्रा ₹200 आपके सीएससी वॉलेट में होना चाहिए
👉फॉर एग्जांपल
1000/- की टिकट है तो 1200/- आपके वॉलेट पर होना अनिवार्य है अन्यथा आपकी ट्रांजैक्शन Fail हो सकता है पहले से ही वॉलेट में पैसा डाल कर रखें l Pay पर क्लिक करें l
11) अब आपका आपके सीएससी वॉलेट पर ले जाया जाएगा वहां पर आपको सीएससी वॉलेट पासवर्ड वॉलेट पिन दर्ज कर देना है
12) अब जो मोबाइल नंबर आपके CSC IRCTC से लिंक है उस पर एक OTP पहुंचाया जाएगा OTP को यहां पर दर्ज करना है CSC पासवर्ड डाल देना है कैप्चा कोड फिल करके सबमिट पर क्लिक कर देना है
13) अब आपकी टिकट सक्सेसफुल बुक हो चुकी है प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you , Digital Samadhanको भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.