अगर यदि आप भी एक CSC VLE है और आप आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम(AEPS) चालू करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कैसे कमा सकते हैं आज हम उसी के बारे में बात करेंगे I सबसे पहले हम इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लेते हैं
(AEPS) क्या है :-
दोस्तों (AEPS) का फुल फॉर्म आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है जो कि भारत सरकार के द्वारा सभी बैंकों में लागू कर दिया गया हैI यह सर्विस पूरे भारत देश में लागू कर दी गई है इसमें सभी बैंक शामिल है अगर यदि आप (AEPS) आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस लेते हैं तो आप सभी बैंकों के खाताधारकों का अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे साथ ही साथ उनका पैसा Withdrawal कर पाएंगे और अच्छा खासा कमीशन कमा पाएंगे
कार्य नियम व शर्तें:-
- आपके पास में लैपटॉप ,डेस्कटॉप या मोबाइल एंड्राइड मोबाइल होना अनिवार्य है I और इनमें से कोई भी एक कंपनी की फिंगर प्रिंट डिवाइस होना अनिवार्य है {Morpho,Mantra,Startek,Secugen,3M,PB510}और आपके सिस्टम में आरडी सर्विस इंस्टॉल होना जरूरी है तभी आप इसे आसानी पूर्वक कर पाएंगे आप चाहे तो Morpho,Mantra इन दोनों में से ही कोई एक यूज कर सकते हैं मैं मंत्रा को ही सजेस्ट करूंगा
- आप एक ग्राहक के किसी एक बैंक से मात्र ₹10000 से अधिक की राशि नहीं निकाल सकते I
- ग्राहक का आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है I
फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करके करें
कमीशन :-
अगर यदि हम कमीशन की बात करें तो बाकी पोर्टलों की तुलना में DigiPay काफी अच्छा कमीशन हमें सीएससी CSC के डीजीपी Digipayमें कितने में मिलता है
- आप अपने ग्राहक का जो भी पैसा आधार के अनुसार निकालते हैं वह डीजीपी के वॉलेट में चला जाता हैI
- Digipay वॉलेट से आप अपना पैसा 2 प्रकार से ख़ारिज (निकल सकते हैं )
- आप मनी ट्रांसफर करके वॉलेट का पैसा निकाल सकते हैं
- Payout पेआउट की सहायता से आप अपने रजिस्टर बैंक अकाउंट में वॉलेट का पैसा ले सकते हैंI Payout पेआउट में आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं IMPS और NEFT इसके तहत ले सकते हैंI IMPS में आपको तुरंत ही अकाउंट में राशि ट्रांसफर हो जाती है जबकि NEFT में कुछ वक्त लगता है 24 घंटे के अंदर या उससे ज्यादा
Digipay सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करें पूरी प्रक्रिया:-
दोस्तों आपको अपने वेब ब्राउज़र पर यह साइड ओपन कर लेना है https://digipay.csccloud.in/rdservices/downloaddigipay उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इस दिखाई देगा
अगर यदि आप अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो Digipay For Window के सामने डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लीक करके डाउनलोड कर लीजिए Iअगर यदि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो Digipay for Android के सामने डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लीक करके डाउनलोड कर लीजिए
आप सावधानीपूर्वक इंस्टॉल कर लीजिए
- याद रखिए आपका आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट डिवाइस आपके पास में मौजूद होना चाहिए
- अपने सिस्टम में फिंगरप्रिंट डिवाइस insert कर दीजिए
- अपना सीएससी आईडी नंबर डालकर लॉगइन कीजिए
- आपका आधार नंबर डालकर मोबाइल में OTP लीजिए और फिंगरप्रिंट लगाकर इसे Login कर लीजिए
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.