EPF ईपीएफ क्या होता है:-
सबसे पहले हमें जान लेते हैं कि ईपीएफ EPF क्या होता है यह किसे कहा जाता है ईपीएफ EPF कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है I जिसके अंतर्गत कर्मचारियों का पीएफ PF अकाउंट खोला जाता हैI
दोस्तों आप अगर यदि किसी भी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका EPF इपीएफ फंड आपकी तनख्वाह से काटा जाता हैI और जरूरत पड़ने पर आप उसे निकालना चाहते हैं तो किस तरह से आप निकाल सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं
आपको इपीएफ पैसा निकालने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है:-
- यूएएन UAN नंबर
- पासवर्ड
- बैंक की पासबुक और मोबाइल जो इपीएफ EPF आधार से लिंक हो I
- आपकी केवाईसी KYC कंपलीट होनी चाहिए
- आपको बैलेंस पता होना चाहिए कि आप की पासबुक में कितना बैलेंस है
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आ जाना है www.epfindia.gov.in
डायरेक्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
- दोस्तों अब आपको अपने बैंक खाते के लास्ट 4 अंक बॉक्स में दर्ज करना है Iअगर यदि 4 अंक नहीं पूछ रहा तो आपको बैंक खाते का पूरा अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और वेरीफाई Verify में क्लिक करना होगा
- यहां किस चीज का पैसा निकालना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा
- आप अपना क्लेम रीजन I क्लेम करने का क्या कारण है उसे सिलेक्ट करना है क्लेम का अमाउंट टाइप करना हैI और बैंक की पासबुक अपलोड करना है 100 केबी से ऊपर का साइज होना चाहिए I टिक मार्ग पर क्लिक करके मोबाइल पर ओटीपी लेना है सत्यापित कर देना हैI और प्रिंट आउट निकाल लेना अब कुछ दिन या हफ्ते इंतजार करना है I आपका पैसा आपके खाते पर आ जाएगा I
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.