CSC new registration 2020 -2021
अगर आप एक सीएससी CSC VLE के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं तो आप बहुत ही आसान तरीके से सीएससी CSC VLE के लिए अप्लाई कर सकते हैं I आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं I
दोस्तों अगर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले TEC (Telecentre Entrepreneur Course) टेस्ट पास करना होगा I पहले यह VLE के लिए अनिवार्य नहीं था I लेकिन अब यह अनिवार्य कर दिया गया है CSC के नए पंजीयन के लिए
कैसे करें पंजीयन ?
1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आ जाना है https://register.csc.gov.in
2. आपको अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है I
3. उसके बाद आपको यहां CSC VLE सिलेक्ट करना है नीचे आपसे आपका टीईसी सर्टिफिकेट (TEC certificate) नंबर मांगा जा रहा है आपके पास में नंबर है तो आपको यहां नंबर टाइप कर देना है नीचे मोबाइल नंबर कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है I
- अगर यदि आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको लेफ्ट में (बाईं ओर) नीला बॉक्स दिखाई दे रहा होगा वहां पर आपको फर्स्ट ऑप्शन में Click here पर क्लिक करना है I
4. आपको लॉगइन विथ अस (login with us ) पर क्लिक करना है I
5. वहां आपको दो विकल्प मिल जाएंगे लॉगइन विद एसी ( login with csc ) या तो फिर आप पब्लिक यूजर ( public user) अगर आपके पास में पहले से ही सीएससी (CSC) रजिस्ट्रेशन है तो आप लॉगइन विद सीएससी (login with csc) से लॉगइन कर सकते हैं I आप अगर नए हैं तो पब्लिक यूजर (Public User) पर रजिस्टर करके लॉगिन कर सकते हैं I
6. पब्लिक यूजर (Public User) पर रजिस्टर पर आपसे ये इन्फॉर्मेशन मांगी जाएगी आपकी भर देनी है
- NAME
- MOBILE NUMBER
- E-MAIL ID
- FATHER/MOTHER/HUSBAND NAME
- STATE
- DISTRICT
- ADDRESS
- GENDER
- D.O.B( (DATE OF BIRTH)
- PHOTO (SIZE MAX 50KM)
7. जैसे आपको आपका लॉगइन आईडी पासवर्ड (login id password) आप पब्लिक यूजर (Public
User) में जाकर लॉग इन (login) कर सकते हैं I
8. इस डैशबोर्ड में आप नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको जनरेट क्रेडेंटिअल्स (Generate
Credentials) का विकल्प दिखाई देगा I उसे आपको क्लिक करना है फिर आपको दिखाई गई लिंक पर क्लिक करना है I
(1)
(2)
9. आपको साइन अप (signup)कर लेना है आप साइन अप अपने ईमेल (E-mail) आईडी के थ्रू भी कर सकते हैं या तो फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट के थ्रू भी साइन अप (signup) कर सकते हैं I
10. साइन अप होने के बाद आपको प्रीपेड एक्सेस कोड (Pre-paid Access Code)पर क्लिक कर देना है
11. ऐसा करते ही जो आपको एक बॉक्स दिखाई देगा वहां पर आपसे आपका 10 अंकों का डिजिट कोड मांगा जाएगा वह कोड आपको अप्लाई कर देना है I वह कोड आपको कहां से मिलेगा दोस्तों आपको आपके डैशबोर्ड में ही नीचे की ओर प्रोमो कोड (Promo Code) 10 अंकों का कोड मिल जाएगा I वही प्रोमो कोड (Promo Code) यहां पर भर देना है I अगर यदि आप पहले से ही सीएससी CSC VLE हैं I सीएससी CSC से लोगिन login करने पर आपको कोड दिखाई देदेगा I
अगर यदि आपको Code नहीं दिखाई दे रहा हैI तब आपको यहां पर पेमेंट करना अनिवार्य है पेमेंट करने के बाद आपको आपका यह कोर्ट दिखाई देने लगेगा
(1)
(2)
12. जैसे ही आप Code डाल देते हैं तो कुछ इस प्रकार का आपको डैशबोर्ड दिखाई देता है जहां पर नीचे कुछ लेवल (Level) आपको पास करनी होती है सारी लेवल (Level) जब पास कर लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट दिया जाताहैI और आपका सर्टिफिकेट डैशबोर्ड में इस प्रकार से दिखाई देता है आपको आपका यूजरनेम की जगह आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देता है I
13. जब आपको आपका TEC Certificate Number. प्राप्त हो जाता है तब आपको पुनः वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ में जाकर रजिस्ट्रेशन करना है I और वहां पर आपको अपनी सारी इनफार्मेशन भरनी होती है जैसे
- आपका आधार कार्ड नंबर
- आपका बैंक अकाउंट नंबर विद आईएफएससी कोड (with IFCS COde)
- आपका परमानेंट एड्रेस
- आपका दुकान का एड्रेस
- आपका latitude and longitude
- आपका पैन कार्ड
- आपकी शॉप का अंदर बाहर का फोटो
- आपका फोटो
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.