icici बैंक में जीरो खता खोलें और पाएं फ्री क्रेडिट कार्ड , चेक बुक , ATM कार्ड - How to open icici zero balance account - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

icici बैंक में जीरो खता खोलें और पाएं फ्री क्रेडिट कार्ड , चेक बुक , ATM कार्ड - How to open icici zero balance account

 How to open icici zero balance account

यदि आप भी आईसीआईसीआई बैंक(icici bank) में जीरो अकाउंट खुलवाना  चाहते हैं  तो उसके लिए मैं स्टेप बाय स्टेप आपको बताने जा रहा हूं I दोस्तों सबसे पहले आपको कुछ बातें जान लेना है अगर यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना  चाहते हैं I उसके लिए कुछ टर्म एन्ड  कंडीशन हैं Iजो कि इस प्रकार है

1.  आपको ₹10,000  एफडी (FD) करवानी होगी जो कि 12 माह या उससे अधिक की होनी चाहिए I
2.  और साथ ही साथ आपको 5% का इंटरेस्ट भी दिया जाएगा
3.  आपको क्रेडिट कार्ड बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा I
4.  इस क्रेडिट कार्ड की जो कीमत  है वो सालाना ₹ 599+GST होती है I
 5. क्रेडिट  कार्ड अप्लाई करने के लिए आपसे  काफी  डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं

अब हम जानते हैं कि ज़ीरो खता (zero Balance Account) कैसे खोलें ?


  • दोस्तों सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आ जाना है https://buy.icicibank.com

  • यहां पर आपको खाता खुलवाने  (Account Open) के लिए इंस्टा सेव अकाउंट (insta Save Account) में कुछ इंफॉर्मेशन दी गई हैं I आप इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ लें I  और अधिक जानकारी के लिए मोर ऑप्शन (know More) पर क्लिक करें आपके यहां (Apply Now) में क्लिक करना है I



  • उसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करना है नीचे आपकी ईमेल आईडी दर्ज करनी है और उसके बाद आपको आपका पैन कार्ड नंबर डाल देना है I Continue पर क्लिक करना हैI



  • इसके बाद आपको आपके आधार का 12 अंकों का नंबर यहां डालना है और चेकबॉक्स को टिक मार्क करके Proceed पर क्लिक कर देना I



  • आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी OTP पहुंचाया जाएगा आपको उसको ओटीपी OTP को यहां दर्ज करके कंटिन्यू Continue पर क्लिक करना हैI



  • अब यहां पर आपको आपका मैरिटल स्टेटस ,ऑक्यूपेशन, सोर्स ऑफ इनकम ,एजुकेशन , इनकम रेंज  आपको अपने अनुसार से चयन करना हैI और कंटिन्यू Continue में क्लिक कर देना हैI 


  • अब इसके बाद आपके एटीएम ATM डेबिट कार्ड पर क्या नाम प्रिंट होकर आएगा वह नाम आपके यहां Show कर देगा I आप उसे चेंज नहीं कर सकते नीचे आपको आपके फादर नेम ,मदर नेम डाल देना है  आपको अपने फादर और मदर  में से किसे नॉमिनी रखना चाहते हैं  आप उसे चयन  कर सकते हैंI और नॉमिनी की डेट ऑफ बर्थ नीचे डाल देना है और Continue पर क्लिक कर देना I



  • अब आप के आधार कार्ड के अनुसार आपका पूरा एड्रेस यहां अपने आप ही ले लिया जाएगा I नीचे आपको अपना  बर्थ प्लेस टाइप कर देना हैं I नीचे अगर यदि आपका प्रेजेंट ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस Same नहीं है तो No  पर क्लिक करके अपना एड्रेस टाइप करें Iअगर यदि आपका प्रेजेंट ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस Same हैतो  Yes पर क्लिक करके  Continue पर क्लिक कर दीजिए I



  • आप यहां पर  जितना भी FD डिपाजिट करना चाहते हैं उतनी रकम चयन करें 
  •  कितने समय के लिए आप इस रकम को एफडी FD के तौर पर डिपाजिट करना चाहते हैं चयन करें
  • अब नीचे आपसे पूछा जा रहा है क्या आप क्रेडिट  कार्ड (credit card) फ्री में हासिल करना चाहते हैं तो यहां पर Yes पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना हैI


  • अब आपको आपके द्वारा भरी गई सारे इंफॉर्मेशन यहां दिखाई जा रही हैI अगर यदि आप इसमें कुछ भी सुधार करना चाहते हैं तो दाईं और दिखाए गए  एडिट Edit के बॉक्स में जाकर के सुधार कर सकते हैं I अगर यदि आप FD फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट डिटेल्स को सुधार करना चाहते हैं तो वह भी दाएं और एडिट बॉक्स में जाकर सुधार कर सकते हैंI उसके बाद अगर यदि आपका भरा हुआ फॉर्म पूरी तरह से सही है तो आप Continue पर क्लिक करें I


  • आपको टर्म एंड कंडीशन बॉक्स को टिक मार्क  करना हैI

  • आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी OTP नंबर सेंड किया जाएगा I उस ओटीपी OTP को यहां पर दर्ज करके Continue पर क्लिक कर देना हैI





  • अब आपको यहां पर Fund Add करने के लिए कहा जाएगा आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते हैंI लेकिन हम अभी Fund Add करते हैं इसके लिए फंड अकाउंट Fund Account में क्लिक करते हैंI


  • अब आपको यहां पर पेमेंट मोड ऑप्शन दिखाई देगा I आप यहां पर चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का चयन करके फाइंड ऐड कर सकते हैंI


  • अब यहां पर सक्सेसफुल का मैसेज MSG आ चुका हैI और यहां पर नीचे ब्रांच नेम, IFSC कोड अकाउंट नंबर, डिपॉजिट अमाउंट पीरियड टाइम और  अकाउंट स्टेटस शो कर रहा हैI

  • हमारा अकाउंट सक्सेसफुल एक्टिवेट  हो चुका है और यहां पर हम एक लाख से अधिक डिपॉजिट नहीं कर सकतेI अगर यदि उससे अधिक डिपॉजिट करना चाहते हैं तो हमें केवाईसी KYC कराना अनिवार्य  हैं I उसके लिए तीन ऑप्शंस आपको मिल जाते हैंI
1. अब आप चाहें तो स्टार्ट वीडियो केवाईसी Start Video KYC में जाकर स्वयं ही ऑनलाइन केवाईसी            KYC कर सकते हैं I

2. आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank जाकर            केवाईसी KYC करा  सकते हैंI

3.  नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके वहां से केवाईसी KYC के लिए बुलवा सकते हैंI


  • ऊपर दिखाए गए स्क्रीन शॉट में बेहतर होगा कि आप स्टार्ट वीडियो केवाईसी Start Video KYC पर क्लिक करके केवाईसी KYC करवालें I

  • अब आपका अपने मोबाइल में आई मोबाइल आईसीआईसीआई बैंक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैI


















  • इसके बाद आपको यहां i already have an account में क्लिक कर देना हैI






  • आपको यहां पर Activate Now पर क्लिक कर लेना हैI



  • आपका कौन सा सिम आपके आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank से लिंक हैI उसे चयन कर लेना हैं I



  • इसके बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर Veryfy Mobile Number  पर क्लिक करेंगे मोबाइल पर वेरिफिकेशन स्टार्ट हो जाएगा I इसके लिए आपके मोबाइल में कम से कम से ₹3 तक का बैलेंस होना अनिवार्य हैI जिससे कि  बैंक मैसेज सेंड करके वेरीफाई कर लेगा I
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको दूसरा विकल्प चयन कर लेना हैI  और पिन कोड बना लेना है  जो कि 4 अंकों का होना चाहिए I 
  • नीचे पुनः  पिन कोड नंबर दर्ज करना है  Submit पर क्लिक कर देना हैI

IFSC,MICR,SWIFT CODE यहाँ से जानिए


  • आपको यहां दूसरे ऑप्शन लिंक माय एक्जिस्टिंग आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट एक्टिवेट पर क्लिक कर देना हैI
  • आपका अकाउंट नंबर डालकर सबमिट Submit कर देना हैI

  •  यहां पर आपके एटीएम कार्ड के पीछे का कोड दर्ज करना हैI  अगर यदि एटीएम ATM कार्ड नहीं है तो आपको  इंतजार करना हैI आप अपने  एटीएम ATM कार्ड को अपने बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते हैंI कार्ड आने के बाद आपको आपके एटीएम ATM कार्ड के पीछे दिखाए गए नंबर दर्ज करना है और आपका अकाउंट नंबर सक्सेसफुल एक्टिवेट हो जाएगा I

अधिक जानकारी और आसान तरीका समझने के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻

                                    


उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


icici bank insta save fd account,icici bank me online account kaise open kare,icici bank account opening,icici bank,icici bank zero balance saving account,icici bank fd credit card,icici bank insta saving account,icici bank credit card against fd,how to open account in icici bank online in hindi,icici bank me account kaise khole,icici bank insta save fd account details,how to open icici bank account online,online account icici bank,icici bank credit card,icici tech  guru 4 you,how to open account in icici bank online in hindi,icici bank account opening process,how to open icici bank account online,icici new account opening online,icici bank me online account kaise open kare,icici bank me account kaise khole,icici bank account opening,online account icici bank,icici bank,icici bank account opening 2019,icici bank account opening 2020


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages