How to link aadhaar with pan card
जैसा की आप लोगों को पता ही होगा भारत सरकार ने नागरिक के ज्यादातर डाक्यूमेंट्स के साथ आधार कार्ड को लिंक करने की अनुमति के निर्देश जारी किए थे जो कि प्रत्येक नागरिक के डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य हो चुका है
अब अगर यदि आप को बैंक का कार्य हो या आपको अपनी आइटीआर itr फिल करनी है उन सभी में आधार लिंक होना अनिवार्य है और देखा गया है आइटीआर itr फिल करने में पैन कार्ड के साथ भी आधार लिंक को अनिवार्य किया गया है अगर यदि आपके पैन कार्ड के साथ आधार लिंक नहीं है तो आपको आइटीआर itr फाइल करने में दिक्कत हो सकती है तो आज हम जानेंगे कि आप अपने पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर चले जाना हैhttps://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/home
- अब आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है
दोस्तों मैंने आपको (a,b,c) के माध्यम से बताने की कोशिश की है जिससे कि आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आएगा
- अब अगर यदि आप के आधार कार्ड में सिर्फ ईयर ऑफ बर्थ मेंशन हो तो आपको इस बॉक्स (d) में टिक मार्क करना है अगर पूरा Date of Birth दिया हुआ है तो इसे छोड़ देना है
- बॉक्स (e) में टिक मार्क करके पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करने की अनुमति देना है
- नीचे दिए हुए बॉक्स (f) में इमेज कैप्चर कोड भरकर सुनिश्चित करना है कि आप आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से otp के माध्यम से लिंक करना चाहते हैं या डायरेक्ट
- अगर मोबाइल नंबर ओटीपी otp से लिंक करना चाहते हैं तो इस बॉक्स (g) पर टिक मार्क करके मोबाइल में ओटीपी otp लेकर उसे वेरीफाय करवाएं और आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं
- अन्यथा आप डायरेक्ट भी लिंक आधार Link Aadhar पर क्लिक करके सीधा पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं
- link pan + aadhaar रिक्वेस्ट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाई देगा जो ऊपर दिखाया गया हैI इसका मतलब यह है कि आप ने सफलतापूर्वक प्रोसेस कंप्लीट कर ली I
🔻🔻आप इस वीडियो को भी देखकर आसानी से पेन को आधार से लिंक कर सकते हैं🔻🔻
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.