Csc IRCTC Agent Portal Me "Booking not allowed as your account has been suspended" Not Authorised for this action Kyun sho ho raha hai-csc IRCTC Agent se Ticket kyun book nahi ho rahi hai- - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 29 जून 2022

Csc IRCTC Agent Portal Me "Booking not allowed as your account has been suspended" Not Authorised for this action Kyun sho ho raha hai-csc IRCTC Agent se Ticket kyun book nahi ho rahi hai-

 Csc IRCTC Agent Portal Me "Booking not allowed as your account has been suspended" Not Authorised for this action Kyun sho ho raha hai ll csc IRCTC Agent se Ticket kyun book nahi ho rahi hai.


;">

दोस्तों अगर यदि आप CSC IRCTC AGENT है और आप अभी कुछ समय से टिकट बुक कर रहे हैं या कोशिश कर रहे हैं तो आपको वहां पर मैसेज शो हो रहा है " Booking not allowed as your account has been suspended " इस प्रकार का या तो आप Search पर क्लिक करते हैं तो इस प्रकार का " Not Authorised for this action "एक और मैसेज तो हो रहा है नीचे दोनों के स्क्रीनशॉट हैं l इसे ठीक करने के लिए आपको क्या करना है l आज हम बात करने वाले हैं



;">

दोस्तों आप लोगों ने अगर यदि CSC IRCTC एजेंट आईडी ली हुई है और आप लोग अभी तक उस पर ही कार्य कर रहे थे लेकिन अब दरअसल बात यह है कि CSC ने खुद का एक टिकट बुकिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है जिससे कि अब आप वहां से टिकट बुक कर पाएंगे और अब आप पुराने पोर्टल यानी कि IRCTC से एजेंट आईडी लॉगिन करके टिकट बुक नहीं कर पाएंगे इसलिए आपका यहां पर यह सस्पेंड मैसेज शो हो रहा है इसे हम विस्तार से समझते हैं l


दोस्तों कई सारी कंपनियों में आपने देखा होगा खुद के ही पोर्टल पर टिकट बुक करने की सुविधा देती हैं लेकिन CSC IRCTC एक ऐसी आईडी थी जहां से आप IRCTC पोर्टल पर ही जाकर एजेंट आईडी के थ्रू लॉगिन करके टिकट बुक किया करते थे l इसमें काफी अच्छा भी था लेकिन किसी कारणों के चलते CSC ने खुद का ट्रेन टिकट बुकिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है l और अब जितने भी CSC VLE IRCTC AGENT है उन्हें वहां पर मैप कर दिया गया है जिन VLE भाई बहनों की मैपिंग New पोर्टल में की जा चुकी है उन लोगों का पिछले IRCTC पर अकाउंट Booking not allowed as your account has been suspended " लिखा आ रहा है इसका मतलब यह है कि आपकी नए पोर्टल में मैपिंग की जा चुकी है lअब आप जो भी टिकट Book करेंगे Csc Irctc New पोर्टल से ही करेंगे l


लेकिन अभी पूरी तरह से आपका पुरानी IRCTC Agentअकाउंट को डिसएबल नहीं किया गया है वह इसलिए क्योंकि आपने कोई टिकट बुक की हैं तो आप उसका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक कर सके और जो भी टिकट कैंसिलेशन करवाना चाहता है तो उसी पोर्टल से जाकर टिकट कैंसिल अभी की जा सकेंगे अगर उसे डिसएबल कर दिया गया और किसी कस्टमर की आपको टिकट कैंसिल करनी है या रिफंड चेक करना है तो आप नहीं कर पाएंगे इसलिए अभी पूरी तरह से डिसएबल नहीं किया गया है l यह आईडी अभी चालू यानी Eneble रहेगी  जब तक की आपके द्वारा की गई टिकट पूर्ण रूप से समय के अनुसार कंप्लीट नहीं हो जाती l


नया पोर्टल कैसा है कैसे टिकट बुक करते हैं पूरी जानकारी मैंने अपनी वीडियो में और ब्लॉग में बताया है नीचे लिंक पर क्लिक करके आप उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं कि टिकट कैसे करते हैं नए पोर्टल से l

👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें




Not Authorized for this action,

1 टिप्पणी:

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages