irctc agent password kaise change karte hain,irctc agent password kaise badlen,how to change irctc agent Password,
दोस्तों IRCTC AGENT पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं आज के इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं
मैं आपको यहां पर दो प्रकार से इसके तरीके बताने जा रहा हूं इन दोनों ही तरीकों के माध्यम से आप अपने irctc agent पासवर्ड को बदल सकते हैं या भूले हुए पासवर्ड को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं
फ्रेंड इसके लिए आपको IRCTC AGENT पोर्टल से जो भी ईमेल आईडी आपने लिंक की है उसकी आवश्यकता होने वाली है और आप इस ईमेल आईडी को कहां से प्राप्त करेंगे अगर आप भूल चुके हैं उसके विषय में भी हम बात करेंगे
तो सबसे पहले हम ईमेल आईडी से ही शुरुआत करते हैं ईमेल आईडी प्राप्त करने के लिए आप अपनी पिछली कोई भी बुक की गई टिकट का प्रिंट आउट ले सकते हैं उस प्रिंटआउट में सबसे नीचे आपको एजेंट डिटेल में आपकी ईमेल आईडी शो हो जाएगी
उस ईमेल आईडी के जरिए आपको अपना ईमेल लॉगइन कर लेना है
अब यहां पर हम पहले तरीके की ओर बढ़ते हैं :- सबसे पहले आपको CSC Portal लॉगइन कर लेना है और नीचे सपोर्ट में जाकर के के TICKET पर क्लिक करना है Create Ticket पर क्लिक करना है फर्स्ट विकल्प I have a query related to CSC Products and Services. का चयन करना है फिर Travel का चयन करना है फिर Train का चयन करना है फिर Railway ticket booking (irctc) का चयन करना है
उसका सब्जेक्ट डालिए क्या आप क्या सब्जेक्ट डालना चाहते हैं फिर नीचे आप जो भी मैसेज देना चाहते हैं यानी कि आपको पासवर्ड रिसेट करना है या फिर आप पासवर्ड भूल चुके हैं इस विषय में आप छोटे शब्दों में लिख सकते हैं और उसे सबमिट करें
अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कुछ समय के बाद या कुछ दिनों के बाद रिप्लाई आ जाएगा
वहां पर आपको आपका प्रोफाइल पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड शो हो जाएगा फिर आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है जिससे कि आप IRCTC के Admin पैनल पर आ जाएंगे
IRCTC AGENT ID नया पासवर्ड बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें
एडमिन पोर्टल पर आपको यूजर आईडी पासवर्ड कैप्चर कोड डालकर बॉक्स पर चेक मार्क करके लॉगिन पर क्लिक करना है
अब आपके पास में यूजर आईडी पासवर्ड पहले से मौजूद है तो User ID में आपको irctc का User ID डालना है और पासवर्ड में जो आपका पुराना IRCTC Password उसे डालना है
और अगर यदि आपने ऊपर वाली प्रक्रिया की है यानी कि CSC से आपने फॉरगेट पासवर्ड टिकट क्रिएट की है और आप उसका मेल आ चुका है तो आपको जो प्रोफाइल पासवर्ड मिला है उस प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल यहां पर आप कर सकते हैं जब आप इसे लोगिन कर लेते हैं तो नीचे इस प्रकार का आपको डैशबोर्ड दिखाई देता है
अब आपको यहां Password management में जाना है और पहला विकल्प Change Profile Password पर आपको क्लिक करना है अब यहां पर आपको ओल्ड पासवर्ड डाल देना है अगर आपको पुराने irctc का पासवर्ड पता है तो आप उसे यहां पर दर्ज कर देंगे और अपना न्यू यूनिक पासवर्ड बना लेंगे
और जिन्होंने CSC में टिकट क्रिएट किया था पासवर्ड फॉरगेट के लिए तो जो कि उन्हें मेल पर प्रोफाइल पासवर्ड प्राप्त हुआ है तो उस प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल यहां कर सकते हैं और अपना नया IRCTC Password बना लेंगे
पासवर्ड बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे वीडियो पर आप देख सकते हैं कि पासवर्ड कैसे बनाना है इस प्रकार आप IRCTC AGENT ID Password भूला हुआ प्राप्त कर सकते हैं या दोबारा से नया पासवर्ड बना सकते हैं
👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.