दोस्तों जैसी के स्मार्ट सिटी में जगह-जगह ट्रैफिक कैमरे लग चुके हैं अगर यदि आप किसी भी प्रकार का उल्लंघन करते हैं तो आपके गाड़ी नंबर के द्वारा आपके घर पर चालान पहुंचा दिया जाता है अब वह चालान ट्रैफिक तोड़ने का हो या फिर हेलमेट का हो उसके अनुसार आपको चालान पहुंचा दिया जाता है और वह चालान आपको ऑनलाइन Pay करना होता है तो आज के पोस्ट उसी विषय पर होने वाला है कि आप ऑनलाइन चालान कैसे पे करेंगे
दोस्तों अगर यदि आप एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालक हैं तो आपके लिए बेहतर है क्योंकि यहां पर आपको ₹10 का कमीशन मिलता है अगर यदि आप सिटीजन है तो आपको यहां पर कमीशन तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको नेट बैंकिंग चार्जेस भी अलग से देने पड़ सकते हैं
ट्रेफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करते हैं
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर आ जाना है
फिर आपको नागरिक सेवाएं विकल्प में जाकर आवेदन का चयन करना है 👇
आपको मध्य प्रदेश पुलिस ई चालान का चयन करना है 👇
अब इसके बाद आपको व्हीकल नंबर दर्ज करना है जिसका आप ही चालान जमा करना चाहते हैं नीचे कैप्चर कोड फिल करना है और Search पर क्लिक करना है 👇
अब आपके सामने गाड़ी ओनर का नाम , गाड़ी संख्या और जितने भी चालान हैं सभी शो कर देंगे आप जिन जिन चालान को जमा करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर दर्ज करें नीचे आपको फाइनल अमाउंट शो हो जाएगा इसके बाद Pay Chalan पर क्लिक करें 👇
अब आपको पेमेंट मोड पर ले जाया जाएगा आप अगर एमपी ऑनलाइन संचालक हैं तो एमपी ऑनलाइन किओस्क का चयन करें आईडी पासवर्ड डालकर अपने पोर्टल से ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल कर ले अगर यदि आप एक सिटीजन है तो आप Citizen पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा पेमेंट मोड जैसे नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का चयन करके पेमेंट कर सकते हैं और चालान की फाइनल पेमेंट रिसिप्ट ले सकते हैं 👇
अगर यदि आप पेमेंट की स्लिप की प्रिंट नहीं ले पाए हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके दोबारा से डुप्लीकेट रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं
उसके लिए आपको Reference No. और व्हीकल नंबर यानी की गाड़ी नंबर की आवश्यकता होगी
चालान जमा करते वक्त आपने जो रजिस्टर्ड नंबर अभी दिया था उस नंबर पर आपको मैसेज के द्वारा रिफरेंस नंबर प्राप्त हो जाएगा इसकी मदद से आप दोबारा से डुप्लीकेट रिसिप्ट प्राप्त कर सकते हैं 👇
👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.