National Scholarship Portal Se Scholarship form kaise Bharte hain full jaankari in hindi - NSP - Scholarship 2022-2023- Scholarships form kaise bharte hain-hindi-hindi me
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करते हैं? इस पोस्ट के माध्यम से हम इसे विस्तार से समझेंगे l
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है
यह एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल है जिसके माध्यम से भारत राष्ट्र में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस पोर्टल के माध्यम से करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति के रूप में मदद की जाती है जिससे कि वह अपने शिक्षा आसान रूप से प्राप्त कर सकें और उन्हें महंगी शिक्षा प्राप्त करने की मदद मिल सके
नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य
इस स्कीम का उद्देश्य यह है कि आज हमारे भारत देश में ऐसे कई होनहार छात्र छात्राएं हैं जो कि पढ़ना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा होने के कारण वह पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं सरकार ने इसका समाधान निकालते हुए इस पोर्टल को शुरू किया और इस पोर्टल के माध्यम से हर एक माइनॉरिटी छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की जिससे कि जो मध्यम वर्ग के लोग हैं और जो फाइनेंसियल प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े आसानी से वह शिक्षा प्राप्त कर सकें
नेशनल स्कॉलरशिप स्कीमके फायदे
इस स्कीम का फायदा तो यह है कि भारतवर्ष के जितने भी छात्र-छात्राएं हैं उन्हें एक ही प्लेटफार्म के माध्यम से पढ़ाई की और जागरूकता दिलाना और साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मदद दिलाना जिसकी वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और शिक्षा प्राप्त करने के बाद एक उचित दर्जा प्राप्त कर सकें जोकि हर मध्यमवर्ग परिवार का एक सपना होता है क्योंकि वह फाइनेंशली प्रॉब्लम के कारण अक्सर पढ़ाई नहीं कर पाते
नेशनल स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि
National Scholarship Last Date
प्रारंभिक स्टार्ट की बात की जाए तो 30/09/2022 से प्रारंभ कर दी गई थी और इसकी अंतिम तिथि 16/10/2022 है लेकिन समय अनुसार इससे जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है
NSP के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा का रिजल्ट प्रमाण पत्र
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी
- और फिर New Registration पर क्लिक करना है स्क्रीन शॉट पर भी आपको बताया गया है👇
- अब आपको आवेदक की सारी जानकारी जो पूछी जा रही है वह सही तरीके से भरनी है
- याद रहे जिस बॉक्स के आगे लाल कलर का * स्टार लगा हुआ है वह भरना आपके लिए जरूरी है
- आइडेंटिफिकेशन में आवेदक का आधार है तो Aadhar का चयन करें और आधार नंबर बॉक्स में भर दें l अगर आधार कार्ड अभी आवेदन किया गया है Aadhaar Enrollment का चयन करें और उसका एनरोलमेंट नंबर बॉक्स में दर्ज करें और अगर यदि आधार कार्ड नहीं है और ना ही आवेदन किया गया है इस स्थिति में आप Bank Account का चयन करें और बॉक्स में बैंक खाता नंबर डाल दें l
- नीचे तीनों ही बॉक्स को चेक मार्क ☑ करें l
- और फिर सबसे नीचे Register पर क्लिक करें नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं 👇
- अब आपको Student Registration ID प्राप्त हो जाएगी आप उससे कहीं पर नोट कर सकते हैं
- और नीचे Continue पर क्लिक करें👇
- अब एप्लीकेशन आईडी दर्ज करें पासवर्ड में आवेदक का डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें For Exp. 01/01/2000 के रूप में नीचे कैप्चा कोड फिल करके Login पर क्लिक करें 👇
- अब रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP पहुंचाया जाएगा OTP को दर्ज करें और नया पासवर्ड बनालें l पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए एग्जांपल नीचे दिया गया है
- अब आप डैशबोर्ड में आ जाएंगे डैशबोर्ड इस प्रकार का दिखाई देगा यहां पर आपको Application Form पर क्लिक करना है नीचे दिखाया गया है 👇
- Academy details में आपको स्कूल का चयन करना है
- एडमिशन ईयर ,रोल नंबर और सेक्शन को भरना है l प्रजेंट क्लास का चयन करना है l प्रेजेंट क्लास कब स्टार्ट की है उसकी डेट Fill करना है
- Other details में स्टूडेंट अगर यदि अपाहिज है तो उसकी अपाहिज ताकि जानकारी देनी है के अपाहिज किस प्रकार से है और कितने परसेंट है अन्यथा आप इसे छोड़ सकते हैं
- Marital Status में आपको वैवाहिक स्थिति की जानकारी देना है Parents Profession में पेरेंट्स क्या करते हैं उसका चयन करना है या तो आप Others का चयन कर सकते हैं 👇
- अब आपको यहां स्टूडेंट का एड्रेस पता ,पिन कोड दे देना है l स्कीम का चयन करना है l नीचे डाउनलोड में बोनाफाइड सर्टिफिकेट डाउनलोड करके स्कूल से वेरीफाई करवाना है और दोबारा से पोर्टल लॉगइन करके उसे अपलोड करना है और फिर लास्ट में फाइनल सबमिट करना है l
- अब आप सबमिट फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट की एक कॉपी स्कूल में जमा कर दें अब आपका Scholarship Form पूरी तरह से भर चुका है l
👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.