दोस्तों अगर यदि आप ऑनलाइन संचालक हैं यानी कि आप कोई भी ऑनलाइन से संबंधित कार्य करते हैं तो आप बैंक किओस्क लेकर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं
किओस्क बैंक क्या है? What is Kiosk Bank
दोस्तों किओस्क बैंक l बैंकों की वह एक छोटी सी शाखा है जहां आप एक बैंक से जुड़कर हर वह कार्य कर सकते हैं जो कि एक बड़ा बैंक करता है l इसे बैंक का HUB कहा जा सकता है l जिसे लेकर के अपना एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जो कि कम बजट में स्टार्ट किया जा सकता है l अगर यदि आप बैंक से जुड़कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है l आप जिस बैंक से जुड़कर कार्य करना चाहते हैं उस बैंक की छोटी ब्रांच ले सकते हैं l ब्रांच डालकर वहां से हर वह कार्य कर सकते हैं जो एक बड़ा बैंक करता है चलिए से डिटेल से समझते हैं
किओस्क बैंक लेने के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर का कोई भी सर्टिफिकेट होना चाहिए जिससे कि यह पता चल सके कि उसे कंप्यूटर का ज्ञान है
- आवेदक अगर सरकारी कर्म चारी या फिर सेना से रिटायर सैनिक है तो ऐसे में उन्हें प्रथम महत्व दिया जाता है और आसानी से Kiosk Bank मिल जाता है
- आवेदक जहां Kiosk Bank ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहता है वहां का मूल निवासी होना चाहिए
- किओस्क बैंक (Kiosk Bank) ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कम से कम 100 से 150 स्क्वेयर फीट की जगह होनी चाहिए
किओस्क बैंक (Kiosk Bank) ग्राहक सेवा केंद्र से कौन से काम कर सकते हैं ?
किओस्क बैंक (Kiosk Bank) ग्राहक सेवा केंद्र में सभी से बैंक से संबंधित सभी कार्य सेवाएं दी जाती हैं जिससे कि खाताधारक को बड़े बैंक में जाने की आवश्यकता न पड़े l नीचे डिटेल में जानते हैं
- कस्टमर का नया खाता खोलना
- ग्राहक को एटीएम (ATM) कार्ड जारी करना
- ग्राहक के अकाउंट में से पैसा निकालना और जमा करना
- ग्राहक के अकाउंट से उसका पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर लिंक करना
- ग्राहक का पैसा अकाउंट में से ट्रांसफर करना जहां ग्राहक चाहता हो
- ग्राहक का FD-RD खाता खोलना
- ग्राहक को इंश्योरेंस सेवा प्रदान करना
- ग्राहक को बैंक के सभी लोन संबंधी जानकारी देना
किओस्क बैंक Kiosk Bank के लिए जरूरी सामान
- Laptop/Desktop Computer (जिसमे विंडोज 7 का OS हो)
- Internet Connection Via Wi-Fi Or Broadband
- Fingerprint Scanner
- Colour Printer with Scanner
- Safe Locker for Important Documents and Cash
- Furniture for Costumers
- Stationery supplies
किओस्क बैंक खोलने हेतु मुख्य दस्तावेज - Important Document for Kiosk Bank
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट (अटेस्टेड: पार्षद/सरकारी-अधिकारी/वकील के द्वारा)
- बिजली बिल, राशन कार्ड
- निवास पता प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र जहाँ आप Kiosk Banking खोलना चाहते है
- Pay Point India
- Samar Info Tech
- Aisect
- My Oxygen
- Vakarangee Limited
- Nict
Name of Kiosk Provider | Link |
MY OXIGEN | Click Here |
KIOSK BANK | Click Here |
ALANKIT | Click Here |
DIGITAL INDIA CSP | Click Here |
BANK MITRA | Click Here |
SAMAR INFO TECH | Click Here |
AISECT | Click Here |
PAY POINT INDIA | Click Here |
VAKARANGEE LIMITED | Click Here |
NICT | Click Here |
- खाता खोलने पर 20 से ₹35/-
- पैसा डिपॉजिट में 0.2 से पॉइंट 0.3 %
- पैसा निकासी में 0.5 से 0.8%
- ATM (एटीएम) कार्ड जारी करने
- पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर लिंक करने पर कमीशन
👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं
👉क्या क्रेडिट कार्ड लेना सही है?
👉फ्री में फोटोशॉप डाउनलोड कीजिए
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.