आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि
👉 IRCTC AGENT ID लेकर आप कैसे काम कर सकते हैं
👉 एजेंट आईडी आप कहां से लेंगे कितने में मिलेगी
👉 एजेंट आईडी के क्या फायदे हैं
👉 कितना प्रॉफिट है इन सभी विषयों पर आज के इस पोस्ट में जानेंगे
👉 IRCTC AGENT ID लेकर आप कैसे काम कर सकते हैं
IRCTC से आप दो प्रकार की ID ले सकते हैं
1) irctc पर्सनल आईडी ( Personal ID )
2) irctc एजेंट आईडी ( Agent ID )
IRCTC पर्सनल आईडी की अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
irctc एजेंट आईडी क्या है? what is irtct agent id
आईआरसीटीसी एजेंट आईडी एक लाइसेंस आईडी है अगर आप एजेंट आईडी लेते हैं तो आप उसमें वह सभी कार्य कर सकते हैं जो कि एक आईआरसीटीसी ने एजेंट पोर्टल में दिए हैं l और यहां से आप एजेंट आईडी लेकर अधिक बेनिफिट उठा सकते हैं यह पूरी तरह से लीगल है क्योंकि आप यहां पर लाइसेंस लेकर कार्य कर रहे हैं l irctc agent id का उपयोग कमर्शियल यूज़ के लिए किया जाता है l
आप अगर यदि ऑनलाइन टिकट बुकिंग का बिजनेस कर रहे हैं तो आप irctc agent id लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
👉 irctc Agent ID आप कहां से लेंगे कितने में मिलेगी?
आज मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो कि आपको irctc agent id प्रोवाइड कराती है और हर कंपनी का चार्ज अलग अलग होता है और रिनुअल चार्ज भी अलग अलग होता है l डिपेंड करता है कि आपको कमीशन क्या दे रहा है क्योंकि कमीशन अगर यदि अच्छा मिल रहा है तो आप उसमें प्रॉफिट भी ज्यादा कमाएंगे l
और आज मैं आपके लिए एक ऐसी ही irctc agent ID कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जो कि न सिर्फ आपको कम प्राइस में irctc agent ID प्रोवाइड कराती है बल्कि आपको सबसे अच्छा कमीशन भी प्रोवाइड कराती है l और इसका रिनुअल चार्जेस भी दूसरी कंपनियों की तुलना में कम है l
मात्र 1200/- रुपए में आप irctc agent ID ले सकते हैं
IRCTC agent with as low as ₹ 1200
यह मैं इतने विश्वास के साथ इसलिए कह सकता हूं क्योंकि मैंने भी इसी कंपनी से एजेंट आईडी ली है और मैं इसके पहले लगभग 5 कंपनियों से जुड़ चुका हूं लेकिन उनका चार्ज और रिनुअल चार्ज दोनों ही काफी हाई था उसके साथ कमीशन भी काफी कम था l
और आज मैं इस कंपनी की अच्छाई देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और मैंने इस पर एक ब्लॉग लिखना जरूरी समझा क्योंकि मैं चाहता था कि जो अच्छी चीज मुझे मिली है वह आप सभी को भी मिले और आप भी अच्छा प्रॉफिट कमा पाएं l
इस कंपनी का नाम और जानकारी देने से पहले मैं आपको irctc agent ID कि और कुछ जानकारी देना चाहता हूं जो कि बहुत इंपॉर्टेंट है
👉 irctc Agent ID के क्या फायदे हैं ?
अगर आपके पास में आईआरसीटीसी एजेंट आईडी है तो आप उससे यह सभी चीजें कर पाएंगे 👇
- अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं
- टिकट बुक करने पर कमीशन पाएंगे
- टिकट कैंसिल होने का कोई खतरा नहीं होता है।
- General public opening time के 15 मिनट बाद एजेंट तत्काल टिकट बना सकता है।
- इसके लिए कोई व्यापार लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
- टिकट पर आपकी एजेंसी की जानकारी प्रिंट होती है।
- एजेंट पोर्टल पर सीधे लॉगइन कर सकता है।
- टिकट की बुकिंग करते समय भुगतान वॉलेट से किया जाता है। इस तरह टिकट तेज गति से बनता है।
इसके अलावा कुछ अन्य सर्विस भी है जो कि आपको irctc agent पोर्टल पर मिलती हैं और आप इस पर भी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कम प्राइस पर टिकट मिलती हैं
जैसे:-
- Rail Ticket Booking कर सकते हैं।
- इसके साथ ही Domestic and International Flight Ticket booking कर सकते हैं।
- Bus Ticket Booking कर सकते हैं।
- भारत में कहीं भी Cab / Taxi booking कर सकते हैं।
- Tour/Holidays Packages-Domestic/International booking कर सकते हैं।
- Hotel Booking कर सकते हैं।
- Rail Tours (Customized Tour Packages) booking कर सकते हैं।
और जिस कंपनी के बारे में मैं इतना बात कर रहा हूं उस कंपनी की वेबसाइट का लिंक में नीचे दे रहा हूं l
लिंक पर क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर जा सकते हैं और उसके सभी ऑफर प्राइस चेक आउट कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं l
मैं पर्सनली सजेस्ट करूंगा कि आप फौरन ही इसे लेलें क्योंकि सीमित अवधि तक के लिए ही इस अमाउंट में आपको मिल रहा है l तो यह फायदे का सौदा है l
👉 irctc agent ID में कितना प्रॉफिट है ?
- आपको पर PNR स्लीपर क्लास ₹20 AC क्लास ₹40 कमीशन मिलता है
- इसके अलावा आप कस्टमर से एक्स्ट्रा परहेड के हिसाब से चार्जेस ले सकते हैं
- आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं
- आपके पास में टिकट करने का लाइसेंस होता है
- आप जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं
- आपको irctc के तरफ से स्पेशल एजेंट सपोर्ट मिलता है
- आप के एजेंसी का नाम टिकट पर प्रिंट होता है
- आपके पास में irctc का सर्टिफिकेट होता है जो की टिकट बुक करने का होता है
- आसानी से टिकट कैंसिल कर सकते हैं आसानी से रिफंड अमाउंट वॉलेट में ले सकते हैं
👉CSC IRCTC नए पोर्टल से कैसे टिकट बुक करते हैं
👉क्या क्रेडिट कार्ड लेना सही है?
👉फ्री में फोटोशॉप डाउनलोड कीजिए
👉IRCTC पर्सनल आईडी कैसे बनाते हैं
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.