Apply for degree RDVV jabalpur - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की डिग्री कैसे प्राप्त करें - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

Apply for degree RDVV jabalpur - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की डिग्री कैसे प्राप्त करें

 Apply for degree RDVV jabalpur - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की डिग्री कैसे प्राप्त करें



अगर यदि आपने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी कोर्स को कंप्लीट कर लिया है और अब आप उस कोर्स की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कैसे डिग्री के लिए अप्लाई करेंगे इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं l


डिग्री अप्लाई के कुछ मुख्य निर्देश 

आप जिस कोर्स के लिए डिग्री के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं उस कोर्स की लास्ट मार्कशीट आपके कॉलेज से अटेस्टेड होनी चाहिए और उसी लास्ट मार्कशीट को आप यहां पर अपलोड करेंगे l


RDVV डिग्री के लिए कैसे आवेदन करें? how to apply for degree RDVV

आप यहां दो माध्यम से डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं l आप स्वयं ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी नजदीकी एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर में जाकर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं 



RDVV डिग्री अप्लाई करने का प्रोसेस दोनों में ही एक समान है फर्क सिर्फ इतना है अगर एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से अप्लाई करते हैं तो डिग्री की फीस एमपी ऑनलाइन किओस्क वॉलेट से काटी जाती है और एमपी ऑनलाइन संचालक को उसका जो भी कमीशन है वह उसके वॉलेट में दिया जाता है l

और अगर यदि आप आम नागरिक हैं खुद ही घर बैठे RDVV डिग्री के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग /डेबिट कार्ड /यूपीआई या किसी अन्य वॉलेट के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे और यहां आपको किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं दिया जाता बल्कि एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन चार्जेस आपसे लिया जाता है l

अब आप जिस माध्यम से भी डिग्री अप्लाई करना चाहते हैं कर सकते हैं दोनों ही तरीके मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं l


RDVV डिग्री के लिए आवेदन 

दोनों ही प्रक्रिया एक समान है अगर एमपी ऑनलाइन संचालक हैं तो वह एमपी ऑनलाइन पोर्टल लॉगइन करके इस प्रक्रिया को करेंगे तो प्रक्रिया स्टार्ट करते हैं l

सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है नागरिक सेवाएं में जाना है और विश्वविद्यालय में क्लिक करना है इसके बाद आपको रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी RDVV का चयन कर लेना है l






अब आपको RDVV की सारी सर्विसेज दिखाई देंगी यहां पर आपको Counter Base Application पर आना है और नीचे Apply for Degree(For only UG/PG Students) के ठीक सामने Apply का विकल्प नजर आएगा Apply पर क्लिक करना है l




अबे स्टूडेंट की पर्सनल यहां पर दर्ज कर देनी है इंग्लिश में नाम दर्ज करना है जो कि उसकी मार्कशीट में दर्ज है ठीक वैसे ही माता-पिता या हस्बैंड का नाम दर्ज करना है l 

हिंदी में नाम दर्ज करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां से कॉपी पेस्ट करके हिंदी में नाम यहां दर्ज कर सकते हैं l



स्टूडेंट की कॉलेज डिटेल्स /कोर्स /डिवीजन /परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी मार्कशीट का अनुसार सारी डिटेल्स यहां फिल कर देनी है l



  • नीचे All MARKSHEET बॉक्स को टिक करेंगे 
  • इसके बाद नीचे वाले बॉक्स पर आपको बताया जा रहा है अगर यदि आप मेडिकल एजुकेशन एवं इंटर्नशिप कर चुका है तो ही इस बॉक्स को टिक करेंगे अन्यथा छोड़ देंगे 
  • प्रमाणित घोषणा पत्र को टैक्स करेंगे नीचे कैप्चर Code को Fill करके Submit  पर क्लिक करेंगे l


अब भरे गए फॉर्म की जानकारी आपके सामने दिखाई जाएगी और इसकी फीस भी यहां पर आपको दिखाई जाएगी जो कि आपको Pay करनी है l सबसे नीचे आएंगे Proceed To Payment पर क्लिक करेंगे l



अगर आप एमपी ऑनलाइन संचालक हैं और पोर्टल को लॉगइन करके फॉर्म को भर रहे हैं तो इस प्रकार का पेमेंट गेट के आपको दिखाई देगा जहां पर आप अपना एमपी ऑनलाइन पासवर्ड दर्ज करके वॉलेट से पेमेंट कटवा सकते हैं l 👇



और अगर यदि आप आम नागरिक हैं तो आपको इस प्रकार का पेमेंट गेटवे नजर आएगा l अब आप यहां पर जिस माध्यम से भी चाहे उस माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं l इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड / UPI / वॉलेट , आप उसका चयन करके पेमेंट सक्सेसफुल कर लेंगे l



अब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक Pay कर दिया गया है और आपको यहां पर डिग्री अप्लाई का रिसिप्ट भी मिल जाएगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं l





और डिग्री 15 से 30 दिन में आपके दिए हुए पते पर पोस्ट कर दी जाएगी l

इस प्रकार से आप घर बैठे ही RDVV यूनिवर्सिटी की डिग्री अप्लाई कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं l

उम्मीद करता हूं जानकारी पसंद आई होगी l जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड से रिलेटिव के साथ शेयर करें l 

पसंद आई हो तो अभी यूट्यूब/ फेसबुक / इंस्टाग्राम इन सभी पर मैं अन्य और जानकारी देता हूं तो वहां पर भी जाकर आप और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लिंक नीचे का दिया हुआ है ..धन्यवाद

अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

इन्हें भी पढ़ें 👇

👉 ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखे 

👉 आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें आधार कार्ड से 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages