इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं क्या आप अपना इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं
आप इसका उपयोग कब कर सकते हैं
अगर आपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस PVC कार्ड आपके पास में मौजूद नहीं है तो आप तुरंत ही इंटरनेट से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की मदद से ऑनलाइन डाउनलोड करके इसे दिखा सकते हैं और जरूरत के वक्त इसे इस्तेमाल कर सकते हैं
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना है
यहां क्लिक करें
अब नीचे बने बॉक्स Drivers/ Learners License पर क्लिक करें 👇
अब अपने स्टेट का चयन करें नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 👇
Others विकल्प में जाकर Search Related Applications पर क्लिक करें 👇
Search Criteria मैं DL No का चयन करें और अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर , लाइसेंस में प्रिंट डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके नीचे कैप्चर Code को बॉक्स में भरें और Sabmit पर क्लिक करें l
अगर आपने सभी जानकारी स्पष्ट रूप से दी है और आपके लाइसेंस की जानकारी इस पोर्टल पर मौजूद है तो आपको इस लाइसेंस से जुड़ी जानकारी नीचे दिखाई जाएगी और नीचे आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दिखाया जाएगा तो उस ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के ऊपर आपको क्लिक कर देना है
अब आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस शो हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस में जो भी जानकारी दी जाती है सभी जानकारी यहां पर आपकी शो हो जाएगी आप इसका प्रिंट निकाल कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आप जानना चाहते हैं कि इस ड्राइविंग लाइसेंस को PVC प्लास्टिक कार्ड में कैसे बनाया जाता है तो आप वेबसाइट के रूम में जाकर सर्च कर सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस PVC कार्ड और उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखे - how to download driving licence - indian driving licence download online
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.