मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 । Mukhyamantri Rajshri Yojana । बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 । Mukhyamantri Rajshri Yojana । बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

 मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ, मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन,मुख्यमंत्री राजश्री योजना लाभार्थी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता, मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज, मुख्यमंत्री राजश्री योजना अधिकारिक वेबसाइट, मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन की स्थिति,शिकायत दर्ज कैसे करे (Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi) How To Apply Mukhyamantri Rajshri Yojana , Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries of Mukhyamantri Rajshri YojanaMukhyamantri Rajshri Yojana Required Documents, Mukhyamantri Rajshri Yojana Official Website, Helpline Number, Application Status, How to File a Complaint




मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 क्या है?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 मुख्यमंत्री द्वारा लागू की जाने वाली में इस योजना का लाभ बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्चा ₹ 50,000/- की राशि प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया है


मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देना और भविष्य में अच्छी शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का प्रयास है l


इस योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में जीवित बालिका के जन्म से लेकर कक्षा बारहवीं 12th तक की तक की पढ़ाई का खर्चा ₹50,000 की आर्थिक सहायता 6 आसान किस्तों में दी जाएगी l



Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 


Name Of The Yojanaमुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023
Purpose of the Yojanaबालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतु 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Start of Yojana01 जून, 2016
Sector of YojanaState Government (Rajasthan)
Income Support 6 असमान किस्तों में 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता।
Ministry of YojanaDepartment of Evaluation
Current StatusActive
Beneficiary of YojanaMP / राजस्थान  की 12TH तक की बालिकाएं
Apply ProcessOffline
Official Website राजस्थान  / MPhttps://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261


Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800 180 6127            


50000/- रुपए की किस्तों का विवरण 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना द्वारा बालिकाओं को दी जाने वाली किस्त 6 किस्तों में अलग-अलग प्रकार एवं राशि के रूप में दी जाएगी जो इस प्रकार हैं l
पहली क़िस्त2500/- रूपये की होगी जो बालिका के जन्म पर दी जाएगी।
दूसरी क़िस्त2500/- रूपये की है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाएगी।
तीसरी क़िस्त4000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाएगी।
चौथी क़िस्त 5000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश लेने पर
पांचवी क़िस्त11000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर
छठी क़िस्त25000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विधालय में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर   
नोट : यह राशि सिर्फ बालिकाओं के नाम पर ही दी जाएगी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ किसको मिलेगा ?

1. अभी इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में जन्म लेने वाली लड़कियों को ही मिलेगा मध्यप्रदेश        में अभि आवेदन किन्ही कारण से नहीं किया जा सकता लेकिन राजस्थान में इसका आवेदन आप कर              सकते हैं l


2. किस योजना का लाभ केवल 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही मिल सकेगा

3. यह सभी राशि बालिकाओं को 6 किस्तों में दी जाएगी 

4. किस्त प्राप्त करने के लिए सभी बालिकाओं को बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ने का            प्रयास किया जाएगा

5. इस योजना के तहत लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि वह बालिकाओं के जन्म पर खुशियां मनाएं

6. यह योजना गर्भ बालिकाओं की हत्या रोकने मैं बेहतरीन साबित होगी

7. इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं सम्मान में बढ़ावा मिलेगा


मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए पात्रता / Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility Criteria 




1. आवेदक मध्य प्रदेश / राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए l 

2. वे सभी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या फिर उसके बाद हुआ है वही इस योजना का लाभ ले            पाएंगे l

3. आवेदक एवं माता-पिता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है

4. बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी                  चिकित्सा संस्थान में होना चाहिएl

5. शुरू की दो किस्त उन बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना        के तहत रजिस्टर्ड निजी चिकित्सालय में हुआ है l

6. शुरुआत की दो किस्तों के लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या 2 से      अधिक ना हो


मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज / Mukhyamantri Rajshri Yojana Required Documents

1. माता-पिता का आधार कार्ड
2. माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र 
3. बालिका का आधार कार्ड
4. जन्म प्रमाण पत्र
5. शिशु स्वास्थ्य कार्ड
6. ममता कार्ड
7. विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र 
8. 2 जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र
9. 12वीं कक्षा की अंक सूची 
10. मोबाइल नंबर 
11. ईमेल आईडी 
12. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


SOME USEFUL IMPORTANT LINKS


Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan Official WebsiteCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Jan Soochna PortalCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana M.P. Official WebsiteCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Follow Our Quora PageCLICK HERE


योजना में दी जाने वाली सहायता राशि

वित्तीय सहायता के चरणपैसे (राशि) कब मिलेंगेकितने पैसे मिलेंगे
1संस्थागत प्रसव होने पर2,500/- रुपये।
2बालिका की 1 वर्ष आयु पूर्ण होने पर2,500/- रुपये।
3कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर4,000/- रुपये।
4कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5,000/- रुपये।
5कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर11,000/- रुपये।
6कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर25,000/- रुपये।

इन्हें भी पढ़ें 👇

पीएम विश्वकर्मा योजना Online आवेदन करें?


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , Instagram सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages