MP Police eFIR Kaise Karen - Online eFIR कैसे करें मध्य प्रदेश - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 सितंबर 2024

MP Police eFIR Kaise Karen - Online eFIR कैसे करें मध्य प्रदेश

MP Police eFIR Kaise Karen - Online eFIR कैसे करें  मध्य प्रदेश




अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप अपना रिपोर्ट या म.प्र. पुलिस में शिकायत दर्ज करना चाहते हैं जैसे की चोरी,सामान गुम होना आदि तो आप ऑनलाइन eFir कैसे करेंगे  इस पोस्ट में जानने  वाले हैं 


दोस्तों मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना पोर्टल लॉन्च किया है जिसमे आप मध्य प्रदेश पुलिस की बहुत सारी सुविधाओं  का लाभ ले पाएंगे नीचे आपको चित्र में सभी सुविधाओं के बारे में बताया गया है कि किन-किन सुविधाओं का लाभ आप इस पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं l





इन सभी सर्विसेज का लाभ आप यहां से ले पाएंगे 


अगर आप चोरी की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोर्टल पर eFIR दर्ज करनी होगी eFIR दर्ज करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिशल पोर्टल पर आ जाना 

यहां क्लिक करें 👉 M.P. Police 


अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा दाएं 👉 और बॉक्स में शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है 👇






नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे 👇



FIR विकल्प चुनेंगे कि आप किस लिए FIR  करना चाह रहे हैं 👇



अब घटनास्थल का विवरण देना है :

  • संपत्ति श्रेणी 
  • संपत्ति का प्रकार 
  • संपत्ति का विवरण 
  • उसका मूल्य दर्ज करना है 
    और संपत्ति जोड़ने पर क्लिक करना है l 👇



इसी तरह चोरी में अन्य और सामान या राशि की जानकारी ऐड करना चाहते हैं तो ऐड करके उसे जोड़ेंगे l
फिर आगे बढ़ने पर क्लिक करेंगे l




घटना का विवरण:

 इस बॉक्स में घटना के बारे में पूरी जानकारी आपको टाइप करके बताता है की घटना कैसे घटित हुई l फिर आगे बढ़ने पर क्लिक करेंगे l👇



फिर शिकायतकर्ता की पर्सनल डीटेल्स नीचे Fill कर देनी है 
जैसे- नाम ,पिता का नाम, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी , डेट ऑफ बर्थ , लिंग l फिर आगे बढ़ने पर क्लिक करेंगे l👇



अब शिकायतकर्ता का वर्तमान पता एवं स्थाई पता इसकी जानकारी देंगे l शिकायतकर्ता खुद ही अपनी eFIR दर्ज कर रहा है तो ( शिकायतकर्ता ही पीड़ित है ) इस बॉक्स को टिक मार्क  करेंगे अगर किसी और की eFIR दर्ज करवा रहा है तो इस बॉक्स को टिक नहीं करेंगे l जमा करें पर क्लिक करेंगे 👇





अब आपके सामने इसका फाइनल रिपोर्ट पेज आ जाएगा अभी आपको ई डिजिटल साइन करना है डिजिटल साइन करने के लिए नीचे ई साइन करें  पर क्लिक करेंगे 👇






अब आधार कार्ड के लास्ट चार अंक दर्ज करेंगे l और सबमिट पर क्लिक करेंगे👇





ई साइन सहमति देने के लिए बॉक्स को ठीक करेंगे 👇



आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे Get Otp  पर क्लिक करेंगे 👇



मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके बॉक्स को टिक मार्क करेंगे सबमिट पर क्लिक करेंगे 👇



अब आपकी eFIR सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है l डाउनलोड पर क्लिक करके आप अपनी eFIR को डाउनलोड कर लेंगे l 



इसका पासवर्ड जन्मतिथि DDMMYYYY के फॉर्मेट में l है इसका प्रिंटआउट लेकर आप अपने थाने में दे सकते हैं l

तो इस प्रकार से आप ऑनलाइनए eFIR घर बैठे स्वयं सकते हैं l


इन्हें भी पढ़ें 👇

पीएम विश्वकर्मा योजना Online आवेदन करें?


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻



दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , Instagram सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


Tags:

Online eFIR Kaise Karen, Online eFIR, eFIR M.P., Choori Ki Report Online Kaise Karen, m.p. police, mp police eFIR,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages