आज हम बात करने वाले हैं Blinkit के बारे में
- Blinkit क्या है
- Blinkit का काम क्या है
- Blinkit से पैसे कैसे कमाते हैं
- Blinkit Seller अकाउंट कैसे बनाते हैं और दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे
Blinkit एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जैसे कि Amazon , Flipkart , Meesho और भी कई सारे शॉपिंग प्लेटफार्म जिन्हें आप जानते हैं l लेकिन इन सभी प्लेटफार्म में और Blinkit में कुछ समानताएं हैं इसके बारे में हम आगे और डिटेल्स में जानेंगे की कैसे Blinkit बाकी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से अलग है
दोस्तों आज हर कोई घर बैठे सामान खरीदना चाहता है वह भी बेस्ट ऑफर के साथ लेकिन बेस्ट ऑफर के चक्कर में आप Amazon , Flipkart , Meesho जैसे प्लेटफार्म से सामान तो खरीद लेते हैं लेकिन आप तक उन सामान को डिलीवर होने में 4 दिन से 7 दिन या उससे अधिक का समय लगता है l डिपेंड करता है सेलर और आपकी लोकेशन के बीच की डिस्टेंस पर l
अगर यदि आपको आपकी जरूरत की वस्तु जल्दी चाहिए और आप उसे ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपको 4 दिन से 7 दिन और से अधिक समय का इंतजार करना पड़ता है l आपकी इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए अब मार्केट में आ चुका है Quick Delivery प्लेटफार्म
आज मार्केट में 4 से भी ज्यादा Quick Delivery प्लेटफार्म मौजूद है हम बात करने वाले हैं Blinkit के बारे में
Blinkit का काम क्या है
आपकी जरूरत का सामान आप तक कुछ ही मिनट में सबसे फास्ट डिलीवरी के साथ पहुंचना ही Blinkit का असली काम है
जहां पर आप अपना प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं जो भी आप अपने शॉप में Sell करते हैं और अगर यदि आपका खुद का ब्रांड है तो आप अपने ब्रांड का सामान भी Blinkit में Sell कर सकते हैं l
Blinkit से पैसे कैसे कमाते हैं
Blinkit पर आप अपना प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं जो भी आप अपने शॉप में Sell करते हैं और अगर यदि आपका खुद का ब्रांड है तो आप अपने ब्रांड का सामान भी Blinkit में List कर सकते हैं
अगर यदि आप किसी दूसरे ब्रांड का Product Sell करना चाहते हैं तो आपको उस ब्रांड का अप्रूवल लेना जरूर होगा l
ब्रांड अप्रूवल लेने के लिए आपको Bulk में उस ब्रांड का सामान अपनी फर्म के नाम पर खरीदना होगा जिससे कि आपको अप्रूवल लेटर मिल जाएगा आप Blinkit पर उस ब्रांड के प्रोडक्ट को लिस्ट कर पाएंगे और Sell कर पाएंगे l
- Blinkit से पैसा कमाने के लिए आपको Blinkit पर अपना Seller अकाउंट बनाना होगा
- अपने प्रोडक्ट Blinkit पर लिस्ट करना होगा
- अपने सभी Products को Blinkit वेयरहाउस में रखवान होगा l
Blinkit Seller अकाउंट कैसे बनाते हैं और दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे
Blinkit में Seller Account बनाने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करके आप Blinkit के Seller रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाएंगे l
Seller रजिस्ट्रेशन Link
अब यहां पर आपको ईमेल आईडी सेओटीपी वेरीफाई कराकर लॉगिन हो जाना हैफिर बिजनेस डीटेल्सफुल कर देना है 👇
अब मांगी जा रही सभी डिटेल्स को आप Fill कर देंगे l डीटेल्स वेरीफाई करने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे l अप्रूवल का इंतजार करेंगे नोटिफिकेशन आपके ईमेल पर पहुंचा दिया जाएगा l अप्रूवल मिलने के बाद आप प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे और वेयरहाउस में अपने प्रोडक्ट रखवा देंगे l 👇
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें 👇
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , Instagram सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
Tags:
Blinkit Seller अकाउंट , Blinkit से पैसे कैसे कमाए, Blinkit Seller Account Kaise Banaye, How to sell on blinkit, Blinkit seller registration documents, blinkit seller account kaise banaye, blinkit me kaise sell karen, blikit kya hai, blinkit business model
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.