Senior citizen Health Card - Senior citizen ayushman card - PMAJY
अगर आपके परिवार में भी मेंबर की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक की है यानी कि सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आ चुके हैं l तो अब ऐसे में वह सदस्य आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल हो चुके हैं l आप उनका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मिल रहे 5 लाखरु पए तक का लाभ किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में ले सकते हैं l
आयुष्मान कार्ड में कितना पैसा मिलता है और कितने मेंबर पर मिलता है ?
आयुष्मान कार्ड में इलाज के लिए 5 लाख तक का लाभ आपको दिया जाता है l
काफी सारे लोगों को यह गलत फहमी है कि यह पैसा आप कैश नगदी के रूप में दिया जाता है और प्रत्येक सदस्यों को दिया जाता है तो मैं आपको इसका असली सच बता देता हूं ऐसा कुछ नहीं है l
यह पैसा ₹5 लाख आपको इलाज करवाने के लिए दिया जाता है l यह पैसा आपको कैश नहीं दिया जाता यह सीधा ही हॉस्पिटल के द्वारा लगाए गए Bills और उसके बाद वेरीफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद बिल में दर्शी गई राशि को अस्पताल के अकाउंट में ही सीधा डाला जाता है l यानी की मरीज को कैश पैसे का लाभ नहीं दिया जाता l
काफी लोगों को यह भी गलत फहमी है कि अगर परिवार में पांच सदस्य हैं तो पांचो को पांच ₹5 लाख का इलाज सालाना दिया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह ₹5 लाख मेंबर के हिसाब से नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए दिया जाता है l अब आपके परिवार में एक मेंबर हो या फिर 15 या उससे अधिक मेंबर आपकी समग्र आईडी में मौजूद परिवार सदस्यों की संख्या जितने भी हैं वह पूरा एक परिवार कहलायेगा और यह ₹5 लाख परिवारके लिए दिए जाएंगे ना की मेंबर के लिए दिए जाएंगे
अब चाहे तो परिवार में से किसी भी एक व्यक्ति के इलाज पर यह ₹5 लाख एक साल में खर्च कर दिए जाएं या फिर टुकड़ों में परिवार के मेंबरों का इलाज करवा दिया जाए l याद रखें कि यह पूरे परिवार के लिए ही ₹5 लाख तय किया गया है न कि अलग-अलग मेंबर पर ₹5 लाख .
आयुष्मान कार्ड क्या है इसका लाभ कैसे लें ?
सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड जिसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर सकते हैं इसमें कुछ चुनिंदा बीमारियों के इलाज नहीं किया जा सकता इसके बारे में चर्चा करेंगे l
अगर यदि आप मध्य वर्गी परिवार में आते हैं तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल हैं और अगर यदि आप मध्य वर्गी परिवार से नहीं आती तो ऐसे में आप आयुष्मान कार्ड के एलिजिबल नहीं है बल्किआप सिर्फ 70 साल की Age होने पर ही एलिजिबल कहलाएंगे l
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए
- मेंबर का आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- कोई भी सरकारी दस्तावेज जैसे कि राशन कार्ड / समग्र आईडी / मनरेगा कार्ड आदि इनमें से कोई भी एक आईडी होना अनिवार्य है
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें 👇
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.