ऐसे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड - Senior Citizen Ayshman Card Apply Online - Senior Citizen 70 Age Ayushman Card Download - PMJAY - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

ऐसे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड - Senior Citizen Ayshman Card Apply Online - Senior Citizen 70 Age Ayushman Card Download - PMJAY

Senior citizen Health Card - Senior citizen ayushman card - PMAJY



अगर आपके परिवार में भी मेंबर की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक की है यानी कि सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आ चुके हैं l तो अब ऐसे में वह सदस्य आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल हो चुके हैं l आप उनका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मिल रहे 5 लाखरु पए तक का लाभ किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में ले सकते हैं l

आयुष्मान कार्ड में कितना पैसा मिलता है और कितने मेंबर पर मिलता है ?

आयुष्मान कार्ड में इलाज के लिए 5 लाख तक का लाभ आपको दिया जाता है l

काफी सारे लोगों को यह गलत फहमी है कि यह पैसा आप कैश नगदी के रूप में दिया जाता है और प्रत्येक सदस्यों को दिया जाता है तो मैं आपको इसका असली सच बता देता हूं ऐसा कुछ नहीं है l

यह पैसा  ₹5 लाख आपको इलाज करवाने के लिए दिया जाता है l यह पैसा आपको कैश नहीं दिया जाता यह सीधा ही हॉस्पिटल के द्वारा लगाए गए Bills और उसके बाद वेरीफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद बिल में दर्शी गई राशि को अस्पताल के अकाउंट में ही सीधा डाला जाता है l यानी की मरीज को कैश पैसे का लाभ नहीं दिया जाता l

काफी लोगों को यह भी गलत फहमी है कि अगर परिवार में पांच सदस्य हैं तो पांचो को पांच ₹5 लाख का इलाज सालाना दिया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह ₹5 लाख मेंबर के हिसाब से नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए दिया जाता है  l अब आपके परिवार में एक मेंबर हो या फिर 15 या उससे अधिक मेंबर आपकी समग्र आईडी में मौजूद परिवार सदस्यों की संख्या जितने भी हैं वह पूरा एक परिवार कहलायेगा और यह ₹5 लाख परिवारके लिए दिए जाएंगे ना की मेंबर के लिए दिए जाएंगे

अब चाहे तो परिवार में से किसी भी एक व्यक्ति के इलाज पर यह ₹5 लाख एक साल में खर्च कर दिए जाएं या फिर टुकड़ों में परिवार के मेंबरों का इलाज करवा दिया जाए l याद रखें कि यह पूरे परिवार के लिए ही ₹5 लाख तय किया गया है न कि अलग-अलग मेंबर पर ₹5 लाख .

आयुष्मान कार्ड क्या है इसका लाभ कैसे लें ?

सरकार द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड जिसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कर सकते हैं इसमें कुछ चुनिंदा बीमारियों के इलाज नहीं किया जा सकता इसके बारे में चर्चा करेंगे l 

अगर यदि आप मध्य वर्गी परिवार में आते हैं तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल हैं और अगर यदि आप मध्य वर्गी परिवार से नहीं आती तो ऐसे में आप आयुष्मान कार्ड के एलिजिबल नहीं है बल्किआप सिर्फ 70 साल की Age होने पर ही एलिजिबल कहलाएंगे l

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 

  • मेंबर का आधार कार्ड 
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • कोई भी सरकारी दस्तावेज जैसे कि राशन कार्ड / समग्र आईडी / मनरेगा कार्ड आदि इनमें से कोई भी एक आईडी होना अनिवार्य है

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?

सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की इस ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है नीचे लिंक दिया गया


इसके बाद की पूरी प्रक्रिया नीचे वीडियो में बताई गई है और अगर यदि आप स्वयं ही आयुष्मान कार्ड नहीं बनाना चाहते तो आप 
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको आपके नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा दस्तावेज के साथ l एलिजिबल होने की स्थिति में आपकी Ekyc कर दी जाएगी 1 घंटे से लेकर 3 दिवस के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा और आप उसे ऑनलाइन Download कर पाएंगे l आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे वीडियो में दी है . 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें 👇


दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , Instagram सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


Tags:

ayushman bharat for 70 years old,70 साल,ayushman bharat 70 years,aged 70 & above,health scheme for 70 yrs old,insurance scheme for over 70,ayushman card for 70 years old,ayushman bharat yojana 70 years,70 age ayushman card kaise banaye,free treatment to 70 plus citizens,pm modi on ayushman yojana for 70 plus,ayushman bharat yojana for 70 years old,ayushman bharat 70 years old how to apply,ayushman bharat 70+,70+ बुजुर्गों को आयुष्मान योजना,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages