Indiamart Affiliate Account Kaise Banaye - Indiamart Se Paise Kaise Kamaye
IndiaMART क्या है ?
इंडियामार्ट एक b2b प्लेटफार्म है यानी कि बिजनेस To बिजनेस प्लेटफॉर्म है l जहां पर कई सारे मैन्युफैक्चरर्स और हॉलसेलर्स लिस्टेड होते हैं l इन मैन्युफैक्चरर्स और होलसेलर से आप Bulk में सामान खरीद सकते हैं l Bulk में सामान खरीदने से आपको समान काफी सस्ता मिलता है और आप होलसेल में सामान खरीद कर उसको रिटेल में Sell करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं l
अगर यदि आप एक रिटेलर है छोटे व्यापारी है तो आप IndiaMART से सस्ते दामों में सामान खरीद के उसे अपनी दुकान से अपने काउंटर से सेल कर सकते हैं
अगर आप एक रिटेलर हैं Bulk में सामान खरीदना चाहते हैं तो IndiaMART App नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं l और सस्ते दामों में सामान खरीद सकते हैं l ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
अब अगर यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर है या फिर आप बिना कुछ पैसे इन्वेस्ट किया IndiaMART के Affiliate से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप IndiaMART में अपना Affiliate अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और आपको इंडियामार्ट में लिस्ट Items / Products को अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर करना है l
IndiaMART Affiliate अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक परक्लिक करना है और अकाउंट क्रिएट करना है l
आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके यदि कोई भी व्यक्ति कुछ खरीदारी करता है तो आपको कमीशन दिया जाता है l IndiaMART में सबसे अच्छी बात यह है कि आपके यहां Affiliate लिंक पर क्लिक करके इंडियामार्ट वेबसाइट पर Visit करने पर भी आपको ₹2 से लेकर ढाई रुपए तक का कमीशन दिया जाता हैl जो की और कोई वेबसाइट या प्लेटफार्म नहीं देता l नीचे आपको इसका वीडियो मिल जाएगा तो जाकर वीडियो भी देख सकते हैंl
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें 👇
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
Indiamart Affiliate Revenue,Indiamart Affiliate,Indiamart Affiliate program earning proof,Indiamart Affiliate program,Indiamart से पैसे कमाने का Full Process,indiamart se paise kaise kamaye,indiamart affiliate marketing,indiamart affiliate program,indiamart affiliate account kaise banaye,affiliate marketing,affiliate marketing kya hai,affiliate program,affiliate earnings,earning app without investment,how to earn money online,earn money without investment,earning
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.