गर्भावस्था 6000 रु आर्थिक सहायता मातृत्व वंदना योजना के तहत दिया जा रहा है
गर्भवती महिला योजना
अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आपको जानकर खुशी होगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व वंदना योजना निकाली हैI और इस योजना में गर्भवती महिलाओं को ₹6000 की सहायता राशि दी जाएगीI इस योजना को भारत के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी हैI अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आज ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा I इस योजना से संबंधित सारी जानकारी मैं आपको इस पोर्टल के माध्यम से दूंगा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से इस योजना का बहुत अच्छा लाभ दिया जा रहा हैI इस योजना के तहत केंद्र सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ₹6000 की सहायता प्रदान कर रही हैI जिससे कि उन महिलाओं की आर्थिक सहायता की जाएगी
- गर्भवती महिला को 6000/- रुपये आर्थिक स्थिति सुधार के रूप में दिए जाएंगे
- यह राशि सीधा महिला के खाते में पहुंचा दी जाएगी
- यह सुविधा 650 से भी ज्यादा जिलों में स्टार्ट कर दी गई है
नोट:-
इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ वही लोग पात्र होंगे जिन्होंने पहले एलएमपी मतलब (Last Menstrual Period ) से 5 महीने समय के भीतर A.W.C. आशा या फिर A.N.M. को उसकी गर्भावस्था का पंजीयन करवाया होगा I और दोनों ही इसी कार्ड में दर्ज होनी चाहिए।योजना में लागू किश्त और शर्तें :
- इस योजना में मिलने वाली ₹6000 राशि प्रेगनेंसी से लेकर बच्चे के जन्म होने तक तीन किस्तों में प्राप्त होगी I
- पहली किस्त गर्भवती महिला के पंजीयन कराने के बाद मिलेगी।
- दूसरी किस्त 6 महीने के बाद प्राप्त होगी।
- तीसरी किस्त बच्चे के जन्म होने के बाद प्राप्त होगी।
नीचे दिए गे चार्ट मे आप देख सकते हैं

योजना के लाभ के लिए कहाँ जाएँ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जा आशा से संपर्क कर सकते हैंI या तो आप अपने नजदीकी किसी एमपी ऑनलाइन केंद्र में भी जाकर इस योजना के लाभ के लिए पंजीयन करा सकते हैं
गर्भावस्था सहायता योजना पंजीकरण और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं:- http://wcd.nic.in
अगर यदि आपके पास ऐसी योजना के संबंध में कोई भी फैसला सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखना बिल्कुल भी ना भूलेअभी अपना कमेंट करें...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Subcribeकरें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.