CSC Operator id - How to create CSC id ?
दोस्तों CSC Operator id क्या होती है? इसका क्या कार्य होता है और इस CSC Operator id से हम क्या क्या कार्य कर सकते हैं और इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं आज हम इन सभी चीजों के बारे में बात करेंगे
CSC Operator id पोर्टल में क्यों दी जाती है:-
दोस्तों CSC Operator id पोर्टल में इसलिए दी जाती है ताकि आप को CSC Portal में कार्य करने के लिए आसानी हो सकेI अगर यदि आप एक ही Operator हैं और आपके पास में कार्य ज्यादा है या फिर आप अपने काम की वजह से कार्य नहीं कर पाते हैं तो आप इस को देखते हुए ऑपरेटर बना सकते हैं और उनकी CSC Operator id जनरेट कर सकते हैं जिससे कि आपका ऑपरेटर कार्य करेगा और आप दूसरा कार्य कर सकते हैंI
CSC Operator id इसमें काफी मदद मिलती है अब तो आप समझ ही गए होंगे CSC Operator id क्यों बनाई जाती हैंI
CSC Operator id पोर्टल में कौन-कौन सी सर्विस दी जाती हैं
दोस्तों जिस सर्विस में फिंगर प्रिंट प्रमाणीकरण नहीं मांगा जाता कहने का मतलब यह है कि(Without Fingerprint Authentication) वाली सभी सर्विस Operator id के मध्यम से कर सकते हैंI
और जिनमें VLE Operator फिंगरप्रिंट मांगा जाता है वह सर्विस Operator अभी Operate नहीं कर सकते I क्योंकि उसके लिए मैं VLE Operator का फिंगर प्रिंट लगना जरूरी हैI
और अभी हो सकता है इस सर्विस कोअपडेट किया जाए जिससे कि ऑपरेटर भी फिंगर लगाकर सर्विस का लाभ दे सकते हैंI
CSCPortal में आप कितने Operator बना सकते हैं
दोस्तों CSC
Portal में पहले मैक्सिमम 15 Operator बनाए जाते थे लेकिन अब इसे घटाकर संख्या
4
कर दी गई हैI आप 4 से अधिक CSC Operator id नहीं बना सकते I और जो हमेशा CSC
Operator एक्टिव रह सकते हैं उनकी संख्या 3 है I जो कि हर समय Active रह सकते हैं I
तो आपको यह ध्यान रखना है और सोच समझकर CSC Operator id बनाना है जिनसे Operator आप कार्य कर सकते हैं ऐसा नहीं होना
चाहिए कि आपने एक CSC
Operator id जनरेट कि और कुछ समय के बाद उसे Deactivated करके नया Operator जनरेट कर दिया ऐसा नहीं होना चाहिए वरना आपके CSC Portal से CSC Operator id ब्लॉक कर दी जाएगी इस चीज का विशेष ध्यान रखें I
अब हम जानते हैं कि CSC Operator id कैसे बनाते हैं
3 चरण मे आप Operator id बना सकते हैं
- सबसे पहले आपको आपके CSC Portal को Login कर लेना है जैसे आप अपने CSC Portal Dashboard में आ जाते हैं I
- आपको बाईं ओर my account में जाकर Operator ऑप्शन को क्लिक कर देना है मैंने नीचे
Screenshot में बताया है आप देख सकते हैं

3. ऑपरेटर के दस्तावेज जो मांगे जाएंगे
Aadhaar/VID Number
Operator Full Name
Date Of Birth
Gender
Email Id
Mobile Number
याद रहे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ऐसा ना हो कि आपने Email id, Mobile Number दे दिया और मोबाइल रिचार्ज न होने की वजह से OTP ना आ पाए या तो फिर Email का पासवर्ड भूल गए हैंI जिससे कि वेरीफाइड ना हो पाए याद रहे दोनों ही एक्टिव होना चाहिए
फॉर्म फिल करने के बाद आपको नीचे टर्म एंड कंडीशन बॉक्स पर टिक मार्क कर देना और Submit कर देना हैI वही दाएं और भी यही इंस्ट्रक्शन बताए गए हैं
नोट - आप ज्यादा से ज्यादा 4 Operator ही एक्टिव Activated / Deactivated कर सकते हैं और हमेशा मैक्सिमम 3 Operator ही एक्टिव रह सकते हैं
फॉर्म Submit करने के बाद ऑपरेटर की Email id में Operator id और Password पहुंचा दिया जाता है ऑपरेटर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके अपना वॉलेट Pin सेट कर सकता है I
ऑपरेटर के वॉलेट में पैसा कैसे डालें
उसके लिए आपको आपके वॉलेट में जाना है जो कि नीचे Screenshot में दिखाया गया है
Balance Transfer -
Wallet में जाकर बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) में क्लिक करना है वहां पर आप अपने ऑपरेटर के वॉलेट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे वह कार्य कर सकता है I
Revoke Balance -
अगर यदि Operator Wallet में पैसा ज्यादा पहुंच चुका है या फिर आप पैसा वापस लेना चाहते हैं तो Revoke Balance में जा कर आप पैसा रिटर्न ले सकते हैं I
Add Money -
अगर यदि आप अपने वॉलेट में पैसा ऐड करना चाहते हैं तो Add Money में जाकर के नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने वॉलेट में पैसा ले सकते हैं
Summary -
सभी लेनदेन की जानकारी के लिए आप Summary में जाकर सारे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं I
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
CSC Operator id पोर्टल में क्यों दी जाती है,CSC Operator id पोर्टल में कौन-कौन सी सर्विस दी जाती हैं,CSCPortal में कितने Operator बना सकते हैं ,CSC Operator id कैसे बनाते हैं ,CSC ऑपरेटर के दस्तावेज जो मांगे जाएंगे ,ऑपरेटर के वॉलेट में पैसा कैसे डालें , tech guru 4 you, tech guru for you, trchguru4you,csc operator id services,csc operator id registration,csc operator id login,csc login,csc operator id card download,csc operator id create,csc registration,csc vle code,
Sir MERI id Mai fund transfer ho gaya hai par mari id ka wallet mai paisa nahi aaya kyu karan ho sakta hai
जवाब देंहटाएंAccount creation failed. Operator Profile Log..... Sir mera operators id nhi ban rha h...?
जवाब देंहटाएंxAccount creation failed. Operator Profile Log... Sir mera operator I'd nhi ban pa rha h... Please help....
जवाब देंहटाएंMera v same problem
हटाएंmujha operator chai hy plz kora dijia 8240558689
जवाब देंहटाएंAccount creation faild.operator profile log
जवाब देंहटाएंI'd nahi ban pa raha hai
Plzz reply
Plzz
जवाब देंहटाएंAccount creation failed.operator profile log likh kr aa rha I'd nhi ban pa rha hai.
जवाब देंहटाएं