2022 में पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें और उसके लिए दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी ?
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस वेरीफिकेशन के लिए जाना होगा।
1. पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाएं।
2. नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- फॉर्म को अच्छी तरह भर देने के बाद Register पर क्लिक करें।
5. अब आपको दी गई Email पर एक Mail प्राप्त होगा लिंक पर क्लिक करके वेरीफाइ करें
6. अब जब आपने अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया है तो Passport Seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।
- हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें।
- अपना Email, पासवर्ड और Image में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें।
- State और Dist.
- अगर आप का पता इंडिया के बाहर का है तो YES पर क्लिक करें और पता भरें अन्यथा No पर क्लिक करें
- Emergency contact मे जिस व्यक्ति का आप नाम दे रहे हों उसका नाम और पता दोनों साथ मे ही भरें और सही नाम वा पता भरें
जैसे- नाम,पता (waseem khan , street no. 2 ,new sara ward ,jabalpur)
- अगर आप तिब्बत या बाहर के रहने वाले हो और इंडिया मे रह रहे हों तब आपके पास मे कोई भी प्रूफ होना अनिवार्य है और इस स्तिति में YES पर क्लिक करें अन्यथा NO पर क्लिक करें
- आपके पास पहले से कोई Diplomatic/ official passport पासपोर्ट है या नहीं ?
- क्या आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और पासपोर्ट नहीं बना?
- SMS अलर्ट के लिए YES या NO पर क्लिक करें अगर आप को SMS द्वारा अलर्ट किया जाना है तो
- नीचे अपना स्थान एवं फर्ड भरने की तारीख सुनिसचीत करें
- Preview में अपनी डीटेल को चेक करें और SubmitForm पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें:
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
passport seva,passport kitne me banta hai,passport banane ke liye document hindi,passport kitne din me banta hai,passport kaise banwaye 2020,mobile se passport kaise banaye,passport kaise apply karte hain,passport banane me kitna paisa lagta hai,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.