मोबाइल टावर लगवाकर लाखों कमाने का मौका जानिए कैसे - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

मोबाइल टावर लगवाकर लाखों कमाने का मौका जानिए कैसे

  •  अगर यदि आप अपने मकान ,प्लाट ,खेत में टावर लगवाना चाहते हैं तो वह कैसे लगा सकते हैं और किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है इन सभी चीज के बारे में आज हम जानेंगे 



यदि आपके आसपास मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है या तो फिर काफी सारी समस्याएं आपके क्षेत्र पर तो आप मोबाइल टावर कंपनी से संपर्क करके मोबाइल टावर के लिए अप्लाई कर सकते हैं l वहां उनकी और से टीम आएगी और उस क्षेत्र का मुआयना  करके वहां की फ्रीक्वेंसी चेक करेगी और वहां पर मोबाइल टावर के लिए अनुमति है या नहीं इस चीज के बारे में आपको बताएगी अगर यदि आप उस मोबाइल टावर के लिए अपनी कुछ हिस्सेदारी जैसे की जमीन , खेत , छत देना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका भी होगा कि आप अच्छी तरह से पैसा कमा पाएंगे बिना किसी लागत लगाए


मोबाइल टावर कैसे लगवाए हैं

 अगर यदि आपको मोबाइल टावर लगवाना है  l  तो आप Airtel , Idea , Jio या किसी भी अन्य नेटवर्क कंपनी से डायरेक्ट संपर्क नहीं कर सकते आपको इसी थर्ड पार्टी के थ्रू ही संपर्क करना पड़ेगा l आपको नेटवर्क टावर लगाने के लिए कुछ नियम व शर्तों का पालन करना पड़ेगा वह नियम शर्ते क्या है चलिए जानते हैं.


मोबाइल टावर लगवाने के नियम व शर्तें

  • अगर यदि आप अपने घर की छत पर टावर लगवाना चाहते हैं तो आपके क्षेत्र का एरिया  कम से कम 500 स्क्वायर फिट होना चाहिए


  • शहरी एरिया में अगर यदि आप अपने प्लाट पर टावर लगवाना चाहते हैं तो एरिया कम से कम 2000 स्क्वायर फिट का होना चाहिए

  • अगर गांव में टावर लगाने की सोच रहे हैं तो 2500 स्क्वेयर फिट जमीन होना अनिवार्य है
महत्वपूर्ण बातें :- 

  • जिस जगह आप टावर लगवाने का सोच रहे हैं अगर उसके 100 मीटर के नजदीक में कोई हॉस्पिटल हो तो वह टावर का एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जा सकता है

  • जिस जगह लगाने की सोच रहे हैं वहां आस-पास के लोग अगर यदि ऑब्जेक्शन उठाते हैं तो टावर लगाना संभव नहीं है

  • टावर लगाने वाली कंपनी आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं लेती बल्कि जो भी खर्चा आता है वह खुद ही करती है अगर यदि आप से कोई पैसा मांगता है तो उसे बिल्कुल भी ना दें वह फ्रॉड हो सकता है अपनी सूझबूझ से काम करें

  • अगर यदि आपके और कंपनी के बीच में सभी बातें क्लियर हो जाती हैं तब आपके और कंपनी के बीच में एक एग्रीमेंट किया जाएगा उस एग्रीमेंट में कुछ टर्म एंड कंडीशन संगी जो कि आपको माननी होंगी अगर यदि आप उनमें से किसी भी प्रकार की कंडीशन पसंद नहीं है तो आप उनसे कह सकते हैं इस एग्रीमेंट के अंदर आवर का समय और पैसों के लेनदेन इन सभी बातों का लेखा-जोखा किया जाएगा

मोबाइल टावर लगवाने के लिए दस्तावेज

टावर लगाने से पहले कंपनी आप की द्वारा दी गई जगह की जांच पड़ताल अच्छी तरह से करती हैं उसके बाद मैं आपसे डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकती है जो कि आपको देना अनिवार्य होगा वह कौन कौन से डाक्यूमेंट्स हो सकते हैं चली जानते हैं

  • सबसे पहले आपके द्वारा दी गई जगह का स्ट्रक्चर को अच्छी तरह से देखा जाएगा कि वहां पर टावर लगाने योग्य वह जगह सही है या नहीं
जैसे -  बिल्डिंग कहीं कमजोर तो नहीं या फिर ईद में इसी प्रकार का कोई जोखिम तो नहीं या आपके द्वारा दी गई जगह पर इसी प्रकार का भविष्य में कोई दिक्कत तो नहीं


  • इसके बाद जगह या बिल्डिंग क मालिक के NOC की जरूरत पड़ेगी मतलब ( नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ) की जरूरत पड़ेगी जो कि इस बात की गवाही देगा कि मालिक को टावर लगाने में किसी भी प्रकार का कोई भी ऑब्जेक्शन  नहीं है

  • इसके बाद आपको मुंशी पार्टी NOC की जरूरत पड़ेगी

  • आपके और कंपनी के बीच में एग्रीमेंट साइन होगा

मोबाइल टावर लगाने के लिए अप्लाई कैसे करें


आपको बता दें कि Indus Tower भारत की जानी-मानी कंपनी में से एक है जो कि मोबाइल टावर लगवाने का कार्य करती है और इसका हेड ऑफिस गुडगांव में है 
दूसरी बड़ी कंपनी Bharti Infratel Ltd. है इसकी शुरुआत सुनील भारती मित्तल ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर 1976 में की थी यह कंपनी नाम से ज्यादा एयरटेल और बीटेल के नाम से ज्यादा जानी जाती है और तीसरी कंपनी की बात करें तो तीसरी कंपनी का नाम ATC Tower अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन है यह भी एक रियल कंपनी है  आप चाहें तो इस कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:

मोबाइल टावर लगवा कर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?

यह तो आपके एरिया और जगह पर निर्भर करता है कि आप को कितनी रकम दी जा सकती है लेकिन फिर भी आप बता दूं आपको 10,000 से लेकर ₹40000 तक इसका रेंट मिल सकता है और अगर यदि आप की जगह किसी  बड़े शहर में है और वहां की जरूरत के अनुसार टावर की जरूरत है तो हो सकता है कि आपको एक लाख सबसे ज्यादा की भी रकम दी जाए


उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.



    mobile tower lagane wali company contact number,airtel tower apply online,airtel ka tower lagwane ke liye contact number,jio tower

    tower lagwane ke liye online form,indus tower installation apply online,jio tawar online apply,idea tower lagwana hai contact number,mobile tower kaise lagwaye,mobile tower lagwana hai,mobile tower lagwana,mobile tower kaise lagwaye,mobile tower kaise lagwaye in hindi,jio mobile tower kaise lagwaye,मोबाइल टावर कैसे लगाएं,mobile tower kaise lagaye,4g tower kaise lagwaye,mobile tower lagwane ke liye kya kare,ghar par mobile tower kaise lagwaye,jio ka mobile tower kaise lagwaye,mobile tower lagwana hai,ghar me mobile tower kaise lagwaye,network tower kaise lagwaye,mobile tower installation kerala,5g mobile tower installation

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages