how to link pan card with aadhaar ll पेन कार्ड को आधार के साथ कैसे लिंक करते हैं ll
पैन कार्ड को आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आप उसे कैसे लिंक कर सकते हैं और किन-किन दस्तावेज की जरूरत होती है क्या-क्या सावधानियां बरतनी होगी इन सभी के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?
दरअसल, इससे पैन कार्ड के दुरुपयोग और संभावित टैक्स जालसाजी को रोकने में मदद मिलेगी. इसलिए मोदी सरकार चाहती है कि सभी लोग ऐसा जरूर कर ले. ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2020 से आपका पैन ऑपरेटिव नहीं माना जाएगा. आप इनकम टैक्स (Income Tax), निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर सकेंगे.
लिंक करने के पीछे का मकसद क्या है?
जरा सर बहुत से लोगों के यह से अधिक पैन कार्ड जनरेट हुए थे और ऐसे में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सरकार को इसलिए आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है इससे होगा यह के एक पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होगा अगर यदि कोई भी व्यक्ति दूसरा पैन कार्ड की अप्लाई करता है तो वहां पर डाटा सो जाएगा कि इस आधार कार्ड से इस व्यक्ति का यह पैन कार्ड पहले से ही बना है जिसके कारण वह दूसरा पैन कार्ड जनरेट नहीं कर सकता
अधिक फायदा क्या होगा?
गर यदि आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर दिया जाता है तो आप जो भी अकाउंट अपने आधार कार्ड के माध्यम से खुलवा देते हैं तो उसमें आप अपना पैन कार्ड नियमित रूप से ₹50000 से अधिक का भी लेनदेन कर सकते हैं
कैसे लिंक करें आधार को पैन के साथ?
अगर यदि आप इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते हैं तो संभावना यह है कि आपका पैन आधार से लिंक होगा और अगर यदि आप नकम टैक्स आइटीआर फाइल नहीं करती और आधार कार्ड से आपका पैन कार्ड लिंक नहीं है तब आप बड़ी ही आसानी से उसे अपने पैन कार्ड के साथ आधार को लिंक कर सकते हैं कैसे चलिए जानते हैं
1.सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर चले जाना है मैं डायरेक्ट ही उसका लिंक नीचे दे देता हूं
https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html
2.
UIDPAN<स्पेस><12 अंक का आधार नंबर><स्पेस><10 अंक का पैन नंबर> मसलन अगर आपका आधार नंबर 123488884444 है और पैन नंबर ABAPA8250Q तो आपको SMS में यह लिखना होगा: UIDPAN 123488884444 ABAPA8250Q
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.