MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी ll Employment Card Registration M.P. - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 मार्च 2021

MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी ll Employment Card Registration M.P.

 

MP रोजगार पंजीयन 2021





Employment Card क्या होता है और  हमें इसकी जरूरत क्यों होती है इन सभी चीजों के बारे में हम इसे विस्तार से समझेंगे

दोस्तों यहां Employment Card मतलब रोजगार कार्ड  आप समझ गए होंगे कि यहां पर रोजगार से रिलेटेड कोई कार्ड बनाया जाता है तो आपने बिल्कुल सही समझा यह कार्ड आपका रोजगार कार्ड लाता है जिसमें आपकी सारी इनफार्मेशन फीट होती हैं जो कि आप रजिस्ट्रेशन करके उसमें अपनी सारी जानकारियां देते हैं जैसे -आपका नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जन्म स्थान, क्वालिफिकेशन ,लाइसेंस और आपने जितने भी डिग्रियां हासिल की है आपने जितने भी सर्टिफिकेट हासिल किए हैं और भी अधिक जानकारियां जो आपने उसमें भरी है वह सभी की सभी जानकारियां इस Employment Card  में मौजूद होती है इसे ही हम एंप्लॉयमेंट कार्ड कहते हैं 


एंप्लॉयमेंट कार्ड (Employment Card )की व्यथा में कब और कहां होती है ?

अगर यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और आप कोई भी सरकारी वैकेंसी (नौकरी )के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो यह ऑनलाइन फॉर्म आपको व्यापम पोर्टल के माध्यम से ही भरे जाते हैं lअब आप अगर यदि व्यापम पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भरते हैं तो आप यहां पर एंप्लॉयमेंट कैर्ड (Employment Card ) नंबर की जरूरत पड़ेगी (जो कि एंप्लॉयमेंट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर होता है) यही एंप्लॉयमेंट कार्ड का नंबर यहां पर मांगा जाता है तब जाकर के आप व्यापम से फॉर्म सबमिट कर पाते हैं जिससे कि आप सरकारी वैकेंसी में पार्टिसिपेट कर पाते हैं lऔर इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की कोई भी नौकरी चाहिए हो तो आपको वहां पर एंप्लॉयमेंट कार्ड देना आवश्यक होता है l जिससे कि कंपनी आपके बारे में उस कार्ड के माध्यम से ही आपके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेती है.

रजिस्ट्रेशन के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ?

आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, इसके अलावा आपके एजुकेशन से रिलेटेड जितने भी डाक्यूमेंट्स है आप यहां पर उसकी जानकारी दे सकते हैं और साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी और जितने भी सर्टिफिकेट हैं  उसकी भी जानकारी आप यहां पर दे सकते हैं और आप चाहे तो Resume में भी अपलोड कर सकते हैं


एंप्लॉयमेंट कार्ड कैसे बनाते हैं?


सबसे पहले आप लोगों को इस वेबसाइट पर आ जाना है आप लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं


1)   Register Now पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है 

आप लोग डायरेक्ट ही लॉगिन हो जाएंगे अगर आप लॉग इन करना चाहते हैं दोबारा से तो आप लॉगइन भी कर सकते हैं

2)  रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप लोग इन पर क्लिक करें




  • Personal Details पर क्लिक करके आपको आपकी सारी जानकारियां जो वहां पर पूछी जा रही हैं वह दे देना है




3)  ठीक इसी तरह से एक-एक करके बॉक्स के अंदर दिखाई गई सभी जानकारियां जो कि आपके पास में मौजूद       हैं उन्हें आपको भर देना है

     




4) सभी जानकारियां भरने के बाद आप लेफ्ट में ऊपर Home पर क्लिक करेंगे जिससे कि आप अपने डैशबोर्ड पर आ जाएंगे 









 डैशबोर्ड में आप राइट साइड में देख पा रहे होंगे आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्टर ईमेल आईडी, और नाम दिखाई दे रहा होगा l ठीक उसके नीचे आपको प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाई दे रहा होगा जहां से आप अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं l ठीक उसके नीचे प्रिंट प्रोफाइल पर जा करके आप अपनी प्रोफाइल प्रिंट दे सकते हैं और ठीक उसके नीचे थर्ड ऑप्शन पर अपडेट प्रोफाइल लिखा आ रहा है जहां पर आप क्लिक करके आप कुछ भी अपडेट करना चाहते हैं या सुधार करना चाहते हैं वह कर सकते हैं.


प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसे कि आप जहां भी लगाना चाहे इसे लगा सकते हैं



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻


उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

    employment card mp online,job card search mp by name,job card mp download,employment exchange card mp,employment card online registration mp,employment card renewal mp,employment registration form mp,job card in mp,job card mp list,job card mp list 2020,employment registration in mp,job card mp online,job card print mp,job card portal mp,ap employment card,ap employment card download,ap employment card apply online,job card mp registration,ts employment card download,ts employment card,ts employment card online,ts employment card.gov.in,job card search mp,job card status mp,employment registration mp,employment registration online mp,unemployment card mp,employment card ap,employment card download,employment card online download,एंप्लॉयमेंट कार्ड कैसे बनाते हैं, एंप्लॉयमेंट कार्ड कैसे प्रिंट करते हैं, एंप्लॉयमेंट कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं, मध्यप्रदेश में एंप्लॉयमेंट कार्ड कैसे बनाएं,



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages