aadhaar processing time how many days ll पैन कार्ड बनने में इतना टाइम क्यों लगता है - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 29 मार्च 2021

aadhaar processing time how many days ll पैन कार्ड बनने में इतना टाइम क्यों लगता है

 आधार कार्ड बनने में लगने वाला समय कम से कम कितना होता है






दोस्तों आप लोगों ने आधार सेंटर में जाकर न्यू आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था l और आप लोगों का आधार कार्ड अभी तक बनकर नहीं आए हैं और आप लोगों के मन में यह भी शंका होगी कि आधार कार्ड नहीं रिजेक्ट ना हो जाए l और अगर बन कर आएगा भी तो कितने दिन में आएगा इन सभी समस्याओं का समाधान आपको आज मिलने वाला है.

 दोस्तों  जिस दिन आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है उस दिन से 24 घंटे से लेकर 3 दिवस के अंदर कम से कम समय लगता है अधिकतम समय 15 से 25 दिन तक का हो सकता है उसके अंदर पैन कार्ड की क्या स्थिति है वह आ ही जाती है कि आपका पैन कार्ड निरस्त हुआ है या फिर सत्यापित हुआ है.

आखिर पैन कार्ड बनने में इतना टाइम क्यों लगता है?

दोस्तों आप लोगों के दिमाग में भी काफी सारे सवाल आ रहे होंगे कि आपने तो आधार कार्ड सेंटर में सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई भी करा दिए उसके बावजूद भी आप का आधार कार्ड काफी समय से जनरेट नहीं हुआ या तो फिर तुरंत जनरेट क्यों नहीं होता

तो उसके बारे में मैं आपको बता दूं कि अगर यदि आप कभी भी आधार सेंटर में जा कर के अपना आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाते हैं तो वह सिर्फ एक डाटा के तौर पर  होता है l आधार सेंटर में बैठा हुआऑपरेटर जो कि आपका आधार कार्ड बना रहा होता है वह आपकी सारी इनफार्मेशन कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कर देता हैl और उसके साथ सत्यापन करने के लिए कोई भी डाक्यूमेंट्स आप  से लिया जाता है उसे अटैच कर देता है l

अब यह तो हो गया ऑपरेटर का कार्य इसके बाद आता है सुपरवाइजर का कार्य . सुपरवाइजर कौन होता है सुपरवाइजर ऑपरेटर को चलाने वाला एक व्यक्ति होता है जो कि उस ऑपरेटर को वहां पर तैनात किए होता है उसी सुपरवाइजर के अंदर में ऑपरेटर कार्य करता है अब आधार मशीन में जितने भी कार्य  किए हैं सुपरवाइजर उसे चेक करके फिंगरप्रिंट लगाकर अपना डाटा को फॉरवर्ड करता है आगे के लिए अब फॉरवर्ड हो जाने के बाद ऊपर की टीम  आधार के डाटा को चेक करती है अगर वह सही पाए जाते हैं तो उसे सत्यापित करती है यानी कि अप्रूवल दे देती हैऔर जिनमें कोई कमी पाई जाती है तो उसे निरस्त कर दिया जाता है आधार कार्ड निरस्त क्यों होते हैं इसके लिए मैं आपको नीचे बता देता हूं l  इसलिए यह तीन प्रोसेस के वक्त थोड़ा सा समय लग जाता है जिसके चलते आपका आधार कार्ड काफी लेट बनता है.

आधार कार्ड निरस्त क्यों होते हैं ?

आधार कार्ड को निरस्त किए जाने के कई कारण हो सकते हैं 

1) सबसे पहला कारण तो यही है किआपने जो भी इंफॉर्मेशन दी है डाक्यूमेंट्स में वह नाम स्पेलिंग          मौजूद नहीं होता जिसके कारण आधार कार्ड निरस्त कर दिया जाता है


2) दूसरा कारण यह भी हो सकता है आपने से डाक्यूमेंट्स दिया हूं डाक्यूमेंट्स  धुंधले हैं या पुराने हो        जिसके कारण वह ओरिजिनल सत्यापित नहीं किए जा सकते 


3)  तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि आपके फिंगरप्रिंट या आंखों का स्कैनिंग नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आधार कार्ड निरस्त किया जा सकता है 


4) चौथा आपका आधार कार्ड निरस्त किया जा सकता है आपने जो इंफॉर्मेशन दी थी उसके तहत            आप ने जो डाक्यूमेंट्स दिए हैं  वह बिल्कुल डिफरेंस है चाहे वह नाम ,पता,  फादर नेम , डेट ऑफ       बर्थ , स्टेट  हो आदि 


क्या करें जिससे आधार कार्ड जल्दी बने :- 

 अगर यदि आप लोग चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड जल्दी बन जाए और वह बिल्कुल भी रिजेक्ट ना हो उसके लिए आप यह काम करें 

        आप अपना कोई ऐसा डाक्यूमेंट्स लेकर के जाए जिसमें आपका फोटो स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा हो आपका नाम आपके पिताजी का नाम आपकी जन्म तिथि और आपका पता उसमें स्पष्ट रूप से डाला हो और वह सही हो अगर कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट पास में मौजूद है तो यकीनन आपका आधार कार्ड बिल्कुल भी निरस्त नहीं हो सकता lअब इन डाक्यूमेंट्स में से आपको यह डॉक्यूमेंट लेकर के जाना है मैं नीचे की लिस्ट दे देता हूं.


A) डाक्यूमेंट्स की लिस्ट   

B) आधार बनाने या सुधार करने के लिए फॉर्म (फार्म का प्रति भी दिया गया है क्या आप देखकर          भर सकते हैं )

                                                                     (A)



(B)


 
इन्हें भी पढ़ें : 





उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.








    pan card,pan card apply online,apply pan card online,how to get pan card in just 1 hour,पैन कार्ड अप्लाई करना सीखे,pan card kaise banaye,pan card kaise apply kare online,how to apply pan card online in hindi 2021,pan card documents hindi,pan card in 1 hour,pan card in 15 minutes,pan card application kaise bhare,2021 me pan card kaise banaye,apply for pan card in hindi 2021,pan card ki jankari,pan card jaldi kaise banaye,pan card 2021,digital samadhan



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Do not enter any spam link in the comment box.

    Post Bottom Ad

    Pages