HomeCscNews(CSC) सीएससी पोर्टल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं जानिए हिंदी में पूरी विधि ll आयुष्मान भारत ll how to registration aayushman card golden card ll Golden card registration process
(CSC) सीएससी पोर्टल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं जानिए हिंदी में पूरी विधि ll आयुष्मान भारत ll how to registration aayushman card golden card ll Golden card registration process
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के बारे में जिसे कि हम गोल्डन कार्ड के नाम से भी जानते हैं l चलिए जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड क्या है l इसकी जरूरत कहां होती है इसे बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है l इसमें हमें कितना पैसा लाभ के रूप में मिलता हैlऔर जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड में नाम शो नहीं कर रहा है वह क्यों नहीं कर रहा है उसके लिए क्या करना होगा l और इसे कैसे बनाया जाता है चलिए शुरू करते हैं
आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।
कितना पैसा मिलता है इलाज के लिए:-
प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।
चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
अस्पताल में रहने का ख़र्चा
अस्पताल में खाने का ख़र्चा
उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानेकि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी।
आप जानते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं
सबसे पहले आपको आपका CSC Portal (सीएससी पोर्टल) लॉगइन कर लेना है। सर्च बार में आपको आयुष्मान(Ayushman Bharat) टाइप करना है जिससे कि आपको आयुष्मान भारत योजना की स्कीम दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है 👇 नीचे बताया गया है
अब आपको (Search Beneficiary) पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको (Search parameter) पर क्लिक करना है । अब आप जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनाना चाह रहे हैं और जिस किसी डॉक्यूमेंट के माध्यम से बनाना चाह रहे हैं वह डाक्यूमेंट्स का चयन कीजिए । 👇 नीचे दिखाया गया है
आपने जो डाक्यूमेंट्स सिलेक्ट किया है उसका नंबर डालकर सर्च पर क्लिक कीजिए । 👇 नीचे दिखाया गया है
अब आपको परिवारों के सदस्यों की सूची दिखाई दे रही होगी ।आप जस्टिस से आप जिस किसी का आयुष्मान कार्ड बनाना चाह रहे हैं उसके नाम के आगे Collect KYC पर क्लिक करें । 👇 नीचे दिखाया गया है
अब आप सदस्य का मोबाइल नंबर डालकर Selekt Type में आप किस प्रकार का चयन कीजिए । अगर समग्र आईडी में एक नाम शो कर रहा है Self कीजिए, अगर समग्र आईडी में परिवार में सभी का नाम शो कर रहा है तब Family पर क्लिक कीजिए और Next पर क्लिक करिए । 👇 नीचे दिखाया गया है
अब आपको आपका डिवाइस मशीन सिलेक्ट करना है आप जिसकी मदद से कार्य करना चाहते हैं ।फिंगरप्रिंट (Fingerprint) या (iris) स्कैनर आंखों का स्कैन मशीन चयन करने के बाद आपको नीचे 12 अंकों का आधार नंबर डाल देना है जिसका आप केवाईसी KYC कर रहे हैं Capture Biometric पर क्लिक करिए। 👇 नीचे दिखाया गया है
अब आपके सामने उस शख्स की सारी इनफार्मेशन और उसके आधार की पिक्चर शो करेगी आपको यहां पूछी गई जानकारी भर देनी है पर देनी है । जैसा कि उसका मादर, फादर, पति जो भी आप यहां शो करना चाहते हैं आधार कार्ड अनुसार सिलेक्ट कर लीजिए । उसका पता, डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड, डालकर Next पर क्लिक कीजिए । 👇 नीचे दिखाया गया है
आपने जिस आईडी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं । आईडी सर्टिफिकेट सिलेक्ट कीजिए उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए और उस डाक्यूमेंट्स को अटैच कर दीजिए । उसके बाद SUBMIT पर क्लिक कीजिए ।और अब अप्रूवल के लिए यह डाटा भेज दिया गया है । अब जैसे ही यह अप्रूव किया जाएगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं । 👇 नीचे दिखाया गया है
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
वस्तुएँ जिन्हें आप यहाँ से अच्छे दाम में खरीद सकते हैं
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें ➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4youऔर DigitalSamadhanको भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
ayushman card registration online,ayushman card registration check,ayushman
card registration csc,ayushman card registration kaise kare,ayushman card
registration link,ayushman card registration 2021,ayushman card registration
last date,ayushman card registration number,ayushman card registration form,ayushman
card register,application for ayushman card,ayushman bharat card registration,ayushman
bharat golden card registration,ayushman bharat yojana card registration,ayushman
bharat card new registration,ayushman bharat yojana golden card registration,registration
for ayushman card,ayushman e card registration,ayushman golden card
registration,ayushman golden card online registration,ayushman card registered
hospital,ayushman health card registration,ayushman card hospital online
registration,ayushman card id registration,uti ayushman card id registration,ayushman
card new registration,ayushman card mp registration,pradhan mantri ayushman
card registration,ma ayushman card,ayushman card registration new,new
registration in ayushman bharat,ayushman health card online registration,ayushman
bharat golden card online registration,ayushman bharat card gujarat online
registration,ayushman bharat yojana golden card online registration,online
apply ayushman card,online registration for ayushman card,ayushman card
registration process,pm ayushman card registration,ayushman card i am eligible,ayushman
card application,ayushman card new apply,ayushman card online registration,ayushman
card uti registration,ayushman card yojana registration,ayushman card age limit,ayushman
card activation,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.